छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले में सोमवार को नक्सलियों द्वारा लगाए गए एक प्रेशर इम्प्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस (IED) विस्फोट में एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी शहीद हो गए और कई अन्य कर्मी घायल हो गए. पुलिस ने इस दुखद घटना की पुष्टि की है.
पुलिस के अनुसार, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (ASP-कोंटा डिवीजन) आकाश राव गिरेपुंजे और अन्य पुलिसकर्मी कोंटा-एर्राबोर रोड पर डोंड्रा गांव के पास पैदल गश्त पर थे, जब ये विस्फोट हुआ. पुलिस ने अपनी इस गश्त को नक्सलियों द्वारा मंगलवार को बुलाए गए बंद के मद्देनजर शुरू किया था.
IED विस्फोट में ASP आकाश राव गिरेपुंजे समेत कई पुलिस अधिकारी और कर्मी घायल हो गए. सभी घायलों को तुरंत कोंटा अस्पताल ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान ASP ने दम तोड़ दिया.