केरल के मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन ने शनिवार को वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से कोझीकोड के अरिप्पारा में स्थित कोचीन इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड (CIAL) की जलविद्युत परियोजना का उद्घाटन किया. इस प्लांट से हर साल 14 मिलियन यूनिट बिजली पैदा होने का अनुमान है. मुख्यमंत्री ने ये उद्घाटन ऑनलाइन किया.
समाचार एजेंसी पीटीआई के अनुसार विजयन ने यहां कहा कि सरकार स्थानीय निकायों एवं सहकारी समितियों के साथ मिलकर किफायती एवं पर्यावरण के अनुकूल ऊर्जा परियोजनाओं को लागू करने की योजना बना रही है. उन्होंने अपने भाषण में कहा कि बिजली उत्पादन केवल अक्षय ऊर्जा संसाधनों पर निर्भर नहीं होना चाहिए. माना जा रहा है कि प्लांट इस सप्ताह से केएसईबी (केरल राज्य विद्युत बोर्ड) को बिजली प्रदान करेगा.
मुख्यमंत्री ने कहा कि- राज्य सरकार स्थानीय निकायों और सहकारी समितियों के सहयोग से कम लागत वाली और पर्यावरण के अनुकूल बिजली परियोजनाओं को लागू करने की योजना बना रही है. हमारी कोशिश यह है कि बिजली उत्पादन केवल अक्षय ऊर्जा स्रोतों पर निर्भर नहीं होनी चाहिए. हमें पानी, वायु और सूरज की रोशनी के जरिए अधिकतम ऊर्जा उत्पन्न करना है. बता दें कि राज्य विद्युत विभाग द्वारा CIAL को ये परियोजना निर्माण- स्वामित्व- संचालन- हस्तांतरण (बीओओटी) मॉडल के आधार के तहत 30 साल की लीज पर सौंपी गई है.