scorecardresearch
 

हिंदी पर विवाद: ममता बोलीं- भाषा विवाद पर कुछ नहीं बोलना, समय आने पर दूंगी बयान

बॉलीवुड सुपरस्टार अजय देवगन और साउथ के फेमस विलेन किच्चा सुदीप के बीच हुई भाषा को लेकर चर्चा मामले में अब बंगाल सीएम ममता बनर्जी ने अपना बयान दिया है.

Advertisement
X
बंगाल सीएम ममता बनर्जी (फाइल फोटो)
बंगाल सीएम ममता बनर्जी (फाइल फोटो)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • अजय देवगन और किच्चा सुदीप के बीच भाषा को लेकर हुई बहस
  • ममता ने कहा- समय आने पर दूंगी जवाब

हिंदी फिल्म स्टार अजय देवगन और साउथ फिल्मों में विलेन की भूमिका निभाने वाले  किच्चा सुदीप के बीच ट्विटर पर हुई भाषा को लेकर हुई बयानबाजी पर बंगाल की सीएम ममता बनर्जी ने भी अपनी राय रखी है. उन्होने कहा, 'हम एक विशाल देश हैं, इतनी सारी भाषाएं. मैं इस पर बोलना नहीं चाहती, हम चर्चा कर सकते हैं. उन्होंने कहा कि मैं समय आने पर इस मामले में बयान दूंगी'.

गौरतलब है कि भाषा को लेकर किच्चा सुदीप ने एक ट्वीट पर कर एक विवाद को हवा दे दी. उन्होंने लिखा कि पैन इंडिया फिल्में कन्नड़ में बन रही हैं, मैं इसपर एक छोटा सा करेक्शन करना चाहूंगा. हिंदी अब नेशनल लैंग्वेज नहीं रह गई है. आज बॉलीवुड में पैन इंडिया फिल्में की जा रही हैं. वह तेलुगू और तमिल फिल्मों का रीमेक बना रहे हैं, लेकिन इसके बाद भी स्ट्रगल कर रहे हैं. आज हम वे फिल्में बना रहे हैं जो दुनियाभर देखी जा रही हैं.

उनके इस बयान के बाद अजय देवगन ने भी उनको सोशल मीडिया पर सुदीप को जवाब दिया, '"किच्चा सुदीप, मेरे भाई, आपके अनुसार अगर हिंदी हमारी राष्ट्रीय भाषा नहीं है तो आप अपनी मातृभाषा की फिल्मों को हिंदी में डब करके क्यों रिलीज करते हैं? हिंदी हमारी मातृभाषा और राष्ट्रीय भाषा थी, है और हमेशा रहेगी. जन गण मन." 

Advertisement

लेकिन बात यहीं नहीं रुकी अजय देवगन से इस ट्वीट पर सुदीप पर सफाई दी कि और कहा, 'सर, जिस कॉन्टेक्स्ट में मैंने वह बात कही, मुझे लगता है कि मेरी उस बात को बहुत अलग तरीके से लिया गया है. शायद मैं अपनी बात को बेहतर ढंग से आपके सामने तभी रख सकूं, जब मैं आपसे मिलूंगा. मेरी बात को कहने का मतलब यह नहीं था कि मैं किसी की भावनाओं को ठेस पहुंचाऊं, उत्तेजित करूं या फिर किसी विवाद को बढ़ावा दूं. मैं ऐसा क्यों ही करूंगा सर."

 

Advertisement
Advertisement