scorecardresearch
 

महाराष्ट्र में MLC चुनाव के लिए BJP ने जारी की उम्मीदवारों की लिस्ट, पंकजा मुंडे को भी टिकट

महाराष्ट्र विधानसभा के ऊपरी सदन के लिए 12 जुलाई को चुनाव होना है. इससे पहले बीजेपी ने अपनी तरफ से पांच उम्मीदवारों के नाम का ऐलान किया है. पार्टी ने एमएलसी चुनाव के लिए पंकजा मुंडे को भी मैदान में उतारा है, जो 2019 के विधानसभा चुनाव और हाल ही हुए लोकसभा चुनाव में हार गई थीं.

Advertisement
X
पंकजा मुंडे (फाइल फोटो)
पंकजा मुंडे (फाइल फोटो)

महाराष्ट्र बीजेपी ने आगामी एमएलसी चुनावों के लिए ओबीसी नेता और पूर्व मंत्री पंकजा मुंडे और चार अन्य नामों की उम्मीदवारी का ऐलान किया है. मसलन, चुनाव के लिए सोमवार को पार्टी ने पांच नाम जारी किए हैं. राज्य विधानसभा के ऊपरी सदन की 11 सीटों के लिए चुनाव 12 जुलाई को होंगे.

बीजेपी ने एक प्रेस रिलीज में पंकजा मुंडे, पूर्व विधायक योगेश तिलेकर, परिणय फुके, अमित गोरखे और सदाभाऊ खोत को एमएलसी चुनाव के लिए अपना उम्मीदवार बनाया है. वह बीजेपी की राष्ट्रीय महासचिव हैं और 2019 में अपना विधानसभा चुनाव हार गई थीं. हाल ही में वह लोकसभा चुनाव भी हार गईं, जहां शरद पवार की अगुवाई वाली एनसीपी के उम्मीदवार बजरंग सोनावणे ने उन्हें मात दी.

यह भी पढ़ें: जैसे अर्जुन देख रहा था मछली की आंख, वैसे ही हम देख रहे हैं महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव, बोले शरद पवार

डिप्टी देवेंद्र फडणवीस के करीबी को भी मिला टिकट

बीजेपी की लिस्ट में अन्य उम्मीदवार तिलेकर पुणे से हैं, खोत सांगली से हैं और गोरखे पिंपरी चिंचवाड़ से बीजेपी के पदाधिकारी हैं और मातंग समुदाय से आते हैं, जो राज्य के पिछड़े वर्गों में से एक है. वहीं फुके नागपुर से हैं और बीजेपी नेता और उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस के करीबी माने जाते हैं.

Advertisement

27 जुलाई को समाप्त हो रहा 11 एमएलसी का कार्यकाल

एमएलसी का चुनाव विधानसभा के सदस्य (विधायक) करते हैं. राज्य विधानसभा में 11 एमएलसी के छह साल का कार्यकाल 27 जुलाई को उनके रिटायरमेंट पर समाप्त होगा. मसलन, राज्य विधानसभा के ऊपरी सदन के लिए दो साल में होने वाला ये चुनाव संभावित रूप से अक्टूबर में होने वाले विधानसभा चुनाव से कुछ महीने पहले हो रहा है.

यह भी पढ़ें: महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव से पहले महायुति का बड़ा दांव, क्या शिवराज चौहान के ब्लूप्रिंट की कॉपी है राज्य का बजट?

विधानसभा में किसके, कितने सदस्य?

288 सदस्यीय विधानसभा में 14 खाली पद हैं, जहां निर्वाचक मंडल की संख्या 274 है, और जीतने वाले उम्मीदवार के लिए कोटा 23 है. अजीत पवार के नेतृत्व वाली एनसीपी के पास 41 विधायक हैं, एकनाथ शिंदे के नेतृत्व वाली शिव सेना के पास 40 और बीजेपी के पास 103 हैं. कांग्रेस के पास 37, शिवसेना (यूबीटी) के पास 13 और एनसीपी (एसपी) के पास 15 हैं.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement