माता वैष्णो देवी की यात्रा ( Mata Vaishno Devi Yatra) पर आने वाले श्रद्धालुओं को जल्द ही नई सुविधा मिलने जा रही है. करीब 900 करोड़ रुपये की लागत से कटरा में इंटर मॉडल स्टेशन (Internal Model Station) बनने जा रहा है. इंटरनल मॉडल स्टेशन बनने के बाद यहां आने वाले श्रद्धालुओं को एक ही स्थान से सभी प्रकार की ट्रांसपोर्ट सर्विस मिलेगी.
कटरा में 25 एकड़ जमीन पर 900 करोड़ रुपये की लागत से इंटरनल मॉडल स्टेशन बनाया जाएगा. इंटरनल मॉडल स्टेशन बनने के बाद वैष्णो देवी की यात्रा पर आने वाले श्रद्धालुओं को बस, रेल, हेलीकॉप्टर की सेवा एक ही स्थान से मिल सकेगी. यानि की इंटरनल मॉडल स्टेशन बनने के बाद लोगों को बस, ट्रेल या हेलिकॉप्टर सेवा के लिए अलग-अलग स्थानों पर नहीं जाना पड़ेगा. एक ही जगह पर तीनों ट्रांसपोर्ट की सर्विस लोगों को मिलेगी.
इंटरनल मॉडल स्टेशन पर टैक्सी, ऑटो रिक्शा के लिए भी अतिरिक्त पार्किंग स्टैंड भी बनाए जाएंगे. दिल्ली से कटरा आने वाले एक्सप्रेस हाईवे को इंटर मॉडल स्टेशन के साथ ही जोड़ा जाएगा. जिससे श्रद्धालुओं के कटरा पहुंचते ही एक ही जगह पर सब सुविधाएं उपलब्ध हो जाएँगी.
इंटरनल मॉडल स्टेशन बनाने का काम नेशनल हाईवे लॉजिस्टिक मैनेजमेंट लिमिटेड को दिया गया है. कटरा डेवलपमेंट अथॉरिटी और
हाईवे लॉजिस्टिक मैनेजमेंट लिमिटेड ( NHLML) के बीच इसके लिए करार हुआ है. कटरा एसडीएम अंग्रेज सिंह ने आजतक को बताया है कि जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा द्वारा खास निर्देश दिए गए हैं. जिसमें कहा गया है कि इंटर मॉडल स्टेशन का नक्शा वर्ल्ड क्लास आर्किटेक्ट द्वारा ही बनाया जाएगा ताकि यह बेहतरीन बन सके.
हाल ही में माता वैष्णो देवी यात्रा पर आने वाले श्रद्धालुओं के लिए रोपवे सेवा देने के लिए मंजूदी दी गई थी. जिसमें कटरा से अर्धकुमारी तक रोपवे का निर्माण किया जाना है. कटरा से अर्धकुमारी के बीच बनने वाले रोपवे की लंबाई 1281.20 मीटर होगी. इसकी ऊंचाई अधिकतम 590.75 मीटर तक होगी. इस रोपवे के जरिए हर घंटे एक तरफ से 1500 यात्रियों को ले जाना संभव होगा सकेगा. केबिन में एक बार में आठ लोग बैठ सकेंगे. रोपवे निर्माण पर करीब 94.23 करोड़ रुपये का खर्च आने का अनुमान है.
( रिपोर्ट - गौरभ पराशरम )