scorecardresearch
 

छत्तीसगढ़: सुकमा में नक्सलियों ने सुरक्षाबलों को बनाया निशाना, IED विस्फोट में ASP शहीद और कई जवान घायल

नक्सलियों द्वारा लगाए गए एक प्रेशर इम्प्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस (IED) विस्फोट में एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी शहीद हो गए और अन्य कर्मी घायल हो गए. ये घटना उस वक्त हुई, जब ASP और अन्य पुलिसकर्मी कोंटा-एर्राबोर रोड पर डोंड्रा गांव के पास पैदल गश्त कर रहे थे. उसी दौरान IED विस्फोट हो गया.

Advertisement
X
IED ब्लास्ट. (सांकेतिक फोटो. फोटो सोर्स@Meta AI)
IED ब्लास्ट. (सांकेतिक फोटो. फोटो सोर्स@Meta AI)

छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले में सोमवार को नक्सलियों द्वारा लगाए गए एक प्रेशर इम्प्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस (IED) विस्फोट में एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी शहीद हो गए और कई अन्य कर्मी घायल हो गए. पुलिस ने इस दुखद घटना की पुष्टि की है.

Advertisement

पुलिस के अनुसार, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (ASP-कोंटा डिवीजन) आकाश राव गिरेपुंजे और अन्य पुलिसकर्मी कोंटा-एर्राबोर रोड पर डोंड्रा गांव के पास पैदल गश्त पर थे, जब ये विस्फोट हुआ. पुलिस ने अपनी इस गश्त को नक्सलियों द्वारा मंगलवार को बुलाए गए बंद के मद्देनजर शुरू किया था.

IED विस्फोट में ASP आकाश राव गिरेपुंजे समेत कई पुलिस अधिकारी और कर्मी घायल हो गए. सभी घायलों को तुरंत कोंटा अस्पताल ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान ASP ने दम तोड़ दिया.

Live TV

Advertisement
Advertisement