scorecardresearch
 

देश में तय समय से 6 दिन पहले ही पहुंचा मॉनसून, बारिश को लेकर IMD ने जारी किया अलर्ट

देश में 11 जून से 27 जून तक 16 दिन सामान्य से कम बारिश दर्ज की गई, जिसके कारण जून में कुल मिलाकर सामान्य से कम बारिश हुई, इस महीने में 147.2 मिमी बारिश हुई जबकि इस महीने में सामान्य बारिश 165.3 मिमी होती है, जो 2001 के बाद से सातवीं सबसे कम बारिश है.

Advertisement
X
जुलाई महीने में बारिश को लेकर IMD ने अलर्ट जारी किया है (फाइल फोटो)
जुलाई महीने में बारिश को लेकर IMD ने अलर्ट जारी किया है (फाइल फोटो)

भारतीय मौसम विभाग ने मंगलवार को कहा कि दक्षिण-पश्चिम मॉनसून ने सामान्य तारीख से छह दिन पहले ही पूरे देश को कवर कर लिया है. आईएमडी ने बयान जारी करते हुए कहा, "दक्षिण-पश्चिम मॉनसून आज राजस्थान, हरियाणा और पंजाब के शेष हिस्सों में आगे बढ़ गया है. इस तरह, मॉनसून ने 8 जुलाई (पूरे भारत को कवर करने की सामान्य तिथि से छह दिन पहले) की तुलना में 2 जुलाई 2024 को ही पूरे देश को कवर कर लिया है." 

पीटीआई के मुताबिक मॉनसून केरल और पूर्वोत्तर क्षेत्र में सामान्य से दो और छह दिन पहले 30 मई को पहुंचा. यह महाराष्ट्र तक सामान्य रूप से आगे बढ़ा, लेकिन इसकी गति धीमी हो गई, जिससे पश्चिम बंगाल, ओडिशा, झारखंड, बिहार, छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश और उत्तर प्रदेश में बारिश का इंतजार बढ़ गया और उत्तर-पश्चिम भारत में भीषण गर्मी और बढ़ गई.

देश में 11 जून से 27 जून तक 16 दिन सामान्य से कम बारिश दर्ज की गई, जिसके कारण जून में कुल मिलाकर सामान्य से कम बारिश हुई, इस महीने में 147.2 मिमी बारिश हुई जबकि इस महीने में सामान्य बारिश 165.3 मिमी होती है, जो 2001 के बाद से सातवीं सबसे कम बारिश है. 

देश में चार महीने के मॉनसून सीजन के दौरान दर्ज की गई कुल 87 सेमी वर्षा में जून की बारिश का हिस्सा 15 प्रतिशत है. आईएमडी ने सोमवार को कहा कि भारत में जुलाई में सामान्य से अधिक बारिश हो सकती है, भारी बारिश के कारण पश्चिमी हिमालयी राज्यों और देश के मध्य भागों में नदी घाटियों में बाढ़ आने की संभावना है.

Advertisement

बता दें कि भारतीय मौसम विभाग (IMD) के मुताबिक, उत्तर-पश्चिम भारत में इस बार जून का महीना 1901 के बाद से सबसे गर्म रहा है. मौसम विभाग ने बताया कि उत्तर-पश्चिमी राज्यों में पिछले महीने औसत तापमान 31.73 डिग्री सेल्सियस रहा. आईएमडी के मुताबिक, मासिक औसत अधिकतम तापमान 38.02 डिग्री सेल्सियस तक दर्ज किया गया, जो सामान्य से 1.96 डिग्री सेल्सियस ज्यादा है. वहीं जून महीने में औसत न्यूनतम तापमान 25.44 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो कि सामान्य से 1.35 डिग्री सेल्सियस ज्यादा है.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement