scorecardresearch
 

PM मोदी की साधना का दूसरा दिन, कन्याकुमारी में की सूर्य की पूजा, विवेकानंद की प्रतिमा पर अर्पित किए पुष्प

कन्याकुमारी के विवेकानंद रॉक मेमोरियल पर पीएम मोदी की साधना का आज दूसरा दिन है जो दोपहर करीब डेढ़ बजे पूरा हो गया. इससे पहले पीएम ने शनिवार की सुबह की शुरुआत सूर्य पूजा के साथ की. इसके बाद पीएम मोदी ने स्वामी विवेकानंद की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित किए और हाथों में जप माला लेकर मंदिक का परिक्रमा किया. पीएम मोदी इसके बाद तमिल कवि को श्रद्धांजलि देने जाएंगे.

Advertisement
X
कन्याकुमारी में पीएम मोदी के साधना का आज दूसरा दिन
कन्याकुमारी में पीएम मोदी के साधना का आज दूसरा दिन

कन्याकुमारी के विवेकानंद रॉक मेमोरियल पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की साधना का आज दूसरा दिन है. इसको लेकर अधिकारियों ने बताया कि पीएम मोदी ने शनिवार को  सूर्योदय के दौरान 'सूर्य अर्घ्य' देने के बाद अपने ध्यान के दूसरे और अंतिम दिन की शुरुआत की. पीएम ने दोपहर 1.30 बजे अपना ध्यान समाप्त किया.

modi

पीएम मोदी ने शनिवार को सुबह की शुरुआत 'सूर्य को अर्घ्य' देने से किया जो आध्यात्मिक अभ्यास से जुड़ा एक अनुष्ठान है जिसमें भगवान सूर्य के रूप में प्रकट सर्वशक्तिमान को नमस्कार करना भी शामिल है. एक अधिकारी ने बताया कि पीएम ने एक पारंपरिक छोटे से बर्तन में समुद्र का पानी अर्घ्य के रूप में भरा और जप माला का उपयोग करके प्रार्थना की.

modi

इस दौरान पीएम मोदी ने भगवा वस्त्र पहने हुए थे और उन्होंने स्वामी विवेकानन्द की प्रतिमा पर पुष्पांजलि भी अर्पित की थी. उन्होंने अपने हाथों में 'जप माला' लेकर मंडपम के चारों तरफ परिक्रमा भी की.

modi

बता दें कि कन्याकुमारी अपने सूर्योदय और सूर्यास्त के लिए प्रसिद्ध है और यह रॉक मेमोरियल तटरेखा के पास एक छोटे से टापू पर बनाया गया है.

modi

विवेकानंद रॉक मेमोरियल में पीएम मोदी ने 30 मई की शाम को ध्यान शुरू किया और शनिवार की दोपहर को यह पूरा होगा. पीएम मोदी आखिरी चरण के लिए चुनाव के लिए प्रचार अभियान खत्म होने के बाद तमिलनाडु के कन्याकुमारी पहुंचे थे.

Advertisement

modi

गुरुवार को कन्याकुमारी पहुंचने के बाद पीएम मोदी ने सबसे पहले उस मंदिर में पूजा-अर्चना की थी जो देवी कन्याकुमारी को समर्पित है. इस मंदिर को भगवती अम्मन मंदिर भी कहा जाता है. 

modi

बता दें कि 131 साल पहले जब स्वामी विवेकानंद 1892 में कन्याकुमारी आए थे, तब उन्होंने भी समुद्र की शिला पर ध्यान लगाने से पहले इसी मंदिर में भक्तिपाठ किया था और आज प्रधानमंत्री मोदी ने भी अपना ध्यान इसी मंदिर में दर्शन के साथ शुरू किया है.
 

---- समाप्त ----
इनपुट - अक्षिता
Live TV

Advertisement
Advertisement