scorecardresearch
 

'50 फीसदी रिजर्वेशन की दीवार हम तोड़ेंगे', संसद में राहुल गांधी का बड़ा बयान

राहुल गांधी ने सामाजिक, राजनीतिक और आर्थिक समानता के मुद्दे को उठाते हुए कहा, "देश में न तो राजनीतिक समानता बची है, न सामाजिक, और न ही आर्थिक समानता." उन्होंने वादा किया कि अगर कांग्रेस सत्ता में आती है, तो जातिगत जनगणना की जाएगी. उन्होंने कहा, "हम यह साबित करेंगे कि देश में किस-किस का अंगूठा काटा गया है.

Advertisement
X
नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने सदन में की आरक्षण और जाति जनगणना पर बात
नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने सदन में की आरक्षण और जाति जनगणना पर बात

भारत के संविधान को अपनाए जाने की 75वीं वर्षगांठ पर लोकसभा में चल रही चर्चा के दौरान कांग्रेस के नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने सावरकर के विचारों का हवाला दिया. राहुल गांधी ने सावरकर के हवाले से संविधान पर बोलते हुए कहा कि भारतीय संविधान में भारतीयता की कोई झलक नहीं है. आगे अपने संबोधन में राहुल गांधी ने आरक्षण के मुद्दे को प्रमुखता से उठाया और जाति जनगणना कराने का वादा करने के साथ, यह भी कहा कि 50% आरक्षण की दीवार को हम हटाकर मानेंगे.

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने केंद्र सरकार पर तीखा हमला करते हुए देश के युवाओं की समस्याओं को लेकर गंभीर सवाल उठाए. उन्होंने महाभारत के एकलव्य का उदाहरण देते हुए कहा, "जैसे गुरु द्रोणाचार्य ने एकलव्य का अंगूठा काटा था, वैसे ही आज सरकार युवाओं के भविष्य और उनकी उम्मीदों को खत्म कर रही है."

पेपर लीक, बेरोजगारी का मुद्दा उठाया
राहुल गांधी ने पेपर लीक, बेरोजगारी, और अग्निवीर योजना को लेकर केंद्र सरकार की नीतियों की आलोचना की. उन्होंने कहा, "जब आप पेपर लीक कराते हैं और युवाओं को रोजगार के अवसरों से वंचित करते हैं, तो यह उसी प्रकार का हमला है जैसे एकलव्य पर किया गया था."

उन्होंने अग्निवीर योजना को युवाओं के भविष्य के लिए नुकसानदायक बताया और कहा कि यह नीति नौजवानों के सपनों को तोड़ने का काम कर रही है. राहुल गांधी ने आगे कहा, "संविधान में कहीं नहीं लिखा कि देश में युवाओं के पेपर लीक होंगे, उनके अवसर छीने जाएंगे, और मोनोपॉली को बढ़ावा दिया जाएगा."

Advertisement

जातिगत जनगणना और आरक्षण पर राहुल का वादा
राहुल गांधी ने सामाजिक, राजनीतिक और आर्थिक समानता के मुद्दे को उठाते हुए कहा, "देश में न तो राजनीतिक समानता बची है, न सामाजिक, और न ही आर्थिक समानता." उन्होंने वादा किया कि अगर कांग्रेस सत्ता में आती है, तो जातिगत जनगणना की जाएगी. उन्होंने कहा, "हम यह साबित करेंगे कि देश में किस-किस का अंगूठा काटा गया है.

हम 50% आरक्षण की दीवार को हम हटाकर मानेंगे. आपको जो कहना है, कह लीजिए." राहुल गांधी ने किसानों पर हुए लाठीचार्ज और प्रदर्शनकारियों पर आंसू गैस का इस्तेमाल करने को लेकर भी सरकार की आलोचना की. उन्होंने कहा, "आज आपने किसानों पर आंसू गैस चलाई. यह सरकार हर वर्ग की उम्मीदों पर कुठाराघात कर रही है."

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement