scorecardresearch
 

'कांग्रेस की B टीम है JDS', कर्नाटक के चन्नापटना में बोले पीएम नरेंद्र मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को कांग्रेस के चन्नापटना में जनसभा को संबोधित किया. यहां उन्होंने कांग्रेस और जनता दल (सेक्युलर) पर निशाना साधा. कर्नाटक में पिछले दो दिनों में मोदी की यह पांचवीं जनसभा थी. यहां उन्होंने जमकर कांग्रेस और जेडीएस पर निशाना साधा

Advertisement
X
पीएम मोदी ने कांग्रेस और जेडीएस पर साधा निशाना
पीएम मोदी ने कांग्रेस और जेडीएस पर साधा निशाना

कर्नाटक के अगामी विधानसभा चुनावों के मद्देनजर सभी राजनीतिक पार्टियां तैयारियों में जुटी हैं. इस कड़ी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को कांग्रेस के चन्नापटना में जनसभा को संबोधित किया. यहां उन्होंने कांग्रेस और जनता दल (सेक्युलर) पर निशाना साधा. कर्नाटक में पिछले दो दिनों में मोदी की यह पांचवीं जनसभा थी. 

यहां उन्होंने कहा कि दोनों दलों ने कर्नाटक को एक एटीएम की तरह देखा और अस्थिरता में अवसर खोजा. कांग्रेस और जेडी (एस) अस्थिरता के लिए जिम्मेदार हैं. वे दो अलग-अलग पार्टियां होने का नाटक करते हैं, लेकिन उनके मन में एक ही चीज है. वे दिल्ली में एक साथ हैं और संसद में एक-दूसरे की मदद करते हैं. जेडीएस कांग्रेस की बी टीम है.

बता दें कि चन्नापटना में ही पूर्व प्रधानमंत्री एच डी देवेगौड़ा के बेटे और जेडी (एस) के दूसरे नंबर के नेता एच डी कुमारस्वामी ने 2018 का विधानसभा चुनाव बीजेपी उम्मीदवार सी.पी योगेश्वर को हराया था.

पीएम ने कहा कि इस बार कर्नाटक ने दशकों से चली आ रही गठबंधन की राजनीति को खत्म करने का फैसला किया है. कांग्रेस और जेडीएस अस्थिरता के प्रतीक हैं. कांग्रेस शासित राज्य अपने नेताओं की अंदरूनी कलह के लिए जाने जाते हैं. राजस्थान और छत्तीसगढ़ उनके शासन से तंग आ चुके हैं और कोई विकास नहीं हुआ है. 

Advertisement

यह चन्नापटना खिलौनों की धरती है. लेकिन, कांग्रेस ने पारंपरिक खिलौना उद्योग को नष्ट कर दिया. भारत के बाजार सस्ते विदेशी खिलौनों से भरे पड़े थे. मैंने देश के लोगों को मेड इन इंडिया के खिलौने खरीदने की सलाह दी थी. इससे खिलौनों के आयात में 70% की कमी आई है और भारतीय खिलौनों के निर्यात में 70% की वृद्धि हुई है.

'वंशवादी पार्टियां भ्रष्टाचार को बढ़ावा देती हैं'

जनसभा को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा, "दोनों वंशवादी पार्टियां हैं और भ्रष्टाचार को बढ़ावा देती हैं. कर्नाटक ने बहुत लंबे समय से अस्थिर सरकार का नाटक देखा है. अस्थिर सरकारें लूटने का मौका देती हैं. हमेशा लूट की लड़ाई होती है और अस्थिर सरकार में विकास नहीं होता है.

जेडी (एस) पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि पार्टी ने खुले तौर पर घोषणा की थी कि अगर 224 सदस्यीय विधानसभा के चुनाव में उसे 15 से 20 सीटें मिलीं तो वह किंगमेकर होगी.

'जेडीएस को दिया हर वोट सीधे कांग्रेस को जाएगा'

प्रधानमंत्री ने कहा कि इस स्वार्थी दृष्टिकोण से एक परिवार को लाभ हो सकता है लेकिन इससे कर्नाटक के लाखों परिवारों को नुकसान होता है. उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि जेडी (एस) को दिया गया हर वोट सीधे कांग्रेस को जाएगा और कर्नाटक में अस्थिरता लाएगा. जब भी कांग्रेस और जेडी (एस) सत्ता में आते हैं, तो कुछ परिवार फलते-फूलते हैं, लेकिन बीजेपी के लिए भारत और कर्नाटक का हर परिवार पार्टी का अपना परिवार है.

Advertisement

उन्होंने दावा किया, "जब बीजेपी की 'डबल-इंजन सरकार' सत्ता में आई, तो रामनगर में तीन लाख लोगों के बैंक खाते खोले गए. यहां, 2.5 लाख परिवारों को बीमा कवर मिला, 50 हजार अटल पेंशन योजना के पात्र बने और 7,000 पक्के घरों को मंजूरी दी गई." 

पीएम ने कांग्रेस पर लगाया विश्वासघात का आरोप

पीएम ने आरोप लगाया, “कांग्रेस विश्वासघात का पर्याय है. इसने किसानों के साथ धोखा किया है. कांग्रेस अपनी शक्ति का उपयोग एक ऐसी व्यवस्था बनाने में करती थी जो किसानों को कर्ज के बोझ तले दबा दे और फिर कर्जमाफी का ढोंग करती थी. 2008 में, कांग्रेस ने झूठी लोन माफी की घोषणा की. यह लोन माफी केवल उन लोगों के लिए थी, जो कांग्रेस से जुड़े थे. "जब करोड़ों सीमांत किसानों के पास बैंक अकाउंट नहीं थे, लोन माफी की घोषणा के समय उन सीमांत किसानों को कैसे लाभ हुआ?"

पीएम मोदी ने कहा, "भ्रष्ट लोगों तक पैसा पहुंचा. सच्चाई यह है कि 10 फीसदी किसानों का भी कर्ज माफ नहीं किया गया. यह कांग्रेस का ट्रैक रिकॉर्ड है. कांग्रेस नेता फर्जी गारंटी योजनाओं के साथ घूम रहे हैं, लेकिन हकीकत यह है कि उनकी हर गारंटी और वादा झूठ का पुलिंदा है.

Advertisement
Advertisement