scorecardresearch
 

Indian Railways: अब इस स्टेशन पर भी रुकेंगी जनशताब्दी और कोलकाता-जम्मूतवी एक्सप्रेस, देखें टाइमिंग

भारतीय रेलवे ने आगामी त्योहारों को देखते हुए और यात्रियों की सुविधा के लिए धनबाद रेल मंडल के चौबे रेलवे स्टेशन पर दो जोड़ी ट्रेनों के ठहराव का फैसला किया है. आइए देखते हैं ट्रेनों का स्टॉपेज और टाइमिंग.

Advertisement
X
Indian Railways
Indian Railways

भारतीय रेलवे एक तरफ जहां यात्रियों के सफर को सुविधाजनक बनाने के लिए तमाम तकनीकी बदलाव कर रहा है. वहीं, दूसरी तरफ यात्री सुविधाओं में बढ़ोतरी करते हुए ट्रेनों के स्टॉपेज को भी बढ़ा रहा है. इसी कड़ी में रेलवे द्वारा धनबाद रेल मंडल के चौबे रेलवे स्टेशन पर दो जोड़ी ट्रेनों के ठहराव का फैसला किया गया है. इन ट्रेनों के स्टॉपेज दिए जाने से आस-पास के क्षेत्रीय लोगों को काफी सहूलियत होगी. 

पूर्व मध्य रेल के सीपीआरओ सरस्वती चंद्र ने बताया कि आगामी पर्व-त्योहरों को देखते हुए और यात्रियों की सुविधा के लिए धनबाद मंडल के चौबे स्टेशन पर 10.11.2024 तक पटना रांची जनशताब्दी एक्सप्रेस और कोलकाता-जम्मू तवी एक्सप्रेस ट्रेनों का 02 मिनट के लिए अस्थायी ठहराव देने करने का निर्णय लिया गया है.

यहां देखें ट्रेनों के स्टॉपेज व टाइमिंग

▪️ गाड़ी संख्या. 12365 पटना-रांची जनशताब्दी एक्सप्रेस 09.40 बजे चौबे स्टेशन पहुंचकर 09.42 बजे आगे के लिए प्रस्थान करेगी. 

▪️ गाड़ी संख्या 12366 रांची-पटना जनशताब्दी एक्सप्रेस 18.28 बजे चौबे स्टेशन पहुंचकर 18.30 बजे आगे के लिए प्रस्थान करेगी. 

▪️ गाड़ी संख्या 13151 कोलकाता-जम्मूतवी एक्सप्रेस 18.20 बजे चौबे स्टेशन पहुंचकर 18.22 बजे आगे के लिए प्रस्थान करेगी. 

▪️ गाड़ी संख्या 13152 जम्मूतवी-कोलकाता एक्सप्रेस 08.26 बजे चौबे स्टेशन पहुंचकर 08.28 बजे आगे के लिए प्रस्थान करेगी. 

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement