scorecardresearch
 

मोदी बोले- कांग्रेस कन्फ्यूज पार्टी, इसका राज्यसभा-लोकसभा धड़ा अलग-अलग चलता है

प्रधानमंत्री मोदी ने कांग्रेस पर टिप्पणी करते हुए कहा कि इस पार्टी का ये हाल हो गया है कि पार्टी का राज्यसभा का तबका एकतरफ चलता है और पार्टी का लोकसभा का तबका एकतरफ चलता है. यह ऐसी डिवाइडेट पार्टी, ऐसी कन्फ्यूज पार्टी न खुद का भला कर सकती है और न देश की समस्याओं के समाधान को लेकर कुछ सोच सकती है.

Advertisement
X
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कांग्रेस को कन्फ्यूज पार्टी करार दिया (फाइल-पीटीआई)
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कांग्रेस को कन्फ्यूज पार्टी करार दिया (फाइल-पीटीआई)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • 'राज्यसभा-लोकसभा दोनों में कांग्रेस का अलग-अलग धड़ा'
  • ये हो-हल्ला एक सोची समझी रणनीति के तहतः पीएम मोदी
  • अधीर रंजन समेत कई अन्य कांग्रेसी सांसदों ने किया हंगामा

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज जब बुधवार को लोकसभा में राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव की चर्चा के दौरान भाषण दे रहे थे तो कांग्रेस की ओर से उनके संबोधन के दौरान कई बार व्यवधान पैदा किया गया. टोका-टोकी से नाराज पीएम मोदी ने कहा कि कांग्रेस एक कन्फ्यूज पार्टी है. इसका राज्यसभा और लोकसभा दोनों में अलग-अलग धड़ा चलता है.

पीएम मोदी ने राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा के दौरान कहा कि इस कोरोना काल में तीन कृषि कानून भी लाए गए. ये कृषि सुधार का सिलसिला बहुत ही आवश्यक है, महत्वपूर्ण है और वर्षों से हमारा कृषि क्षेत्र जो दबाव महसूस कर रहा है. उसके लिए हमने प्रयास किया है. यहां पर जो चर्चा हुई विशेषकर कांग्रेस के साथियों ने जो चर्चा की, उसमें उसके कलर पर बहुत चर्चा हुई. अच्छा होता अगर उसके कंटेंट पर चर्चा करते.  

कांग्रेस की मांग- काले कानून वापस लो

प्रधानमंत्री मोदी के भाषण के दौरान कांग्रेस सांसदों की ओर से कई बार व्यवधान पैदा किया गया. पीएम के कांग्रेस पर निशाना साधने के साथ ही कांग्रेस सांसद अधीर रंजन चौधरी समेत कई अन्य कांग्रेसी सांसदों ने हंगामा किया. उन्होंने सरकार के खिलाफ नारेबाजी शुरू कर दी. साथ ही मांग करने लगे कि काले कानून वापस लो.

Advertisement

किसान आंदोलन और कृषि कानूनों का जिक्र करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि अगर कानून में कोई बदलाव करना होगा तो करेंगे. कानूनों के हर पहलूओं पर चर्चा की गई थी. उन्होंने कहा कि ये हो-हल्ला एक सोची समझी रणनीति के तहत है. जो हो-हल्ला बाहर चल रहा है वही अंदर चल रहा है. उन्होंने कहा कि सच को रोकने के लिए ये लोग हो-हल्ला कर रहे हैं. इन्हें झूठ-अफवाह का पर्दाफाश होने का डर है. लेकिन इससे ये लोग किसी का विश्वास नहीं जीत पाएंगे.

अधीर रंजन जी अब ज्यादा हो रहाः पीएम मोदी

संबोधन के बीच विपक्षी की तरफ से लगातार हो रही टोकाटोकी से खफा प्रधानमंत्री ने कहा कि अधीर रंजन जी अब ज्यादा हो रहा है. मैं आपका सम्मान करने वाला इंसान हूं. जितना रजिस्टर होना था उतना हो गया. और बंगाल में टीएमसी से ज्यादा पब्लिसिटी आपको मिल जाएगी. 

उन्होंने कहा कि नया कानून किसी के लिए बंधन नहीं है. जहां विकल्प है वहां विरोध की जरूरत नहीं. आंदोलनजीवी जो हुआ नहीं है उसका भी भय पैदा कर रहे हैं. पीएम मोदी के भाषण के दौरान कांग्रेस पर हो रहे लगातार हमलों से अधीर रंजन चौधरी की अगुवाई में कई सांसद सदन से वॉकआउट कर गए.

Advertisement

प्रधानमंत्री मोदी ने कांग्रेस पर व्यंग्य करते कहा कि हम ये मानते थे कि हिंदुस्तान की बहुत पुरानी पार्टी कांग्रेस जिसने करीब-करीब 6 दशक तक एकचक्रीय शासन किया. इस पार्टी का ये हाल हो गया है कि पार्टी का राज्यसभा का तबका एकतरफा चलता है और पार्टी का लोकसभा का तबका एकतरफ चलता है. यह ऐसी डिवाइडेट पार्टी, ऐसी कन्फ्यूज पार्टी न खुद का भला कर सकती है और न देश की समस्याओं के समाधान को लेकर कुछ सोच सकती है.

उन्होंने कहा कि कांग्रेस राज्यसभा में भी है. पार्टी के वरिष्ठ नेता राज्यसभा में बैठे हुए हैं. लेकिन वो बहुत ही आनंद और उमंग के साथ चर्चा करते हैं और यही कांग्रेस पार्टी का दूसरा तबका है. 

 

Advertisement
Advertisement