
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दूसरे कार्यकाल का सबसे बड़ा और अहम कैबिनेट विस्तार (Cabinet Expansion) संपन्न हो गया है. बुधवार शाम कुल 43 मंत्रियों ने शपथ ली है. सामाजिक, जातीय समीकरण साधते हुए कई नए चेहरों को भी इस मंत्रिमंडल में शामिल किया गया है. किसी को अच्छे काम का फल मिला है तो किसी को पार्टी को मजबूत करने के लिए इनाम दिया गया है. आइए समझते हैं बनाए गए नए मंत्रियों का राजनीतिक सफर-
1.ज्योतिरादित्य सिंधिया
उम्र-50 साल
पार्टी-BJP
शिक्षा-MBA
पेशा-पूर्व बैंकर
अनुभवः चार बार के सांसद और MP से राज्यसभा सदस्य. मनमोहन सरकार में मंत्री. पिछले साल कांग्रेस छोड़ BJP में आए.
इन्हें नागरिक उड्डयन मंत्री बनाया गया है.
2.सर्वानंद सोनोवाल
उम्र-59 साल
पार्टी-BJP
शिक्षा-LLB
पेशा-वकालत
अनुभवः असम के पूर्व सीएम. माजुली सीट से विधायक.
इन्हें बंदरगाह, जहाजरानी और जलमार्ग मंत्री और आयुष मंत्री बनाया गया है.

3.अजय भट्ट
उम्र-59 साल
पार्टी-BJP
शिक्षा-LLB
पेशा-वकालत
अनुभवः 2019 में नौनीताल सीट से पहली बार सांसद. तीन बार के विधायक और उत्तराखंड के पूर्व मंत्री.
इन्हें रक्षा मंत्रालय में राज्य मंत्री, और पर्यटन मंत्रालय में राज्य मंत्री बनाया गया है.
4.कपिल पाटिल
उम्र-60 साल
पार्टी-बीजेपी
शिक्षा-स्नातक
पेशा- कृषक, बिल्डर, डेवलपर
अनुभवः महाराष्ट्र की भिवंडी सीट से दूसरी बार सांसद. 2014 के चुनाव से पहले एनसीपी छोड़कर बीजेपी में आए.
इन्हें पंचायती राज मंत्रालय में राज्य मंत्री बनाया गया है.
5.शांतनु ठाकुर
उम्र-38 साल
पार्टी-BJP
शिक्षा-स्नातक
पेशा-सोशल वर्कर
अनुभवः पश्चिम बंगाल की बनगांव सीट से 2019 में पहली बार सांसद चुने गए.
इन्हें बंदरगाह, जहाजरानी और जलमार्ग मंत्रालय में राज्य मंत्री बनाया गया है.

6.पशुपति पारस
उम्र-69 साल
पार्टी-LJP
शिक्षा-स्नातक
पेशा-सोशल वर्कर
अनुभवः पांच बार के विधायक, 2019 में बिहार की हाजीपुर सीट से पहली बार सांसद चुने गए.
इन्हें खाद्य प्रसंस्करण, उद्योग मंत्री बनाया गया है.
7.नारायण राणे
उम्र-68 साल
पार्टी-BJP
शिक्षा-11वीं पास
पेशा-कृषक और बिजनेसमैन
अनुभवः राज्यसभा सदस्य. महाराष्ट्र के पूर्व सीएम. शिवसेना और कांग्रेस से होते हुए बीजेपी में आए.
इन्हें सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम मंत्री बनाया गया है.

8. मीनाक्षी लेखी
उम्र-54 साल
पार्टी-BJP
शिक्षा-LLB
पेशा-वकालत
अनुभवः नई दिल्ली सीट से दूसरी बार सांसद चुनी गईं.
इन्हें विदेश मंत्रालय में राज्य मंत्री, और संस्कृति मंत्रालय में राज्य मंत्री बनाया गया है.

9.सत्य पाल सिंह बघेल
उम्र- 61 साल
पार्टी-BJP
शिक्षा- पीएचडी, एलएलबी, एमए, एमएससी
पेशा- राजनेता
अनुभव- सपा से भाजपा में आए, उत्तर प्रदेश सरकार में मंत्री रह चुके हैं.
इन्हें कानून और न्याय मंत्रालय में राज्य मंत्री बनाया गया है.
10.राजीव चंद्रशेखर
उम्र- 57 साल
पार्टी- BJP
शिक्षा- एमटेक
पेशा- उद्यमी
अनुभव- कर्नाटक से तीसरी बार राज्यसभा सांसद हैं. कई संसदीय स्थायी समितियां में शामिल रहे हैं.
इन्हें कौशल विकास और उद्यमिता मंत्रालय में राज्य मंत्री, और इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय में राज्य मंत्री बनाया गया है.
क्लिक करें- सिंधिया को नागरिक उड्डयन मंत्रालय मिला, पिता माधव राव भी थे इसी मंत्रालय के मंत्री
11.शोभा करंदलाजे
उम्र- 54 साल
पार्टी-BJP
शिक्षा- समाजशास्त्र में एमए
पेशा- सामाजिक कार्यकर्ता.
अनुभव-सामाजिक क्षेत्र में कई सालों से काम कर रही हैं, कर्नाटक सरकार में मंत्री रही हैं.
इन्हें कृषि और किसान कल्याण मंत्रालय में राज्य मंत्री बनाया गया है.
12.भानू प्रताप सिंह वर्मा
उम्र- 63 साल
पार्टी- बीजेपी
शिक्षा- एमए, एलएलबी
पेशा- सामाजिक कार्यकर्ता
अनुभव: 1980 में राजनीतिक करीयर की शुरुआत,पांचवीं बार सांसद हैं.
इन्हें सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम मंत्रालय में राज्य मंत्री बनाया गया है.
13.दर्शना जरदोश
उम्र- 60 साल
पार्टी- बीजेपी
शिक्षा- बीकॉम
पेशा-सामाजिक कार्यकर्ता
अनुभव- संस्कृति नाम के संगठन की डायरेक्टर रह चुकी हैं. मौजूदा समय में सूरत से सांसद हैं. तीसरी बार सांसद बनी हैं.
इन्हें कपड़ा मंत्रालय में राज्य मंत्री, और रेल मंत्रालय में राज्य मंत्री बनाया गया है.
14अन्नपूर्णा देवी
उम्र- 51 साल
पार्टी-बीजेपी
शिक्षा- इतिहास में एमए
पेशा- सामाजिक कार्यकर्ता
अनुभव- चार बार झारखंड और बिहार से विधायक, कोडरमा से मौजूदा सांसद, झारखंड सरकार में मंत्री भी रह चुकी हैं.
इन्हें शिक्षा मंत्रालय में राज्य मंत्री बनाया गया है.
15. ए नारायणस्वामी
उम्र-64
पार्टी-बीजेपी
शिक्षा- बीए
पेशा-सामाजिक कार्यकर्ता
अनुभव- चित्रदुर्ग से पहली बार सांसद, चार बार कर्नाटक विधानसभा के सदस्य.
इन्हें सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्रालय में राज्य मंत्री बनाया गया है.
16. कौशल किशोर सिंह
उम्र-61
पार्टी- बीजेपी
शिक्षा-बीएससी
पेशा- सामाजिक कार्यकर्ता
अनुभव- यूपी के मोहनलाल गंज से सांसद हैं. दूसरी बार सांसद है. वह विधायक भी रहे हैं.
इन्हें आवास और शहरी मामलों के मंत्रालय में राज्य मंत्री बनाया गया है.
17.बीएल वर्मा
उम्र- 59 वर्ष
पार्टी- बीजेपी
शिक्षा-एमए
पेशा- सोशल वर्कर
अनुभव: सामाजिक क्षेत्र में कार्य का 35 साल का अनुभव है, पहली बार राज्यसभा से सांसद हैं.
