प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रूस के दो दिनों के दौरे के बाद ऑस्ट्रिया पहुंच गए हैं. पीएम मोदी की ऑस्ट्रिया की एक दिन की यह यात्रा काफी व्यस्त रहने वाली है. वह इस दौरान ऑस्ट्रिया के राष्ट्रपति एलेक्जेंडर वान डेर बेलेन से मुलाकात करेंगे. वह भारत और ऑस्ट्रिया के बिजनेस लीडर्स को संबोधित भी करेंगे.
ऑस्ट्रिया पहुंचने पर पीएम मोदी का रेड कार्पेट स्वागत किया गया. यह बीते 40 सालों में किसी भारतीय प्रधानमंत्री का ऑस्ट्रिया का पहला दौरा है. ऑस्ट्रिया के विदेश मंत्री एलेक्जेंडर ने विएना एयरपोर्ट पर उनका स्वागत किया. ऑस्ट्रिया के चांसलर कार्ल नेहमर के साथ पीएम मोदी का प्राइवेट डिनर भी चर्चा में रहा.
Happy to meet you in Vienna, Chancellor @karlnehammer. The India-Austria friendship is strong and it will get even stronger in the times to come. https://t.co/Sr1FSjVnk3
— Narendra Modi (@narendramodi) July 9, 2024
इस दौरान चांसलर कार्ल नेहमर ने पीएम मोदी के साथ सेल्फी भी ली. उन्होंने पीएम मोदी के साथ सेल्फी पोस्ट करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, वियना में आपका स्वागत है. ऑस्ट्रिया में आपका स्वागत करना खुशी और सम्मान की बात है. ऑस्ट्रिया और भारत मित्र और साझेदार हैं. मैं आपकी यात्रा के दौरान हमारी राजनीतिक और आर्थिक चर्चाओं की प्रतीक्षा कर रहा हूं!'
ऑस्ट्रिया में वंदे मातरम की धूम
प्रधानमंत्री मोदी ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें उन्होंने कहा है कि ऑस्ट्रिया अपने वाइब्रेंट म्यूजिकल कल्चर के लिए जाना जाता है. मुझे इसकी एक झलक देखने को मिली. वंदे मातरम की धुन पर ये प्रस्तुति बेहतरीन रही.
Austria is known for its vibrant musical culture. I got a glimpse of it thanks to this amazing rendition of Vande Mataram! pic.twitter.com/XMjmQhA06R
— Narendra Modi (@narendramodi) July 10, 2024
ऑस्ट्रिया के राष्ट्रपति से PM मोदी की होगी मुलाकात
पीएम मोदी ऑस्ट्रिया के अपने दौरे के दौरान राष्ट्रपति एलेक्जेंडर वान डेर बेलेन से मुलाकात करेंगे. साथ ही वह भारत और ऑस्ट्रिया के बिजनेस लीडर्स को भी संबोधित करेंगे.
PM मोदी के ऑस्ट्रिया दौरे का शेड्यूल
1. दोपहर 1:30 बजे से 1:40 बजे तक- संघीय चांसलरी में औपचारिक स्वागत
2. दोपहर 1:40 बजे से 1:45 बजे तक - अतिथि पुस्तिका पर हस्ताक्षर
3. दोपहर 1:45 बजे से 2:30 बजे तक- प्रतिनिधिमंडल स्तर की वार्ता
4. दोपहर 2:30 बजे से 2:50 बजे तक - प्रेस वक्तव्य
5. दोपहर 3 बजे से 3:45 बजे तक - ऑस्ट्रिया और भारत के टॉप CEOs के साथ मीटिंग
6. शाम 4 बजे से 5:20 बजे तक - संघीय चांसलर के लंच का आयोजन
7. शाम 5:30 बजे से 6 बजे तक - ऑस्ट्रिया के राष्ट्रपति एलेक्जेंडर वान डेर बेलेन से मुलाकात
8. शाम 7:10 बजे से रात 8:00 तक - ऑस्ट्रियाई हस्तियों के साथ बैठकें
9. रात 8:30 बजे- प्रेस कॉन्फ्रेंस
10. रात 10:30 बजे से 11:15 बजे तक - सामुदायिक कार्यक्रम
11. रात 11:45 बजे - दिल्ली के लिए रवाना होंगे
(पूरा शेड्यूल भारतीय समय के अनुसार)
कैसे रहे हैं दोनों देशों के संबंध?
पीएम मोदी ऐसे समय पर वियना पहुंचे हैं, जब भारत और ऑस्ट्रिया दोनों राष्ट्र अपने राजनयिक संबंधों की 75वीं वर्षगांठ मना रहे हैं. पीएम मोदी का ये ऑस्ट्रिया दौरा कई मायनों में महत्वपूर्ण है. कोई भारतीय प्रधानमंत्री 41 साल बाद ऑस्ट्रिया जा रहा है. 1983 में तत्कालीन प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी ऑस्ट्रिया गई थीं और ऑस्ट्रिया का ये उनका दूसरा दौरा था. इंदिरा गांधी इससे पहले 1971 में भी ऑस्ट्रिया गई थीं. उनसे पहले देश के पहले पीएम जवाहरलाल नेहरू ने 1955 में ऑस्ट्रिया की पहली यात्रा की थी.
भारत के पीएम के अलावा 1999 में तत्कालीन राष्ट्रपति केआर नारायणन, 2011 में तत्कालीन राष्ट्रपति प्रतिभा देवीसिंह पाटिल ने ऑस्ट्रिया की यात्रा की थी. भारत और ऑस्ट्रिया के बीच कल्चरल एक्सचेंज 16वीं शताब्दी से है. राजनीतिक यात्राओं से भी पहले भी भारत और ऑस्ट्रिया के अच्छे संबंध रहे हैं. साल 1921 और 1926 में ही रवींद्रनाथ टेगौर ने वहां की यात्रा की थी. इसके अलावा करीब 31 हजार भारतीय वहां रह रहे हैं, जिसमें ज्यादा लोग पंजाब और केरल से हैं. ये लोग यहां हेल्थ सेक्टर समेत कई जगह काम कर रहे हैं.