scorecardresearch
 

IRCTC: इतने रुपये में करें लद्दाख़ की यात्रा, टूर पैकेज में प्लेन टिकट समेत मिलेंगी ये खास सुविधाएं

IRCTC इस पैकेज के जरिएलद्दाख़ के सबसे अफोर्डेबल और सबसे ज्यादा आकर्षक स्थलों को कवर कर रहा है. इस पैकेज के माध्यम से आपको लेह, शाम घाटी, कारगिल, द्रास, बटालिक, नुब्रा और पैंगोंग घुमाया जाएगा.

Advertisement
X
IRCTC Package for Ladakh
IRCTC Package for Ladakh
स्टोरी हाइलाइट्स
  • IRCTC का ये पैकेज 7 रात और 8 दिन का है
  • पैकेज का मूल्य 53500 रुपये प्रति व्यक्ति

IRCTC Package for Ladakh: आजादी का अमृत महोत्सव और 'देखो अपना देश' के तहत इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉरपोरेशन (IRCTC) लद्दाख़ की यात्रा करा रहा है. आईआरसीटीसी ने इस विशेष पैकेज का नाम  "Lively Leh Ladakh with Kargil  Ex Kochi" रखा है. यह पैकेज 7 रात और 8 दिन का है, जिसकी शुरुआत 13 जुलाई और 4 अगस्त से होने जा रही है. 

पैकेज क्लास- कंफर्ट

कैटेगोरी रुपये 
अडल्ट ऑन सिंगल ऑक्यूपेंसी 70,800
अडल्ट ऑन डबल ऑक्यूपेंसी 58,300
अडल्ट ऑन ट्रिपल ऑक्यूपेंसी 53,500
चाइल्ड विथ बेड (5 से 11 साल) 43,900
चाइल्ड विथआउट बेड (5 से 11 साल) 37,200
चाइल्ड विथआउट बेड (2 से 4 साल) 37,200

पैकेज में क्या है शामिल?
IRCTC इस पैकेज के जरिएलद्दाख़  के सबसे अफोर्डेबल और सबसे ज्यादा आकर्षक स्थलों को कवर कर रहा है. इस पैकेज के माध्यम से आपको लेह, शाम घाटी, कारगिल, द्रास, बटालिक, नुब्रा और पैंगोंग घुमाया जाएगा. यह एक हवाई पैकेज है. पैकेज की शुरुआत 13 जुलाई और 4 अगस्त को कोच्चि से होगी और 20 जुलाई और 11 अगस्त को दिल्ली में खत्म होगा. 

जानिए पैकेज की डिटेल

पैकेज का नाम लद्दाख़ (Lively Leh Ladakh with Kargil  Ex Kochi)
ट्रैवलिंग मोड हवाई 
कितने दिन के लिए 7 रात और 8 दिन
तारीख  13 जुलाई और 4 अगस्त
मील प्लान ब्रेकफास्ट और डिनर
कहां से कोच्चि   

इस तरह कराएं बुकिंग
आपको बता दें कि बुकिंग कराने के लिए आपके आईआरसीटीसी की ऑफिशियल वेबसाइट irctctourism.com पर आपको क्लिक करना होगा. इसके आलावा आप इसके रिजनल ऑफिस में जाकर भी बुकिंग करा सकते हैं. बुकिंग कराते वक्त आपको पेमेंट करने के साथ-साथ सारे डिटेल्स फील करने होंगे. अधिक जानकारी के लिए 8287931962, 8287931935, 8287932117, 8287932114,8287932064 और 8287932098 पर कॉल कर सकते हैं. 

Advertisement

ये भी पढ़ें - 


 

Advertisement
Advertisement