प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार को तेलंगाना आए और केसीआर सरकार को निशाने पर लिया. पीएम ने कहा, तेलंगाना में भ्रष्टाचार का खुला खेल चल रहा है. ये किसानों के कर्ज माफ की बात करते थे, लेकिन ये वादा भी पूरा नहीं किया और लोगों के साथ विश्वासघात किया है. यहां की सरकार ने सिर्फ झूठे वादे और झूठी घोषणाएं की हैं. यहां के लोग तेलंगाना की सरकार से नाराज है.
मोदी ने कहा, तेलंगाना में केसीआर सरकार ने सिर्फ 4 काम किए हैं. पहला- पीएम मोदी और बीजेपी सरकार को गाली देना. दूसरा- एक परिवार को सत्ता का केंद्र बनाया और खुद को तेलंगाना का मालिक बनाने का काम किया. तीसरा- तेलंगाना के आर्थिक विकास को चौपट कर दिया है. तेलंगाना को भ्रष्टाचार में डुबा दिया.. तेलंगाना में ऐसी कोई परियोजना नहीं है जो पर भ्रष्टाचार के आरोप ना हो.
'केसीआर के खेल के तार दिल्ली तक फैले'
पीएम ने कहा, केसीआर सरकार सबसे भ्रष्ट सरकार है. इनके खेल के तार अब तो दिल्ली तक फैल गए हैं. पहले विकास के लिए दो राज्यों में समझौता होने की खबरें आती थीं. अब पहली बार ऐसा हो रहा है कि दो राज्यों की सरकारों पर भ्रष्टाचार के लिए समझौता हो रहा है.
'जनता को गुमराह करने के हथकंडे अपना रहे'
मोदी ने कहा, अलग तेलंगाना राज्य बनाने के लिए यहां की जनता ने इतना संघर्ष और बलिदान दिया, उस जनता को ऐसे दिन देखने की नौबत आई है. यहां सत्ता में जो परिवार बैठा है, जो करोड़ों के घोटाले में लिप्त है. जिस पर जांच एजेंसियों का शिकंजा कस रहा है. वो परिवार अब तेलंगाना की जनता को गुमराह करने के लिए नए-नए हथकंडे अपना रहा है. आपको इन हथकंडों और चालबाजियों से सावधान रहना है. मैं जब भी तेलंगाना आता हूं- आपकी एक और छटपटाहट देखने को मिलती है.
'9 साल में रक्षा निर्यात में रिकॉर्ड काम'
मोदी ने कहा, तेलंगाना में 50 से अधिक परियोजनाएं शुरू की गई हैं. भारत रक्षा निर्यात में रिकॉर्ड बना रहा है. 9 साल पहले भारत का रक्षा निर्यात 1000 करोड़ रुपये से कम था और आज यह 16,000 करोड़ रुपये को पार कर गया है.
पीएम ने भद्रकाली मंदिर में पूजा-अर्चना की
इससे पहले पीएम ने सबसे पहले प्रसिद्ध भद्रकाली मंदिर में पूजा-अर्चना की. उसके बाद आश्रम में गायों को चारा खिलाया. पीएम ने करीब 6,100 करोड़ रुपये की कई विकास परियोजनाओं का लोकार्पण और आधारशिला रखी है. उसके बाद कार्यक्रम को भी संबोधित किया.
पीएम ने कहा, आज का नया भारत, युवा भारत है, ऊर्जा से भरा हुआ है. 21वीं सदी के इस तीसरे दशक में हमारे पास ये गोल्डन पीरियड आया है. हमें इस गोल्डन पीरियड के हर सेकेंड का पूरा इस्तेमाल करना है. देश का कोई भी कोना, तेज विकास की किसी भी संभावना से पीछे नहीं रहना चाहिए. आज जब पूरी दुनिया भारत में इंवेस्टमेंट के लिए आगे आ रही है. विकसित भारत को लेकर इतना उत्साह है, तब तेलंगाना के सामने अवसर ही अवसर हैं.
भारत के विकास में तेलंगाना की बड़ी भूमिका
उन्होंने कहा, तेलुगू लोगों के सामर्थ्य ने हमेशा भारत के सामर्थ्य को बढ़ाया है. आज जब भारत दुनिया की 5वीं सबसे बड़ी आर्थिक शक्ति बना है, तो उसमें भी तेलंगाना के लोगों की बड़ी भूमिका है. हाल ही में तेलंगाना ने अपनी स्थापना के 9 वर्ष पूरे किए हैं. तेलंगाना राज्य भले ही नया हो लेकिन भारत के इतिहास में यहां का योगदान, यहां के लोगों का योगदान हमेशा बहुत बड़ा रहा है.
इंफ्रास्ट्रक्चर में कई गुना तेजी से काम
पीएम ने कहा, आज हर प्रकार के इंफ्रास्ट्रक्चर के लिए पहले से कई गुना तेजी से काम हो रहा है. आज पूरे देश में हाइवे, एक्सप्रेस-वे, इकोनॉमिक कॉरिडोर, इंडस्ट्रियल कॉरिडोर का जाल बिछ रहा है. जब पूरी दुनिया भारत में निवेश करना चाह रही है, जब विकसित भारत के सपने को साकार करने के लिए जबरदस्त उत्साह है, तो तेलंगाना को विकास और समृद्धि के लिए कई अवसर मिले हैं.
तेलंगाना को 6100 करोड़ की सौगात
शनिवार सुबह पीएम मोदी विशेष विमान से हैदराबाद पहुंचे. वहां केंद्रीय पर्यटन मंत्री और नवनियुक्त तेलंगाना भाजपा अध्यक्ष जी किशन रेड्डी और अन्य नेताओं ने स्वागत किया. बाद में हेलिकॉप्टर से वारंगल आए. इससे पहले पीएम मोदी ने ट्वीट किया, वारंगल में एक कार्यक्रम में शामिल होंगे, जहां हम 6100 करोड़ रुपये से अधिक के विकास कार्यों का उद्घाटन या शिलान्यास करेंगे. ये कार्य राजमार्गों से लेकर रेलवे तक विभिन्न क्षेत्रों को कवर करते हैं. वे तेलंगाना के लोगों को लाभान्वित करेंगे.
वहीं, सत्तारूढ़ बीआरएस के कार्यकारी अध्यक्ष केटी रामा राव ने कहा है कि उनकी पार्टी 8 जुलाई को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दौरे का बहिष्कार करेगी. केंद्र की एनडीए सरकार पिछले 9 वर्षों से तेलंगाना विरोधी रही है.