scorecardresearch
 

आंध्र के चित्तूर में बस और लॉरी के बीच टक्कर में 8 लोगों की मौत, कई घायल

आंध्र प्रदेश के चित्तूर में शुक्रवार को एक सरकारी बस और लॉरी के बीच टक्कर में कम से कम आठ लोगों की मौत हो गई और कई अन्य घायल हो गए. यह घटना चित्तूर जिले के मोगिली घाट के पास चित्तूर-बेंगलुरु हाईवे पर हुई, जब तिरुपति से बेंगलुरु जा रही आंध्र प्रदेश राज्य सरकार की बस एक लॉरी से टकरा गई.

Advertisement
X
बस और लॉरी के बीच टक्कर
बस और लॉरी के बीच टक्कर

आंध्र प्रदेश के चित्तूर में शुक्रवार को एक सरकारी बस और लॉरी के बीच टक्कर में कम से कम आठ लोगों की मौत हो गई और कई अन्य घायल हो गए. यह घटना चित्तूर जिले के मोगिली घाट के पास चित्तूर-बेंगलुरु हाईवे पर हुई, जब तिरुपति से बेंगलुरु जा रही आंध्र प्रदेश राज्य सरकार की बस एक लॉरी से टकरा गई. फिलहाल पुलिस मौके पर पहुंच गई है और बचाव अभियान जारी है. मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू ने मृतकों के परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त की और उन्हें सहायता देने का वादा किया है. नायडू ने घटना का जायजा लिया और अधिकारियों से राहत उपायों और पीड़ितों को दी जा रही मेडिकल हेल्प के बारे में जानकारी ली है.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement