scorecardresearch
 
Advertisement

Mulayam Singh Yadav death: सैफई पहुंचा मुलायम सिंह का पार्थिव शरीर, CM योगी ने दी श्रद्धांजलि

aajtak.in | नई दिल्ली | 10 अक्टूबर 2022, 7:12 PM IST

Mulayam Singh Yadav death: सपा सरंक्षक और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव का सोमवार को निधन हो गया. वे 82 साल के थे. उन्होंने आज सुबह 8:15 बजे अंतिम सांस ली. मुलायम सिंह यादव को यूरिन संक्रमण, ब्लड प्रेशर की समस्या और सांस लेने में तकलीफ के चलते कुछ दिन पहले मेदांता अस्पताल में भर्ती कराया गया था. उनकी तबीयत लगातार नाजुक बनी हुई थी.

CM योगी ने सैफई में नेताजी को श्रद्धांजलि दी CM योगी ने सैफई में नेताजी को श्रद्धांजलि दी

सपा सरंक्षक और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव का सोमवार को निधन हो गया. वे 82 साल के थे. उन्होंने आज सुबह 8:15 बजे अंतिम सांस ली. मुलायम सिंह यादव को यूरिन संक्रमण, ब्लड प्रेशर की समस्या और सांस लेने में तकलीफ के चलते कुछ दिन पहले मेदांता अस्पताल में भर्ती कराया गया था. मुलायम सिंह यादव के पार्थिव शरीर को अस्पताल से सैफई ले जाया जा रहा है. कल दोपहर 3 बजे सैफई में उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा. 

7:05 PM (3 वर्ष पहले)

बुधवार को सैफई जाएंगे नीतीश

Posted by :- sudhanshu maheshwari

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार कल मुलायम सिंह यादव के अंतिम संस्कार में शामिल नहीं हो पाएंगे. कल वे नागालैंड जाने वाले हैं जहां पर उनका कोई कार्यक्रम होना है. वे अब बुधवार को सैफई जा सकते हैं.

6:29 PM (3 वर्ष पहले)

सैफई में उमड़ा जनसैलाब

Posted by :- sudhanshu maheshwari

सैफई में मुलायम सिंह यादव को श्रद्धांजलि देने के लिए जनसैलाब उमड़ गया है. उनके अंतिम दर्शन के लिए बड़ी संख्या में लोग आए हैं. जो तस्वीरें सामने आई हैं, उनमें लोगों का बड़ा हुजूम देखने को मिल रहा है. हर कोई अपने नेता को आखिरी बार देखना चाहता है.

6:04 PM (3 वर्ष पहले)

सीएम योगी ने मुलायम को दी श्रद्धांजलि

Posted by :- sudhanshu maheshwari

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सैफई में मुलायम सिंह यादव को श्रद्धांजलि दी है. नेता जी के पार्थिव शरीर के सैफई आने से पहले ही सीएम मौके पर पहुंच गए थे. अब उन्होंने मुलायम सिंह यादव को अपनी श्रद्धांजलि अर्पित की है. जो तस्वीर सामने आई है, उसमें अखिलेश यादव और दूसरे नेता भी साथ खड़े हैं.

5:27 PM (3 वर्ष पहले)

सैफई पहुंचा मुलायम सिंह का पार्थिव शरीर

Posted by :- sudhanshu maheshwari

मुलायम सिंह यादव का पार्थिव शरीर सैफई पहुंच गया है. उनके अंतिम दर्शन के लिए मौके पर जनसैलाब देखने को मिल रहा है. हर कोई नेताजी को अपनी श्रद्धांजलि अर्पित करना चाहता है.

Mulayam Singh Yadav Property: कितनी संपत्ति के मालिक थे मुलायम सिंह यादव? केवल ये एक कार उनके नाम

Advertisement
4:10 PM (3 वर्ष पहले)

सैफई जाएंगे सीएम नीतीश कुमार

Posted by :- sudhanshu maheshwari

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार कल सैफई आने वाले हैं. वे भी कल मुलायम सिंह यादव के अंतिम संस्कार में शामिल होंगे. कई दूसरे बड़े नेता भी कल मुलायम को श्रद्धांजलि अर्पित करने सैफई आएंगे.

3:35 PM (3 वर्ष पहले)

कुछ देर में सैफई पहुंच रहे सीएम योगी

Posted by :- sudhanshu maheshwari

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और भूपेंद्र चौधरी कुछ देर में सैफई पहुंचने वाले हैं. जिस एंबुलेंस में मुलायम सिंह यादव का पार्थिव शरीर लाया जा रहा है, उसे खुद सीएम रिसीव करेंगे. बताया जा रहा है कि 3.45 तक वे सैफई पहुंच जाएंगे.

मुलायम सिंह यादव: मिट्टी में उपजा समाजवाद जिसने 'परिंदों' पर चलवाईं गोलियां और कुनबे तक सिमट गया

2:49 PM (3 वर्ष पहले)

सैफई में तैयारियां शुरू

Posted by :- Prabhanjan Bhaduria

मुलायम सिंह यादव के अंतिम संस्कार के लिए सैफई में तैयारियां शुरू हो गई हैं. प्रशासन तैयारियों में लगा है तो वही मुलायम सिंह के आवास के आसपास सुरक्षा का घेरा बढ़ा दिया गया है. मुलायम सिंह के आवास पर समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता और उनके समर्थक पहुंच रहे हैं, अखिलेश यादव के पार्थिव शरीर के साथ शाम 4:30 बजे तक पहुंचने की उम्मीद है. 

2:01 PM (3 वर्ष पहले)

मुनव्वर राणा ने मुलायम सिंह के साथ मुलाकात की यादें साझा की

Posted by :- Prabhanjan Bhaduria
1:56 PM (3 वर्ष पहले)

लखनऊ में सपा कार्यालय में पार्टी का ध्वज झुकाया गया

Posted by :- Prabhanjan Bhaduria
Advertisement
1:48 PM (3 वर्ष पहले)

राहुल गांधी ने भारत जोड़ो यात्रा रोककर दी श्रद्धांजलि

Posted by :- Prabhanjan Bhaduria
1:40 PM (3 वर्ष पहले)

यमुना एक्सप्रेस वे पर जुटे कार्यकर्ता

Posted by :- Prabhanjan Bhaduria

नेताजी के आखिरी दर्शन के लिए यमुना एक्सप्रेस वे जीरो पॉइंट पर सपा कार्यकर्ताओं की भीड़ जुटी है. इतना ही नहीं कार्यकर्ता जगह जगह पर मुलायम सिंह यादव को श्रद्धांजलि देने के लिए जुटे हैं. 

 

1:27 PM (3 वर्ष पहले)

सैफई पहुंची पुलिस प्रशासन की टीमें

Posted by :- Prabhanjan Bhaduria

जिलाधिकारी अवनीश राय ने कहा कि हमें सूचना मिली है कि नेता जी का अंतिम संस्कार सैफई में किया जाएगा. प्राथमिक व्यवस्था कि लिए पुलिस और प्रशासन की टीम यहां मौजूद हैं, प्राथमिक जानकारी के मुताबिक हमें अंतिम संस्कार का समय कल दोपहर का दिया गया है. 

1:12 PM (3 वर्ष पहले)

बिहार में एक दिन का राजकीय शोक

Posted by :- Prabhanjan Bhaduria

उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव के निधन पर बिहार सरकार ने एकदिन का राजकीय शोक घोषित किया. 

1:02 PM (3 वर्ष पहले)

शरद यादव बोले- निशब्द हूं

Posted by :- Prabhanjan Bhaduria

 वरिष्ठ नेता शरद यादव ने ट्वीट कर मुलायम सिंह यादव के निधन पर दुख जताया है. 

Advertisement
12:52 PM (3 वर्ष पहले)

शिवपाल बोले- इस सत्य को स्वीकार पाना कठिन

Posted by :- Prabhanjan Bhaduria
12:51 PM (3 वर्ष पहले)

सीएम योगी भी जाएंगे सैफई

Posted by :- Prabhanjan Bhaduria

सीएम योगी भी मुलायम सिंह यादव के अंतिम दर्शन के लिए कल सैफई जाएंगे. सीएम योगी ने कहा कि मुलायम सिंह यादव जी के निधन पर आज पूरा देश शोकाकुल है. मैं इस अवसर पर प्रदेश शासन की तरफ से और प्रदेश वासियों की ओर से मुलायम सिंह यादव जी को विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं. शोक से घिरे हुए परिजनों और समर्थकों के लिए भी अपनी संवेदना व्यक्त करता हूं. मुलायम सिंह यादव जी एक संघर्षशील नेता थे. समाजवादी पार्टी विचारधारा से जुड़े एक महत्वपूर्ण स्तंभ थे. संघर्षों से तपे और बढ़े थे और प्रदेश की राजनीति में पांच दशक से केंद्र बिंदु रहे. देश और प्रदेश की राजनीति में महत्वपूर्ण भूमिका का निर्वहन लंबे समय तक किया. 

12:41 PM (3 वर्ष पहले)

अखिलेश बोले- सबके नेता जी नहीं रहे

Posted by :- Prabhanjan Bhaduria
12:21 PM (3 वर्ष पहले)

इस रूट से गुजरेगी अंतिम यात्रा

Posted by :- Prabhanjan Bhaduria

समाजवादी पार्टी के संस्थापक मुलायम सिंह यादव का गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में निधन हो चुका है. मंगलवार दोपहर 3 बजे मुलायम सिंह यादव का अंतिम संस्कार किया जाएगा. कुछ ही देर में सपा नेता के पार्थिव शरीर को उनके पैतृक गांव सैफई (इटावा ले जाया जाएगा. इसके लिए रूट भी निर्धारित किया गया है.

पढ़ें: मेदांता से सैफई के लिए रवाना मुलायम का पार्थिव शरीर, इस रूट से गुजरेगी अंतिम यात्रा
 

12:18 PM (3 वर्ष पहले)

सोनिया गांधी ने जताया दुख

Posted by :- Prabhanjan Bhaduria

मुलायम सिंह यादव जी के निधन पर कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने शोक संदेश जारी किया. 
 

Advertisement
12:17 PM (3 वर्ष पहले)

सैफई के लिए रवाना हुआ पार्थिव शरीर

Posted by :- Prabhanjan Bhaduria

मुलायम सिंह यादव का पार्थिव शरीर सैफई के लिए रवाना हो गया है. 

 

11:49 AM (3 वर्ष पहले)

राजनाथ सिंह कल सैफई में अंतिम संस्कार में होंगे शामिल

Posted by :- Prabhanjan Bhaduria

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह सैफई में मुलायम सिंह यादव के अंतिम संस्कार में शामिल होंगे.

11:48 AM (3 वर्ष पहले)

अमित शाह ने किए अंतिम दर्शन

Posted by :- Prabhanjan Bhaduria

 केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने मेदांता अस्पताल में मुलायम सिंह यादव के अंतिम दर्शन किए. उन्होंने यहां अखिलेश यादव से भी मुलाकात की.

11:22 AM (3 वर्ष पहले)

जेपी नड्डा ने जताया दुख

Posted by :- Prabhanjan Bhaduria

बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने ट्वीट कर कहा, मुलायम सिंह यादव जी का राजनीतिक कौशल अद्भुत था. दशकों तक उन्होंने भारतीय राजनीति का एक स्तंभ बनकर समाज व राष्ट्र की सेवा की. जमीन से जुड़े परिवर्तनकारी,सामाजिक सद्भाव के नेता,आपातकाल में लोकतांत्रिक मूल्यों के पक्षधर के रूप में वे सदैव याद किए जाएंगे. उनका जाना अपूर्णीय क्षति है. 

11:19 AM (3 वर्ष पहले)

अमित शाह मेदांता अस्पताल पहुंचे

Posted by :- Prabhanjan Bhaduria

गृह मंत्री अमित शाह मुलायम सिंह यादव के अंतिम दर्शन के लिए मेदांता अस्पताल पहुंचे.
 

Advertisement
11:11 AM (3 वर्ष पहले)

अनुपम खेर ने जताया दुख

Posted by :- Prabhanjan Bhaduria

अभिनेता अनुपम खेर ने ट्वीट कर कहा, मुलायम सिंह यादव जी के निधन का सुनकर दुःख हुआ. उनसे अलग अलग आयोजनो में मुलाकात हुई थी. हमेशा शुशमिजाजी से मिलते थे! प्रभु उनकी आत्मा को शांति प्रदान करे. 

11:05 AM (3 वर्ष पहले)

कल सैफई में होगा अंतिम संस्कार

Posted by :- Prabhanjan Bhaduria

मुलायम सिंह यादव का अंतिम संस्कार सैफई में किया जाएगा. उनके पार्थिव शरीर को कुछ देर बार मेदांता अस्पताल से बस से सैफई के लिए ले जाया जाएगा. नेताजी का कल दोपहर 3 बजे सैफई में अंतिम संस्कार होगा. 
 

11:00 AM (3 वर्ष पहले)

अमित शाह मेदांता के लिए रवाना

Posted by :- Prabhanjan Bhaduria

गृह मंत्री अमित शाह मेदांता के लिए रवाना हो गए हैं. 

10:27 AM (3 वर्ष पहले)

यूपी में तीन दिन का राजकीय शोक

Posted by :- Prabhanjan Bhaduria

मुलायम सिंह यादव के निधन पर यूपी में तीन दिन के राजकीय शोक का ऐलान किया गया है. उनके पार्थिव शरीर को सैफई ले जाया जाएगा. 

10:26 AM (3 वर्ष पहले)

नीतीश कुमार ने अखिलेश यादव से फोन पर की बात

Posted by :- Prabhanjan Bhaduria

बिहार के सीएम नीतीश कुमार ने अखिलेश यादव से फोन पर बात कर संवेदना व्यक्त की. 

