scorecardresearch
 

भगवत गीता का किंडल वर्जन लॉन्च, PM मोदी बोले- युवा जरूर पढ़ें, चुनौतियों से लड़ने की मिलेगी सीख

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज स्वामी चिद्भवानंद की भगवत गीता का किंडल वर्जन लॉन्च किया. कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि भगवत गीता हमें विचार करने के लिए प्रेरणा देती है.

Advertisement
X
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Photo: PIB)
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Photo: PIB)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • PM मोदी ने लॉन्च किया गीता का किंडल वर्जन
  • पीएम मोदी की अपील- युवा जरूर पढ़ें गीता

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज स्वामी चिद्भवानंद की भगवत गीता का किंडल वर्जन लॉन्च किया. कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि भगवत गीता हमें विचार करने के लिए प्रेरणा देती है, हमें कुछ नया करने की प्रेरणा देती है.

पीएम मोदी ने कहा कि भगवत गीता उन विचारों का संयुक्त रूप है, जो आपको विषाद से लेकर विजय तक ले जाता है. महात्मा गांधी हो या फिर लोकमान्य तिलक, हर कोई गीता से प्रभावित रहा है. अपने संबोधन में पीएम मोदी ने कहा कि गीता आपको ताकत देती है, ताकि आप किसी भी मुश्किल को पार कर जाएं. कोरोना काल में भी गीता की प्रेरणा ने लोगों को इस महामारी से लड़ने की शक्ति दी.

पीएम मोदी ने कहा कि बीते वर्ष एक आर्टिकल में कोरोना काल को गीता से जोड़कर देखा गया, जिसमें डॉक्टरों को अर्जुन बताया गया और अस्पतालों को युद्धस्थली के रूप में दर्शाया गया.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि आज देश के लोगों ने तय किया है कि भारत को आत्मनिर्भर बनाना है. आत्मनिर्भर भारत दुनिया के लिए भलाई लेकर आएगा. कोरोना काल में भारत ने दुनिया की मदद की और अभी भी वैक्सीन दुनिया के कई देशों को दी जा रही है.

Advertisement

पीएम मोदी ने अपने संबोधन में कहा कि आज की युवा पीढ़ी को गीता जरूर पढ़नी चाहिए, जो आज भी जिंदगी में आपको मुश्किलों से जूझने की सीख देगी. पीएम मोदी ने कहा कि स्वामी विवेकानंद के वाक्य भी लोगों को उसी तरह प्रभावित करते हैं. 

बता दें कि तमिलनाडु के श्री रामकृष्ण तपोवनम आश्रम के फाउंडर स्वामी चिद्भवानंद के श्रद्धालुओं की संख्या काफी है. उनकी अभी तक 186 से अधिक किताबें अलग-अलग फॉर्म में छप चुकी हैं. 

 

Advertisement
Advertisement