scorecardresearch
 

हिजाब विवाद पर RSS की मुस्लिम विंग में दो राय, एक ने किया समर्थन तो मंच ने बनाई दूरी

Karnataka Hijab Row RSS: हिजाब विवाद से चर्चा में आई मुस्कान का समर्थन करने वाले अपने नेता के बयान से मुस्लिम राष्ट्रीय मंच ने दूरी बना ली है. मंच ने एक बयान जारी कर कहा कि जहां अपना ड्रेस कोड है वहां हिजाब या पर्दा करना सही नहीं है.

Advertisement
X
कर्नाटक में हिजाब को लेकर विवाद जारी है. (फाइल फोटो-PTI)
कर्नाटक में हिजाब को लेकर विवाद जारी है. (फाइल फोटो-PTI)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • इंद्रेश कुमार ने मुस्कान खान पर उठाए सवाल
  • मुस्लिम मंच के नेता ने मुस्कान का किया था समर्थन
  • मुस्लिम मंच ने कहा, लड़कियों का दुरुपयोग हो रहा

Karnataka Hijab Row RSS: कर्नाटक में शुरू हुआ हिजाब विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है. इसी बीच राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) की मुस्लिम विंग में भी अब दोराय बनने लगी है. हिजाब विवाद के बीच चर्चा में आई छात्रा का जब मुस्लिम राष्ट्रीय मंच (MRM) से जुड़े एक नेता ने समर्थन किया तो विंग ने इस बयान से दूरी बना ली. 

मुस्लिम राष्ट्रीय मंच ने एक बयान जारी कर कहा कि कुछ कट्टर सोच वाले लोग देश का माहौल बिगाड़ने के लिए छात्रा का दुरुपयोग कर रहे हैं. मंच ने कहा कि वो इस तरह के कट्टरपंथ और धार्मिक उन्माद का समर्थन नहीं करता है और कर्नाटक के स्कूल-कॉलेजों में छात्राओं के लिए ड्रेस कोड लागू किए जाने का समर्थन करता है.

ये भी पढ़ें-- Karnataka Hijab Row: कर्नाटक में हिजाब विवाद की क्या है कहानी? जानें- कैसे 6 लड़कियों से शुरू हुआ पूरा बवाल

इंद्रेश कुमार ने मुस्कान खान पर उठाए सवाल

मुस्लिम राष्ट्र मंच के संस्थापक और RSS के वरिष्ठ नेता इंद्रेश कुमार (Indresh Kumar) ने कहा कि हिजाब को लेकर चल रहा विवाद देश में सद्भाव और शांति भंग करने के लिए कुछ 'कट्टरपंथियों' के नापाक मंसूबों का क्रूर और घृणित चेहरा है.

Advertisement

उन्होंने हिजाब विवाद से चर्चा में आई मुस्कान खान (Muskan Khan) पर भी सवाल उठाए. उन्होंने कहा कि हमेशा जींस में नजर आने वाली लड़की मुस्कान खान के जरिए कुछ लोग भारत और इस्लाम को बदाने करने में लगे हैं.

इंद्रेश कुमार ने इस मामले की जांच कराने की भी मांग की. उन्होंने कहा कि इसकी जांच की जाए ताकि हिजाब पर विवाद पैदा करने वाले और देश का माहौल बिगाड़ने की कोशिश करने वालों का पर्दाफाश हो सके.

मुस्लिम विंग के नेता ने क्या कहा था?

दो दिन पहले मंच के प्रांत संचालक (अवध) अरुण सिंह ने मुस्कान खान का समर्थन करते हुए कहा था कि पर्दा भारतीय संस्कृति का हिस्सा है. न्यूज एजेंसी के मुताबिक, उन्होंने कहा था कि वो हमारे समुदाय की बेटी और बहन है और इस संकट की घड़ी में हम उसके साथ हैं.

ये भी पढ़ें-- Hijab Row: कौन है चर्चा में आई हिजाब पहनी लड़की? जिसे घेरकर लगे 'जय श्री राम' के नारे, ओवैसी ने बताया- बहादुर

मुस्लिम राष्ट्रीय मंच ने बनाई दूरी

इसके बाद मुस्लिम राष्ट्रीय मंच ने इस बयान से दूरी बना ली. मंच के राष्ट्रीय संयोजक और मीडिया प्रभारी शाहिद सईद ने एक बयान जारी कर कहा कि न तो मुस्लिम राष्ट्रीय मंच और न ही इंद्रेश कुमार, इस तरह की किसी चीज का समर्थन करते हैं. बयान में ये भी कहा कि कुछ कट्टरपंथी माहौल और शांति बिगाड़ने के लिए लड़कियों का दुरुपयोग कर रहे हैं.

Advertisement

सईद ने कहा कि हिजाब और पर्दा का अपने धर्म और समाज में महत्व है लेकिन इसका स्कूल, कॉलेज, शैक्षणिक संस्थान और बिजनेस सेक्टर से लेना-देना नहीं है. उन्होंने कहा कि जहां का अपना ड्रेस कोड है, वहां हिजाब या पर्दा करना सही नहीं है.

उन्होंने कहा कि जिस तरह नागरिकों को देश के नियम-कानून का पालन करना जरूरी है, उसी तरह स्टूडेंट्स को अपने संस्थान के नियमों का पालन करना जरूरी है. और जो ऐसा नहीं करते, वो इस्लाम और पैगंबर के प्रति ईमानदार नहीं हो सकते.

 

Advertisement
Advertisement