Advertisement
10:14 AM (3 वर्ष पहले)

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने जताया दुख

Posted by :- Prabhanjan Bhaduria

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने मुलायम सिंह यादव के निधन पर दुख जताया. उन्होंने ट्वीट कर कहा कि देश में जब भी मर्यादित और संसदीय परम्पराओं वाली राजनीति की चर्चा होगी, तो मुलायम सिंह यादव जी का जिक्र जरूर होगा. उनका जाना देश की समाजवादी विचारधारा और राजनीति के लिए बड़ी क्षति है. मेरा सौभाग्य है कि वो सदन में मेरे साथी सदस्य रहे और उनका हमेशा सहयोग मिला. 
 

10:10 AM (3 वर्ष पहले)

राजनीति में विरोधी होने के बावजूद अच्छे संबंध थे- राजनाथ सिंह

Posted by :- Prabhanjan Bhaduria

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने मुलायम सिंह यादव के निधन पर दुख जताया है.

10:04 AM (3 वर्ष पहले)

विलक्षण व्यक्तित्व के धनी थे मुलायम सिंह- पीएम मोदी

Posted by :- Prabhanjan Bhaduria

पीएम मोदी ने मुलायम सिंह यादव के निधन पर दुख जताते हुए कहा कि मुलायम सिंह यादव जी एक विलक्षण व्यक्तित्व के धनी थे. उन्हें एक विनम्र और जमीन से जुड़े नेता के रूप में व्यापक रूप से सराहा गया, जो लोगों की समस्याओं के प्रति संवेदनशील थे. उन्होंने लगन से लोगों की सेवा की और लोकनायक जेपी और डॉ. लोहिया के आदर्शों को लोकप्रिय बनाने के लिए अपना जीवन समर्पित कर दिया. 

पीएम मोदी ने आगे लिखा, मुलायम सिंह यादव जी ने यूपी और राष्ट्रीय राजनीति में अपनी अलग पहचान बनाई. वह आपातकाल के दौरान लोकतंत्र के लिए एक प्रमुख सैनिक थे. 

10:02 AM (3 वर्ष पहले)

प्रियंका गांधी ने जताया दुख

Posted by :- Prabhanjan Bhaduria

कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने ट्वीट कर कहा, मुलायम सिंह यादव जी के निधन का दुखद समाचार मिला. भारतीय राजनीति में उप्र के पूर्व मुख्यमंत्री, भारत सरकार के रक्षामंत्री व सामाजिक न्याय के सशक्त पैरोकार के रूप में उनका अतुलनीय योगदान हमेशा याद रखा जाएगा. 
 

10:01 AM (3 वर्ष पहले)

दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने जताया दुख

Posted by :- Prabhanjan Bhaduria

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने मुलायम सिंह यादव के निधन पर दुख जताया. उन्होंने ट्वीट कर कहा कि उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और समाजवादी नेता मुलायम सिंह यादव जी के निधन का दुखद समाचार मिला. ईश्वर दिवंगत आत्मा को अपने श्री चरणों में स्थान दें एवं उनके सभी प्रशंसकों और परिजनों को ये अपार दुख सहने की शक्ति दें. ॐ शांति

Advertisement
10:00 AM (3 वर्ष पहले)

अखिलेश-शिवपाल मेदांता पहुंचे

Posted by :- Prabhanjan Bhaduria

अखिलेश यादव और शिवपाल यादव मेदांता अस्पताल पहुंच गए हैं. 

9:58 AM (3 वर्ष पहले)

सबके नेताजी नहीं रहे- अखिलेश यादव

Posted by :- Prabhanjan Bhaduria

 मुलायम सिंह यादव के निधन पर उनके बेटे और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव भावुक हो गए. समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा कि मेरे पिताजी और सबके नेताजी नहीं रहे.

9:56 AM (3 वर्ष पहले)

किसान परिवार में हुआ था जन्म

Posted by :- Prabhanjan Bhaduria

मुलायम सिंह यादव का जन्म 22 नवंबर 1939 को इटावा जिले के सैफई गांव में हुआ था. उनके पिता सुघर सिंह यादव एक किसान थे.  मुलायम सिंह यादव मौजूदा वक्त में मुलायम सिंह मैनपुरी सीट से लोकसभा सांसद हैं. उत्तर प्रदेश की राजनीति हो देश की राजनीति, मुलायम सिंह यादव को प्रमुख नेताओं में गिना जाता हैं. वे तीन बार UP के सीएम रहे और वो केंद्र सरकार में रक्षा मंत्री भी रह चुके हैं. इसके अलावा मुलायम सिंह 8 बार विधायक और 7 बार लोकसभा सांसद भी चुने जा चुके हैं.

मुलायम सिंह यादव ने दो शादियां की थीं. उनकी पहली पत्नी, मालती देवी की मृत्यु मई 2003 में हुई, वह अखिलेश यादव की मां थी. मुलायम ने दूसरी शादी साधना गुप्ता से की. मुलायम सिंह और साधना के बेटे का नाम प्रतीक यादव है. हाल ही में साधना का निधन हो गया था. 

Advertisement
Advertisement