scorecardresearch
 

COVID-19: पश्चिम बंगाल भी लॉकडाउन की ओर, सिर्फ पांच घंटे खुलेंगे बाजार

पश्चिम बंगाल सरकार ने तत्काल सभी शॉपिंग कंपलेक्स,  ब्यूटी पार्लर, सिनेमा हॉल, रेस्टोरेंट, बार, स्पोर्ट्स कॉम्पलेक्स, जिम, स्पा, स्विमिंग पूल बंद किए जाने का आदेश जारी किया है.

Advertisement
X
पश्चिम बंगाल ने मिनी लॉकडाउन की तरफ बढ़ाए कदम (सांकेतिक तस्वीर)
पश्चिम बंगाल ने मिनी लॉकडाउन की तरफ बढ़ाए कदम (सांकेतिक तस्वीर)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • सभी तरह के सामाजिक, धार्मिक, सांस्कृतिक और मनोरंजक गैदरिंग या जमावड़े पर रोक
  • होम डिलीवरी और ऑनलाइन शॉपिंग पर अभी कोई रोक नहीं लगाई गई है

बढ़ते करोना मामलों के मद्देनजर पश्चिम बंगाल ने एक तरह से मिनी लॉकडाउन की ओर कदम बढ़ा दिया है. पश्चिम बंगाल सरकार ने तत्काल सभी शॉपिंग कॉम्पलेक्स, ब्यूटी पार्लर, सिनेमा हॉल, रेस्टोरेंट, बार, स्पोर्ट्स कॉम्पलेक्स, जिम, स्पा, स्विमिंग पूल बंद किए जाने का आदेश जारी किया है. इसके अलावा सभी तरह के सामाजिक, धार्मिक, सांस्कृतिक और मनोरंजक गैदरिंग या जमावड़े पर रोक लगाने के भी आदेश हैं.

ऐसे में बाजार भी सुबह 7 से 10 के बीच में और शाम को 3 से 5 के बीच में खोले जाने की बात है. हालांकि होम डिलीवरी और ऑनलाइन शॉपिंग पर अभी कोई रोक नहीं लगाई गई है इसी तरह जरूरी सेवाओं जैसे दवाई दुकान या दूध इत्यादि पर भी कोई रोक अभी नहीं लगाई गई है.  

जानकारी के मुताबिक यह आदेश तत्काल रूप से जारी कर दिए गए हैं. गौरतलब है कि पिछले कई दिनों से कोरोना के मामले लगातार पश्चिम बंगाल में बढ़ रहे हैं. बता दें कि 96 मौतों के साथ पश्चिम बंगाल में 1 दिन में अब तक सर्वाधिक मौतें होने की खबर है. पिछले 24 घंटों में 17411 लोग कोरोना से संक्रमित मिले हैं. वहीं लगभग 53000 टेस्ट हुए. 

सरकारी आदेश के अनुसार चुनाव सम्बंधित सभी प्रक्रियाएं और विजय जुलूसों को चुनाव आयोग की गाइडलाइन का पालन करना होगा. जिसमें चुनाव आयोग ने कहा है कि दो मई के चुनाव परिणाम के लिए दो से अधिक लोगों को अपने विजय प्रमाण पत्र प्राप्त करने के लिए जीतने वाले उम्मीदवार के साथ जाने की अनुमति नहीं दी जाएगी. वहीं चुनाव आयोग द्वारा विजय जुलूसों पर प्रतिबंध लगाने की बात कही गई है. 

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement