scorecardresearch
 

ना खाना, ना पानी...काशी एक्सप्रेस के एसी कोच में भीड़भाड़ का वीडियो वायरल, रेलवे ने दिया जवाब

काशी एक्सप्रेस के एसी कोच में भीड़ और असुविधा से परेशान एक यात्री का ट्वीट वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो में यूजर ने ट्रेन के एसी कोच में बिना टिकट सफर करने वाले लोगों पर कार्यवाही करने की मांग की है, जिस पर रेलवे की प्रतिक्रिया सामने आई है.

Advertisement
X
Indian Railways
Indian Railways

एक्स यूजर ने काशी एक्सप्रेस के एसी कोच में यात्रियों की भीड़ का वीडियो शेयर किया है, जिस पर रेलवे की प्रतिक्रिया सामने आई है. दरअसल, काशी एक्सप्रेस के एसी कोच में बिना टिकट सफर करने वाले यात्रियों की भीड़ उमड़ पड़ी, जिसके बाद रेलवे ने कड़ी प्रतिक्रिया व्यक्त की है.

हाल ही में ट्रेन में सफर करने वाले लोगों ने सोशल मीडिया पर ट्रेनों की भयावह स्थिति पर एक वीडियो बनाकर अपलोड किया, जिसमें रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव को भी टैग किया गया था. वीडियो में ये साफतौर पर देखा जा सकता है कि बिना टिकट सफर कर रहे लोगों ने सीटों पर कब्जा कर लिया, जिसकी वजह से कंफर्म टिकट वाले यात्रियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा.

यूजर ने शेयर किया वीडियो
ट्रेन में भीड़भाड़ होना एक आम बात है, लेकिन एसी कोच में ऐसी घटना होना गलत है. इसी तरह की एक घटना में एक्स पर शेयर की गई एक पोस्ट में कथित तौर पर ट्रेन के दूसरे कोच की भीड़भाड़ वाली तस्वीर दिखाई गई थी, जिस पर अब भारतीय रेलवे ने प्रतिक्रिया दी है. 

 भारतीय रेलवे ने एक्स पर एक वायरल ट्वीट का जवाब दिया है, जिसमें एक व्यक्ति ने 2nd AC के भीड़भाड़ वाले कोच का वीडियो पोस्ट करते हुए कहा कि रेलवे में भीड़ अब भारतीय ट्रेनों के सबसे प्रीमियम कोच तक पहुंच गई है. उसने लिखा है कि रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव जी कृपया एसी के 2 टियर की स्थिति देखिए. ना खाना है, ना पानी है. वॉशरूम आने जाने का रास्ता ब्लॉक है. दरवाजे खुले हैं और वहां छोटे-छोटे बच्चे बैठे हुए हैं. इसलिए एसी भी काम नहीं कर रहा. कृपया कार्रवाई करें. एक्स पर पोस्ट में उसने यह भी बताया कि अब सिर्फ फर्स्ट AC ही खराब होने के लिए बचा है. 

रेलवे ने दी प्रतिक्रिया
हालांकि, भारतीय रेलवे ने भ्रामक पोस्ट को खारिज करने के लिए एक्स का सहारा लिया और कोच का एक ताजा वीडियो जारी कर स्पष्ट किया कि कोच में कोई भीड़भाड़ नहीं है.

Advertisement
Live TV

— Ministry of Railways (@RailMinIndia) April 20, 2024

यह भी लिखा कि भारतीय रेलवे की छवि खराब ना करें और भ्रामक वीडियो साझा करने से बचें. 

Advertisement
Advertisement