राजधानी दिल्ली के ओल्ड राजेंद्र नगर में जो हादसा हुआ, उसके बाद से एक बार फिर सिस्टम कई सवालिया निशानों के घेरे में हैं. शनिवार शाम को बारिश के बाद IAS कोचिंग सेंटर में पानी भरने से तीन स्टूडेंट्स की मौत हो गई थी. इस केस में पुलिस ने हादसे की जांच के लिए FIR दर्ज की है और कई टीमें गठित की हैं.
कोचिंग सेंटर के मालिक गिरफ्तार
पुलिस ने कोचिंग सेंटर के मालिक अभिषेक गुप्ता और कॉर्डिनेटर को गिरफ्तार कर लिया है और उन पर गैर इरादतन हत्या और अन्य आरोपों के तहत मामला दर्ज किया है. वहीं इस मामले में बीजेपी ने AAP सरकार पर हमला बोला है. दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने कहा कि 'भाजपा मांग करती है कि दिल्ली जल बोर्ड निगम, फायर सर्विस से लेकर जितने भी विभाग इसमें लिप्त हैं उनके खिलाफ अपराधिक मामले दर्ज हों और जो दोषी हों उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई हो.'
बेसमेंट से नहीं थी पानी निकालने की कोई व्यवस्था
कोचिंग हादसे के मामले में खुलासे हुआ है कि बेसमेंट में लाइब्रेरी चल रही थी और पुलिस ने बेसमेंट में लाइब्रेरी चलाने का ज़रूरी परमिशन वाले दस्तावेज मांगे जो कोचिंग मालिक अभिषेक गुप्ता के पास नहीं थे, पुलिस को ये भी पता चला है कि बेसमेंट से पानी निकालने की कोई व्यवस्था नहीं थी.
सड़क पर भी नहीं थी जल निकासी की व्यवस्था
FIR में इस बात का उल्लेख किया गया है कि सड़क पर जल निकासी व्यवस्था उचित नहीं थी, इसके कारण सड़क पर जल जमाव हुआ और बाद में पानी बेसमेंट में घुस गया. कोचिंग सेंटर के मालिक अभिषेक गुप्ता ने स्वीकार किया है कि बेसमेंट में जल निकासी की कोई व्यवस्था नहीं थी, जिसके कारण दुर्घटना हुई. अभिषेक गुप्ता से पुलिस ने बेसमेंट में लाइब्रेरी की परमिशन के डॉक्यूमेंट मांगे, जो कि अभिषेक के पास नहीं थे. अभिषेक ने कबूल किया कि बेसमेंट में ड्रेनेज की कोई व्यवस्था नहीं थी.
बीजेपी ने साधा AAP पर निशाना
वहीं, इस मामले को लेकर बीजेपी ने AAP सरकार पर निशाना साधा है. बीजेपी ने कहा कि, यह दिल्ली अग्निशमन सेवा और दिल्ली नगर निगम की जिम्मेदारी थी कि वे सुनिश्चित करें कि कोचिंग या पुस्तकालय सिर्फ उन्हीं बिल्डिंग्स में बनाए जाएं, जिनके दो Exit गेट हों और वहां कम से कम 5 फीट चौड़ी पगडंडियों वाले रास्ते हों. ये रास्ते बेसमेंट में भी होने चाहिए. यह स्पष्ट है कि इस गाइडलाइन को लेकर कोई सर्वेक्षण नहीं किया गया और करोल बाग, राजेंद्र नगर और पटेल नगर में फैले कोचिंग सेंटर्स में किसी में कोई कार्रवाई नहीं की गई. अगर दिल्ली अग्निशमन सेवा और दिल्ली नगर निगम ने मुखर्जी नगर की घटना के बाद जारी दिशा-निर्देशों को लागू किया होता, तो यह बेसमेंट मैं बना पुस्तकालय बंद हो गया होता.
बीजेपी सोमवार को करेगी बड़ा प्रदर्शन
दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने कहा कि 'तीन ऐसे युवा जो देश का भविष्य थे और अपने परिवार के चिराग थे, लेकिन दिल्ली की सरकार के भ्रष्टचार का शिकार हो गए. मैं स्वयं वहां 3 घंटे रहा और वहां हुई घटना का दृश्य आप देख नहीं सकते. 30 मिनट की बारिश में अगर इतना पानी बेसमेंट में जा रहा है और NDRF ने बताया कि पानी बहुत गंदा था कीचड़ था.
बीजेपी का आरोपः नहीं हुई नालों की सफाई
वीरेंद्र सचदेवा ने कहा कि 'उन बच्चों का कसूर सिर्फ यह था कि वह पढ़ने आए थे, दिल्ली में रिकॉर्ड तोड़ बारिश हुई है जबकि मौसम विभाग का कहना है कि अभी दिल्ली में बारिश हुई ही नहीं है. दिल्ली में मेयर, सरकार एमसीडी में AAP है फिर भी बहाना बनाने की कोशिश की जा रही है. 15 दिन से राजेंद्र नगर के स्टूडेंट और स्थानीय लोग और खुद हम (बीजेपी) भी पिछले 2 महीने से लगातार कह रहे हैं कि नालों की सफाई करा दीजिए लेकिन उसके बाद भी सफाई नहीं हुई है.'
AAP के नेताओं को सिर्फ केजरीवाल की चिंता
बेशर्मी इतनी है कि आप के मंत्री और नेता सिर्फ इस बात की चिंता करते हैं कि केजरीवाल का वजन घटा या बढ़ा या फिर शुगर कम हुई है या ज्यादा, भाजपा मांग करती है कि दिल्ली जल बोर्ड निगम, फायर सर्विस से लेकर जितने भी विभाग इसमें लिप्त हैं उनके खिलाफ अपराधिक मामले दर्ज हों और जो दोषी हों उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई हो और जिन मासूम बच्चों की जान गंवाई हैं उन्हें 1 करोड़ रुपये दिए जाएं. यह हादसा नहीं हत्या है जिसके लिए भाजपा कल आम आदमी पार्टी के दफ्तर के बाहर विरोध प्रदर्शन करेगी.