
गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर पद्म पुरस्कारों की घोषणा कर दी गई. इस बार 119 हस्तियों को पद्म पुरस्कारों से सम्मानित किया जाएगा. इस बार 10 हस्तियों को पद्म भूषण से नवाजा जाएगा. जिनमें असम के पूर्व मुख्यमंत्री तरुण गोगोई (मरणोपरांत), लोकसभा की पूर्व अध्यक्ष सुमित्रा महाजन, पूर्व केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान (मरणोपरांत), प्रधानमंत्री के प्रधान सचिव रहे नृपेंद्र मिश्र के नाम शामिल हैं.
देखें: आजतक LIVE TV
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने राम विलास पासवान और मृदुला सिन्हा को पद्म भूषण सम्मान से सम्मानित किए जाने पर खुशी जाहिर की है. वहीं बीजेपी नेता सुशील कुमार मोदी ने कहा कि अंबेडकर के बाद दलित समाज से आने वाले सबसे बड़े नेता स्वर्गीय राम विलास पासवान को पद्मभूषण से सम्मानित कर पीएम मोदी ने संपूर्ण दलित समाज को सम्मानित किया है.

पद्म सम्मान सर्वोच्च नागरिक सम्मानों में शामिल हैं. इन्हें तीन श्रेणियों में दिया जाता है. ये हैं पद्म विभूषण, पद्म भूषण और पद्म श्री. यह सम्मान कला, समाज सेवा, सार्वजनिक जीवन, विज्ञान, व्यापार, मेडिसिन, साहित्य, शिक्षा, खेल, सिविल सेवा आदि क्षेत्रों में विशेष कार्य के लिए दिया जाता है. हर साल गणतंत्र दिवस के अवसर पर इन सम्मान पाने वालों के नाम की घोषणा की जाती है.