इन्हें उत्तर पूर्वी क्षेत्र के विकास मंत्रालय में राज्य मंत्री, और सहकारिता मंत्रालय में राज्य मंत्री बनाया गया है.
18.अजय कुमार
उम्र- 60 साल
पार्टी- बीजेपी
शिक्षा-बीएससी, एलएलबी
पेशा- सोशल वर्कर
अनुभव- दूसरी बार यूपी के खीरी से सांसद हैं, विधायक व जिला परिषद के सदस्य भी रह चुके हैं.
इन्हें गृह मंत्रालय में राज्य मंत्री बनाया गया है.
19.देवू सिंह चौहान
उम्र- 56 साल
पार्टी- बीजेपी
शिक्षा- इंजीनियरिंग में डिप्लोमा
पेशा- ऑल इंडिया रेडियो में इंजीनियर रह चुके हैं.
अनुभव: गुजरात के खेड़ा से दूसरी बार सांसद हैं. दो बार विधायक भी रह चुके हैं.
इन्हें संचार मंत्रालय में राज्य मंत्री बनाया गया है.
20. भगवंत खुबा
उम्र- 54 साल
पार्टी- बीजेपी
शिक्षा- बीटेक
पेशा- कृषि और सोशल वर्कर
अनुभव: कर्नाटक के बिदर से वह दूसरी बार सांसद हैं.
इन्हें नवीन और नवीकरणीय ऊर्जा मंत्रालय में राज्य मंत्री, और रसायन और उर्वरक मंत्रालय में राज्य मंत्री बनाया गया है.
21.प्रतिमा भौमिक
उम्र- 52 साल
पार्टी- बीजेपी
शिक्षा- स्नातक
पेशा- कृषि
अनुभव: पहली बार त्रिपुरा वेस्ट से सांसद बनीं हैं.
इन्हें सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्रालय में राज्य मंत्री बनाया गया है.
22.सुभाष सरकार
उम्र- 67 साल
पार्टी- बीजेपी
शिक्षा- एमबीबीएस
पेशा-डॉक्टर
अनुभव- पहली बार बांकुड़ा से सांसद हैं,रामकृष्ण मिशन से भी जुड़े रहे हैं. सोशल वर्क का काफी अनुभव है.
इन्हें शिक्षा मंत्रालय में राज्य मंत्री बनाया गया है.
23.भागवत कृष्णराव कारड
उम्र- 64 साल
पार्टी- बीजेपी
शिक्षा- एमबीबीएस
पेशा-डॉक्टर
अनुभव- महाराष्ट्र से पहली बार राज्यसभा सांसद, औरंगाबाद से मेयर भी रहे हैं.
इन्हें वित्त मंत्रालय में राज्य मंत्री बनाया गया है.
24.राजकुमार रंजन सिंह
उम्र- 68 साल
पार्टी- बीजेपी
शिक्षा-एमए, पीएचडी
पेशा- पूर्व प्रोफेसर
अनुभव- मणिपुर से पहली बार लोकसभा सांसद बने हैं. मणिपुर यूनिवर्सिटी में भी अहम जिम्मेदारी संभाल चुके हैं.
इन्हें विदेश मंत्रालय में राज्य मंत्री, और शिक्षा मंत्रालय में राज्य मंत्री बनाया गया है.
25.भारती प्रवीन पवार
उम्र- 42 साल
पार्टी- बीजेपी
शिक्षा-एमबीबीएस
पेशा- मेडिकल प्रैक्टिशनर
अनुभव- महाराष्ट्र से पहली बार लोकसभा सांसद बनीं हैं. नासिक जिला परिषद की सदस्य भी रह चुकीं हैं.
इन्हें स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय में राज्य मंत्री बनाया गया है.
26. विश्वेश्वर टुडू
उम्र- 56 साल
पार्टी- बीजेपी
शिक्षा- इंजीनियरिंग में डिप्लोमा
पेशा- सीनियर इंजीनियर रह चुके हैं.
अनुभव- मयूरभंज से पहली बार लोकसभा सांसद बने हैं, राजनीति में आने से पहले वह उड़ीसा के जल स्रोत विभाग में सीनियर इंजीनियर रह चुके हैं.
इन्हें जनजातीय मामलों के मंत्रालय में राज्य मंत्री, और जल शक्ति मंत्रालय में राज्य मंत्री बनाया गया है.
27. मुंजापारा महेंद्र भाई
उम्र- 52 साल
पार्टी- बीजेपी
शिक्षा- एमडी
पेशा- कार्डियोलॉजिस्ट और प्रोफेसर
अनुभव- गुजरात के सुरेंद्रनगर से पहली बार सांसद बने हैं. सामाजिक क्षेत्रों में काम करने के लिए जाने जाते हैं.
इन्हें महिला एवं बाल विकास मंत्रालय में राज्य मंत्री, और आयुष मंत्रालय में राज्य मंत्री बनाया गया है.
28.जॉन बार्ला
उम्र- 45 साल
पार्टी-बीजेपी
पेशा- चाय बागान में काम करते थे.
अनुभव- पश्चिम बंगाल से पहली बार सांसद हैं. टी गार्डेन में काम करने वालों के अधिकारों के लिए लंबी लड़ाई लड़ी है.
इन्हें अल्पसंख्यक मामलों के मंत्रालय में राज्य मंत्री बनाया गया है.
29.एल मुरुगन
उम्र- 44
पार्टी- बीजेपी
शिक्षा-एलएलएम
पेशा- मद्रास हाई कोर्ट में वकील रह चुके हैं.
अनुभव- नेशनल कमीशन ऑफ शेड्यूल कास्ट के उपाध्यक्ष रह चुके हैं.
इन्हें मत्स्य पालन, पशुपालन और डेयरी मंत्रालय में राज्य मंत्री, और सूचना और प्रसारण मंत्रालय में राज्य मंत्री बनाया गया है.
30. निशिथ प्रमाणिक
उम्र-35 साल
पार्टी- बीजेपी
शिक्षा- बीसीए
पेशा- एसिस्टेंट टीचर के तौर पर काम कर चुके हैं.
अनुभव- कोच बिहार से पहली बार लोकसभा सांसद हैं.
इन्हें गृह मंत्रालय में राज्य मंत्री, और युवा मामले और खेल मंत्रालय में राज्य मंत्री बनाया गया है.
31- जी किशन रेड्डी-
उम्र- 57 साल
पार्टी- बीजेपी
शिक्षा- टूल डिजाइन में डिप्लोमा
पेशा-सोशल वर्कर
अनुभव- मोदी सरकार में मंत्री रह चुके हैं. सिकंदराबाद से सांसद हैं.
इन्हें संस्कृति मंत्री, पर्यटन मंत्री, और पूर्वोत्तर क्षेत्र के विकास मंत्री का पदभार मिला है.
32- किरेन रिजिजू
उम्र- 49 साल
पार्टी- बीजेपी
शिक्षा- बीए, एलएलबी
पेशा- सामाजिक कार्यकर्ता
अनुभव- मोदी कैबिनेट में खेल मंत्री, खादी और विलेज इंडस्ट्री कमीशन के सदस्य भी रहे हैं.
इन्हें रविशंकर प्रसाद की जगह कानून और न्याय मंत्री बनाया गया है.
33. पुरुषोत्तम रुपाला
उम्र- 66 साल
पार्टी- बीजेपी
शिक्षा- बीएससी बीएड
पेशा- स्कूल प्रिंसिपल
अनुभव- अमरेली से विधायक और गुजरात सरकार में मंत्री रहे हैं.
इन्हें मत्स्य पालन, पशुपालन और डेयरी मंत्री का पदभार दिया गया है.
34. हरदीप सिंह पुरी
उम्र- 69 साल
पार्टी-बीजेपी
शिक्षा- बीए, एमए
पेशा- पूर्व आईएएस
अनुभव- भारत सरकार के विदेश मंत्रालय के संयुक्त सचिव रहे हैं. मोदी सरकार में केंद्रीय मंत्री.
