पिछले कई दिनों से जम्मू-कश्मीर में तनाव बढ़ा हुई है. रेयासी और कठुआ के बाद अब एक और आतंकी हमला हुआ है. जम्मू-कश्मीर के डोडा जिले में सेना के अस्थायी ऑपरेटिंग बेस पर आतंकवादियों द्वारा गोलीबारी की गई. इस दौरान सेना के दो जवान घायल हो गए. मुठभेड़ में एक आतंकवादी के मारे जाने की खबर है. इसके साथ ही एक नागरिक घायल हो गया.
पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी दी. यह हमला डोडा जिले के चत्तरगल्ला इलाके में हुआ है. इलाके में तलाशी अभियान शुरू कर दिया गया है. रियासी और कठुआ के बाद, जम्मू इलाके में पिछले तीन दिनों में यह तीसरा आतंकी हमला है.
यह भी पढ़ें: जम्मू-कश्मीरः पुलवामा में आईईडी बरामदगी का मामला, लश्कर-ए-तैयबा के तीन आतंकी गिरफ्तार
जम्मू के एडीजीपी आनंद जैन ने कहा, "एक आतंकवादी मारा गया और एक नागरिक घायल हो गया, लेकिन अब वह खतरे से बाहर है. ऑपरेशन अभी भी जारी है और सीनियर अधिकारी मौके पर मौजूद हैं."
डोडा जिले में यह आतंकवादी हमला जम्मू-कश्मीर के कठुआ जिले में एक घर पर आतंकवादियों द्वारा की गई गोलीबारी के बाद सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में एक आतंकवादी के मारे जाने के कुछ घंटों बाद हुआ है.
केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह के मुताबिक, आतंकवादियों ने कठुआ के सैदा सुखल गांव में एक घर पर गोलीबारी की, जो हीरानगर सेक्टर में स्थित है. यह इलाका अंतरराष्ट्रीय सीमा (IB) के करीब है.
एडीजीपी जम्मू ने सोशल मीडिया पोस्ट में कहा, "सेना और पुलिस के संयुक्त नाके ने डोडा के चत्तरगला इलाके में एक आतंकवादी को घेर लिया है, गोलीबारी जारी है."