
Rajasthan, Madhya Pradesh Pre-Monsoon Activity, IMD Prediction: देश के कई राज्य इस समय भीषण गर्मी से परेशान हैं. उत्तर प्रदेश, दिल्ली, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, हरियाणा और पंजाब समेत उत्तर भारत के तमाम राज्यों को मॉनसून की बारिश का बेसब्री से इंतजार है. मौसम विभाग ने मध्य प्रदेश और राजस्थान के लिए गुड न्यूज दी है. IMD की मानें तो इन राज्यों में प्री मॉनसून की बारिश की गतिविधियों के चलते गर्मी से राहत मिलेगी.
राजस्थान के कई जिलों में होगी झमाझम बारिश
राजस्थान में शनिवार को तेज धूप और लू के थपेड़ों ने आम आदमी को परेशान कर दिया है. हालांकि, आज (रविवार), 12 जून को राजस्थान के कई जिलों में आंधी-बारिश की संभावना है. मौसम विभाग की मानें तो अगले 24 घंटे में राजस्थान में प्री-मॉनसून पूरी तरह एक्टिव हो जाएगा.
राजस्थान-मध्य प्रदेश में कैसा रहेगा मौसम
राजस्थान के इन इलाकों में बरसेंगे बादल
राजस्थान के अजमेर में आज गरज के साथ बारिश की संभावना है. अजमेर में आज न्यूनतम तापमान 28 डिग्री और अधिकतम तापमान 40 डिग्री दर्ज किया गया है. अजमेर में 13 और 14 जून को भी बारिश की संभावना है. बारिश के चलते यहां तापमान में भी कमी दर्ज की जा सकती है.
जयपुर में भी अगले दो दिन में हल्की से मध्यम बारिश की संभावना है. जयपुर में आज न्यूनतम तापमान 31 डिग्री और अधिकतम तापमान 41 डिग्री रह सकता है. साथ ही आज जयपुर में गरज के साथ बारिश होगी. मौसम विभाग की मानें तो जयपुर में 13 से 15 जून तक आंधी-तूफान और बारिश की संभावना है.
कोटा में आज गरज के साथ बारिश होगी. यहां आज न्यूनतम तापमान 32 डिग्री और अधिकतम तापमान 42 डिग्री रहेगा. कोटा में अगले 2 दिनों तक बारिश की संभावना है. बारिश के चलते तापमान में भी गिरावट दर्ज की जा सकती है. वहीं, उदयपुर में आज और कल बारिश की संभावना है. आज न्यूनतम तापमान 26 डिग्री और अधिकतम तापमान 38 डिग्री दर्ज किया गया है.
मध्य प्रदेश में होगी बारिश
मौसम विभाग की मानें तो मध्य प्रदेश में 12 जून से प्री मॉनसून गतिविधियां शुरू हो सकती हैं. मध्य प्रदेश के कई इलाकों में आज आंधी-तूफान और बारिश की संभावना है. मध्य प्रदेश के भोपाल में आज न्यूनतम तापमान 25 डिग्री और अधिकतम तापमान 36 डिग्री रिकॉर्ड किया गया है. साथ ही, आज भोपाल में हल्के बादल छाए रहेंगे और बारिश भी हो सकती है.

इंदौर में आज और कल आंधी-तूफान के साथ बारिश की संभावना है. इंदौर में आज न्यूनतम तापमान 22 डिग्री और अधिकतम तापमान 36 डिग्री दर्ज किया गया है.
दिल्ली को कब मिलेगी गर्मी से राहत?
दिल्ली में लोग भीषण गर्मी और बढ़ते तापमान से परेशान हैं. दिल्ली में आज न्यूनतम तापमान 33 डिग्री और अधिकतम तापमान 44 डिग्री दर्ज किया गया है. हालांकि, कुछ दिनों में दिल्ली में गरज के साथ आंशिक रूप से बादल छाए रहने और तेज हवा चलने की उम्मीद है. मौसम विभाग की मानें तो दिल्ली को अभी 15 जून तक बारिश की गतिविधियां देखने को नहीं मिलेंगी. 16 जून से दिल्ली में बारिश की दस्तक हो सकती है. बारिश के साथ दिल्ली में तापमान में कमी दर्ज की जा सकती है.