scorecardresearch
 

Indian Railway: फोन में सेव करें रेलवे का ये नंबर, ट्रेन में बीमार होने पर मिलेगी मदद

Railway Helpline Number: ट्रेन से सफर के दौरान अगर किसी की तबीयत खराब हो जाए तो आप हेल्पलाइन नंबर पर कॉल कर सकते हैं. रेलवे की तरफ से जल्द से जल्द आपको मदद मुहैया कराई जाएगी.

Advertisement
X
Indian Railways Helpline Number (Photo-pinterest)
Indian Railways Helpline Number (Photo-pinterest)

Indian Railway:अगर आप ट्रेन से सफर करते हैं तो ये आपके काम की खबर है. कई बार ऐसा होता है कि ट्रेन में सफर के दौरान आपकी या किसी यात्री की तबीयत खराब हो जाती है. ऐसे में आपको समझ नहीं आता कि क्या करना चाहिए. तो आज हम आपको इस आर्टिकल के जरिए एक ऐसे नंबर के बारे में बताएंगे जिससे इमरजेंसी में कुछ समय में आपको मदद मिल जाएगी.

अपने फोन में सेव कर ले ये नंबर
अगर चलती ट्रेन में अगर आपकी तबीयत खराब हो जाए तो परेशान होने की जरूरत नहीं है. आप 139 नंबर पर कॉल करके तत्काल सहायता ले सकते हैं.  

कई तरह की सुविधा देता है रेलवे
ट्रेन में कई बार ये देखने को मिलता है कि किसी यात्री की तबीयत खराब होने के बाद सही समय पर इलाज न मिलने के कारण उसकी मौत तक हो जाती है. रेलवे की तरफ से यात्रियों की मदद के लिए कई सुविधाएं दी जाती हैं, जिससे सफर के दौरान किसी तरह की असुविधा न हो. लेकिन कई बार ऐसा होता है कि ट्रेन रेलवे स्टेशन से काफी दूर होती है. ऐसी स्थिति में ट्रेन में ही आपकी मदद की जा सकती है.

टीटीई की भी ले सकते हैं मदद
139 पर कॉल करने के अलावा आप टीटीई को ढूंढकर भी अपनी या किसी यात्री की तबीयत खराब की सूचना दे सकते हैं. टीटीई के पास कई लोगों के नंबर होते हैं, इमरजेंसी में वे तत्काल मदद मुहैया करा सकते हैं.

Advertisement

एक्स पर भी मांग सकते हैं मदद
अगर आपको एक्स (ट्विटर) चलाना आता है तो आप Indian Railway, Railway या IRCTC को टैग करके अपने PNR की जानकारी देकर मदद मांग सकते हैं

क्या ट्रेन में दवाई मिल सकती है?
हां, अगर किसी यात्री की ट्रेन में तबीयत खराब हो जाती है तो आप 139 पर कॉल करके दवा भी मंगा सकते हैं. यहां आपको 58 से ज्यादा तरह की दवाइयां मिल जाएंगी. इसके अलावा रेलयात्री डॉट इन ऐप पर जाकर मदद मांग सकते हैं.

---- समाप्त ----
Indian Railway: फोन में सेव कर लें ये नंबर, ट्रेन में बीमार होने पर एक कॉल पर मिलेगी मदद
Live TV

Advertisement
Advertisement