भारतीय हॉकी टीम ने ओलंपिक में इतिहास रच दिया है. टीम ने ब्रॉन्ज मेडल मैच में स्पेन को 2-1 से हराकर लगातार दूसरे ओलंपिक में पदक जीता है. यह भारत के लिए एक बड़ी उपलब्धि है. स्पेन से हुई जीत के बाद राजकुमार पाल के गांव में खुशी का माहौल है. जीत को लेकर उनके बड़े भाई ने कहा कि, उम्मीदें बाकी थी और इसी उम्मीद के सहारे और बेहतर प्रदर्शन से हम लोग मैच जीते.
राजकुमार पाल के गांव में खुशी का माहौल
उधर, पेरिस ओलंपिक में कांस्य पदक के लिए स्पेन से हुई जीत के बाद राजकुमार पाल के गांव में खुशी का माहौल है. जीत को लेकर उनके बड़े भाई ने कहा कि, उम्मीदें बाकी थी और इसी उम्मीद के सहारे और बेहतर प्रदर्शन से हम लोग मैच जीते. उनके गांव वालों ने जीत के लिए टीम को बधाई दी. राजकुमार पाल ने जीत के बाद बड़े भाई से वीडियो कॉल के जरिए बात की. इस दौरान बड़े भाई ने उन्हें बधाई दी है.
राजकुमार पाल के भाई ने दी बधाई
कोच इंद्रदेव और पूजा ने अपने स्टेडियम के दोनों खिलाड़ी ललित उपाध्याय और राजकुमार पाल सहित टीम इंडिया को बधाई दी है. राजकुमार पाल के मेघबरन सिंह स्टेडियम की महिला कोच पूजा सिंह, राजकुमार पाल के कोच इंद्रदेव, स्टेडियम संचालक और निदेशक अनिकेत, प्रबंधक और पूर्व सांसद राधे मोहन सिंह और जोखन पाल ने आजतक से बातचीत की.
पिता को याद कर हुए भावुक
राजकुमार पाल के भाई जोखन पाल स्वर्गीय पिता को याद कर भावुक हो गए. उन्होंने कहा कि, राजकुमार हम लोगों को खिड़की से खेलते देखता था और खिड़की से देखते-देखते आज कहां पहुंच गया. बड़े भाई और स्टेडियम संचालक अनिकेत ने बताया कि राजकुमार पाल डिप्टी एसपी हो जाएंगे.
वहीं,इस जीत को लेकर खिलाड़ी मनप्रीत सिंह और मनदीप सिंह के घर खुशी का माहौल बना हुआ है. मीडिया से बात करते हुए मनदीप के पिता ने बताया कि जर्मनी से मिली हार के बाद थोड़ी निराशा जरूर हुई थी, लेकिन आज स्पेन के खिलाफ मैच में जीत हासिल करके हॉकी टीम ने भारत की झोली में ब्रॉन्ज मेडल डाल दिया.
मैच के दौरान कर रही थीं अरदासः मनरप्रीत-मनदीप की मां
मनप्रीत और मनदीप की मां ने कहा कि मैच के दौरान टीम को और उन्हें इस मैच में जीत हासिल करके ब्रॉन्ज मेडल हासिल करने का पूरा भरोसा था. उन्होंने कहा कि मैच के दौरान हुए अपने सतगुरु के आगे अरदास कर रहे थे कि आज खेले जाने वाले मैच में वही टीम की लाज रखेंगे. उन्होंने कहा इस जीत के साथ हॉकी टीम ने भारत का नाम रोशन किया है. वहीं परिवार के सदस्य ने कहा कि आज के मैच में भारतीय टीम की जीत हासिल करने पर उन्हें काफी खुशी हुई है. उन्होंने कहा कि वह इतने खुश है कि उनसे शब्दों में खुशी जाहिर नहीं की जा रही. उन्होंने कहा कि टीम ने काफी अच्छा प्रदर्शन किया.