scorecardresearch
 

इंतजार कर रहे थे यात्री, अचानक बस स्टैंड में जा घुसी KSRTC BUS, पांच लोगों की मौत

मंगलुरु के तलपाडी में एक बड़ा सड़क हादसा हुआ जिसमें पांच लोगों की मौत हो गई. केएसआरटीसी (KSRTC) बस ब्रेक फेल होने के कारण बेकाबू होकर बस स्टैंड में घुस गई. हादसे में पांच लोगों की जान चली गई जिसमें एक बच्चा भी शामिल है. मृतकों में एक ही परिवार के तीन महिलाएं और एक पुरुष शामिल हैं. सात लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं और उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

Advertisement
X
बस ने पांच लोगों को रौंदा (Photo: Screengrab)
बस ने पांच लोगों को रौंदा (Photo: Screengrab)

कर्नाटक–केरल सीमा पर मंगलुरु के तलपाडी इलाके में सोमवार को बड़ा सड़क हादसा हो गया. कर्नाटक स्टेट रोड ट्रांसपोर्ट कॉरपोरेशन (KSRTC) की एक यात्री बस अचानक ब्रेक फेल होने से बेकाबू हो गई और सीधे बस स्टैंड में घुस गई. इस हादसे में पांच लोगों की मौत हो गई, जिनमें एक बच्चा भी शामिल है. वहीं इस हादसे में सात अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए.

ब्रेक फेल होने की वजह से हादसा

प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, हादसा उस समय हुआ जब बस कर्नाटक से केरल की ओर जा रही थी, जैसे ही बस तलपाडी के पास पहुंची, अचानक उसका ब्रेक फेल हो गया. चालक ने बस को नियंत्रित करने की कोशिश की, लेकिन वो काबू नहीं पा सका और बस तेज रफ्तार में बस स्टैंड में घुस गई.

बस हादसे में पांच लोगों की मौत

हादसे के समय बस स्टैंड पर कई लोग मौजूद थे. रिपोर्ट के अनुसार, चार लोग वहीं खड़े थे जो बस की चपेट में आ गए. इनमें एक ही परिवार की तीन महिलाएं और एक पुरुष शामिल थे. चारों की मौके पर ही मौत हो गई. इसके अलावा एक बच्चा भी गंभीर चोटों के चलते दम तोड़ बैठा.

पास ही खड़ी एक ऑटो रिक्शा में बैठे कुछ लोग भी बस की टक्कर से घायल हो गए. कुल सात घायलों को तुरंत नजदीकी अस्पताल ले जाया गया, जहां उनकी हालत गंभीर बताई जा रही है. स्थानीय लोगों ने बताया कि घटना इतनी अचानक हुई कि किसी को बचने का मौका ही नहीं मिला. 

Advertisement

रेस्क्यू टीम ने घायलों को अस्पताल पहुंचाया

हादसे के बाद आसपास अफरा-तफरी मच गई. पुलिस और रेस्क्यू टीम ने मौके पर पहुंचकर राहत और बचाव कार्य शुरू किया. मृतकों की पहचान की जा चुकी है और उनके परिजनों को सूचना दे दी गई है.

प्रशासन ने घायलों के बेहतर इलाज की व्यवस्था की है. फिलहाल, बस को कब्जे में लेकर दुर्घटना के कारणों की जांच की जा रही है. अधिकारियों का कहना है कि शुरुआती जांच में ब्रेक फेल होना मुख्य वजह लग रही है, हालांकि तकनीकी रिपोर्ट आने के बाद ही स्थिति स्पष्ट होगी. 

 

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement