केरल में आग की दो बड़ी घटनाएं हुई हैं. पहली घटना में एक रेलगाड़ी में आग लग गई. दूसरी घटना में दो फैक्ट्रियां भयंकर आग की चपेट में आ गईं. रविवार के दिन केरल में एक चलती ट्रेन में आग लग गई है. जानकारी के अनुसार, मालाबार एक्सप्रेस के सामान रखे जाने वाले डिब्बे (लगेज कम्पार्टमेंट) में आग लग गई है. घटना तब की है जब रविवार के दिन ट्रेन यात्रा पर निकली हुई थी. एक यात्री को इस घटना के बारे में पता चला तो उसने तुरंत रेलवे गार्ड को इस घटना के बारे में सूचित किया. तुरंत ही चेन खींचकर ट्रेन को रोक लिया गया. फिलहाल रेलगाड़ी में लगी आग को बुझाने के प्रयास किए जा रहे हैं. ये मामला कोल्लम के एडवा रेलवे स्टेशन (Edava railway station) का है.
देखें: आजतक LIVE TV
इसी तरह की दूसरी घटना अलुवा औद्योगिक क्षेत्र में हुई है, जहां दो फैक्ट्रियों में आग लग गई है. ये घटना 16-17 तारीख की रात के बीच हुई है, हालांकि अभी तक किसी के घायल या हताहत होने की खबर नहीं आई है. लेकिन दोनों फैक्ट्रियों में आर्थिक नुकसान खूब हुआ है. आग की घटना इतनी बड़ी थी कि इसपर काबू पाने में दमकल विभाग को कई घंटे लग गए.
इस आग को बुझाने में 30 फायर फाइटिंग यूनिट्स लग गईं. जिस फैक्ट्री में आग लगी वहां सैनिटाइजर बनाने का काम किया जाता है. दोनों फैक्ट्रियों में सबसे पहले इसी फैक्ट्री में आग लगी थी, जिसके बाद पास में ही स्थित दूसरी फैक्ट्री में भी आग लग गई. अभी शुरुआती जांच में अनुमान लगाया जा रहा है कि शॉर्ट सर्किट में लगी आग के कारण ये घटना हुई है. लेकिन जांच की जा रही है कि इस आग का कोई दूसरा कारण तो नहीं है.