scorecardresearch
 

'जरूरत पड़ी तो LoC पार करेंगे', करगिल विजय दिवस पर द्रास में गरजे राजनाथ

करगिल विजय दिवस पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह समेत तमाम नेताओं-मंत्रियों ने शहीदों को श्रद्धांजलि दी. पीएम ने कहा कि करगिल विजय दिवस भारत के उन अद्भुत पराक्रमियों की शौर्यगाथा को सामने लाता है. कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा कि सभी वीर जवानों को करगिल विजय दिवस पर शत शत नमन.

Advertisement
X
राजनाथ सिंह ने द्रास पहुंचकर शहीदों को श्रद्धांजलि दी (फोटो: ANI)
राजनाथ सिंह ने द्रास पहुंचकर शहीदों को श्रद्धांजलि दी (फोटो: ANI)

देश आज 24वां करगिल विजय दिवस मना रहा है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, रक्षामंत्री राजनाथ सिंह, विदेश मंत्री एस जयशंकर से लेकर राहुल गांधी समेत कई नेताओं ने शहीदों को श्रद्धांजलि दी. वहीं लद्दाख के द्रास में चार एमआईजी 29 विमानों ने द्रास में कारगिल युद्ध स्मारक से उड़ान भरी. इस मौके पर केंद्रीय रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि 26 जुलाई 1999 को युद्ध जीतने के बाद भी हमारी सेनाओं ने अगर LoC पार नहीं किया, तो वह इसलिए कि हम शांतिप्रिय हैं. भारतीय मूल्यों के प्रति हमारा विश्वास है और अंतरराष्ट्रीय कानूनों के प्रति हमारा कमिटमेंट है. उस समय अगर हमने LoC पार नहीं किया, तो इसका मतलब यह नहीं कि हम LoC पार नहीं कर सकते थे. हम LoC पार कर सकते थे, हम LoC पार कर सकते हैं और जरूरत पड़ी तो भविष्य में LoC पार करेंगे. मैं अपनी बात को दोहराता हूं और इसका मैं देशवासियों को विश्वास दिलाता हूं.

करगिल के 24 साल: टाइगर हिल की वो रात जब देश के जांबाजों ने दुश्मन ही नहीं मौसम को भी मात दी

1999 के कारगिल युद्ध में शहीद हुए जवानों को श्रद्धांजलि दी जा रही है. 1999 को आज ही के दिन हमारे जाबांज जवानों ने पाकिस्तान की सेना को कारगिल से खदेड़कर तिरंगा फहराया था. हालांकि यह जीत इतनी आसान नहीं थी. 527 जवानों की शहादत के बाद हमें यह जीत मिली थी. पूरा भारत और यहां रहने वाला हर शख्स उनकी कुर्बानी को हमेशा याद रखेगा. इस मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि कारगिल विजय दिवस भारत के उन अद्भुत पराक्रमियों की शौर्यगाथा को सामने लाता है, जो देशवासियों के लिए सदैव प्रेरणाशक्ति बने रहेंगे. इस विशेष दिवस पर मैं उनका हृदय से नमन और वंदन करता हूं. जय हिंद!

इस मौके पर उन्होंने कहा, “मैं उन वीर सपूतों को सलाम करता हूं, जिन्होंने मातृभूमि की रक्षा के लिए अपना सब कुछ बलिदान कर दिया. मैं उन वीर सपूतों को सलाम करता हूं, जिन्होंने देश को सबसे पहले रखा और इसके लिए अपने जीवन का बलिदान देने में संकोच नहीं किया.”

Advertisement

वहीं रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने द्रास पहुंचकर शहीदों को श्रद्धांजलि दी. उन्होंने 1999 के करगिल युद्ध में शहीद जवानों के परिवार के सदस्यों से मुलाकात की. उन्होंने सम्मान स्वरूप उन्हें एक स्मृति चिन्ह और एक शॉल भी सौंपा. 

Weapons of Kargil War: वो कौन से हथियार थे, जिसने दिलाई थी पाकिस्तानियों के कब्जे से हमारी चोटियों को आजादी

इससे पहले उन्होंने ट्विटर पर एक वीडियो जारी करते हुए लिखा- कारगिल विजय दिवस पर देश की रक्षा के लिए अपने प्राणों की बाजी लगा देने वाले सभी योद्धाओं को नमन! उन्होंने वीडियो में कहा कि करगिल दिवस महज एक दिन नहीं है बल्कि इस देश के सैनिकों के पराक्रम और शौर्य यह उत्सव है. हमारे देश में अनेक पर्व ऐसे आते हैं, जो इस देश के वीर सपूतों को शौर्य और पराक्रम की याद दिलाते हैं. वैसे तो हमारे देश इन वीरों के प्रति कृतज्ञता को कभी नहीं भूल सकता फिर भी ये दिवस उन वीरों के सम्मान में हर बार नई ज्योति जला जाते हैं. करगिल वजय दिवस में उन्हीं महान पर्वों में से एक है. 

Advertisement

केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने कहा- करगिल विजय दिवस करोड़ों देशवासियों के सम्मान के विजय का दिन है. यह सभी पराक्रमी योद्धाओं को श्रद्धांजलि अर्पित करने का दिन है, जिन्होंने आसमान से भी ऊंचे हौसले और पर्वत जैसे फौलादी दृढ़ निश्चय से अपनी मातृभूमि के कण-कण की रक्षा की. भारत माता के वीर सिपाहियों ने अपने त्याग व बलिदान से इस वसुंधरा की न सिर्फ आन, बान और शान को सर्वोच्च रखा बल्कि अपनी विजित परंपराओं को भी जीवंत रखा. करगिल की दुर्गम पहाड़ियों पर तिरंगा पुनः गर्व से लहरा कर देश की अखंडता को अक्षुण्ण रखने के आपके समर्पण को कृतज्ञ राष्ट्र की ओर से नमन करता हूं.

एस जयशंकर ने कहा कि करगिल विजय दिवस पर हमारे बहादुर सैनिकों के साहस और अदम्य प्रतिबद्धता को सलाम करने के लिए राष्ट्र को जोड़े. हम उनकी सेवा और बलिदान के लिए सदैव आभारी हैं.

कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने लिखा- हमारे सशस्त्र बलों के बहादुर सैनिकों, उनके परिवारों और सभी भारतीयों को करगिल विजय दिवस की शुभकामनाएं. करगिल युद्ध में हमारी मातृभूमि की रक्षा करते हुए सर्वोच्च बलिदान देने वाले हमारे बहादुरों की शहादत को सलाम. हमें उन पर गर्व है. उनका अदम्य साहस और वीरता पीढ़ियों को प्रेरित करती रहेगी. जय हिन्द.

Advertisement

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा- भारत की सीमा की रक्षा करते हुए सर्वोच्च बलिदान देने वाले सभी वीर जवानों को करगिल विजय दिवस पर शत शत नमन. देश उनका सदा ऋणी रहेगा.

यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लखनऊ में कारगिल शहीद स्मृति वाटिका पर पुष्पांजलि अर्पित की.

 

Advertisement
Advertisement