इन्हें आवास और शहरी मंत्रालय के अलावा पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस मंत्रालय दिया गया है.
35. मनसुख मंडाविया
उम्र-49 साल
पार्टी- बीजेपी
शिक्षा-एमए
पेशा- सोशल वर्कर
अनुभव- मोदी सरकार में राज्य मंत्री, गुजरात के सबसे युवा विधायक होने का रिकॉर्ड उनके नाम है.
इन्हें स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्री, और रसायन और उर्वरक मंत्री बनाया गया है.
36. अनुराग ठाकुर
उम्र- 46 साल
पार्टी-बीजेपी
शिक्षा- बीए
पेशा- क्रिकेटर
अनुभव- हमीरपुर से सांसद, बीसीसीआई के अध्यक्ष रह चुके हैं. मोदी सरकार में वित्त राज्य मंत्री भी बने.
इन्हें सूचना और प्रसारण मंत्रालय, और युवा मामले और खेल मंत्री की जिम्मेदारी दी गई है.
37.अजय मिश्रा
उम्र-60 साल
पार्टी-BJP
शिक्षा-LLB
पेशा-सामाजिक कार्यकर्ता
अनुभवः यूपी के लखीमपुर खीरी से दूसरी बार सांसद. इससे पहले विधायक रहे हैं.
इन्हें गृह मंत्रालय में राज्य मंत्री बनाया गया है.
38. वीरेंद्र कुमार
उम्र- 67 साल
शिक्षा- पीएचडी
पार्टी-बीजेपी
पेशा- सोशल वर्कर
अनुभव- मोदी सराकर में केंद्रीय मंत्री रह चुके हैं. सातवीं बार सांसद हैं.
इन्हें सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्री बनाया गया है.
39- रामचंद्र प्रसाद सिंह
उम्र- 63 साल
पार्टी- जदयू
शिक्षा- एमए
पेशा- पूर्व आईएएस अधिकारी
अनुभव- दूसरी बार बिहार से राज्यसभा सांसद हैं.
इन्हें इस्पात मंत्री बनाया गया है.
40. अश्वनी वैष्णव
उम्र- 50 साल
पार्टी- बीजेपी
शिक्षा- एमबीए, एमटेक
पेशा- पूर्व आईएस
अनुभव: इंफ्रास्ट्रक्चर के क्षेत्र में पीपीपी फ्रेमवर्क को लेकर सराहनीय योगदान. कई बड़ी कंपनियों में नेतृत्व किया.
इन्हें रेल मंत्री, संचार मंत्री, और इलेक्ट्रॉनिक्स-सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री बनाया गया है.
41. पंकज चौधरी
उम्र- 56 साल
पार्टी- बीजेपी
शिक्षा- स्नातक
पेशा- सोशल वर्कर
अनुभव- 6 बार से लोकसभा सांसद और गोरखपुर के डिप्टी मेयर भी रह चुके हैं.
इन्हें वित्त मंत्रालय में राज्य मंत्री बनाया गया है.
42. अनुप्रिया पटेल
उम्र- 40 साल
पार्टी- अपना दल
शिक्षा- एमबीए
पेशा- प्रोफेसर
अनुभव: राज्य स्वास्थ्य मंत्री रह चुकी हैं, दूसरी बार यूपी के मिर्जापुर से सांसद हैं.
इन्हें वाणिज्य मंत्रालय में राज्य मंत्री बनाया गया है.
43. भूपेंद्र यादव
उम्र- 52 साल
पार्टी- बीजेपी
शिक्षा- एलएलबी
पेशा- सुप्रीम कोर्ट के वकील रह चुके हैं.
अनुभव: संसदीय समितियों में उनके नेतृत्व का लोहा माना जाता है. राजस्थान से दूसरी बार राज्यसभा सांसद हैं.
इन्हें पर्यावरण, वन और जलवायु परिवर्तन मंत्री, और श्रम और रोजगार मंत्री बनाया गया है.