scorecardresearch
 

IRCTC दे रहा दुबई घूमने का मौका, बुर्ज खलीफा देखने के लिए फटाफट कराएं बुकिंग, जानें किराया

IRCTC Tour Package: अगर फरवरी के महीने में आप दुबई घूमने का प्लान कर रहे हैं तो आईआरसीटीसी आपके लिए बेहद शानदार पैकेज लेकर आया है. इस पैकेज के तहत आप पांच दिन और चार रातें दुबई में रुकने का मौका मिलेगा. आइए जानते हैं इस टूर पैकेज से जुड़ी सारी जरूरी डिटेल्स.

Advertisement
X
IRCTC Tour Package (Representational Image)
IRCTC Tour Package (Representational Image)

टूरिज्म को बढ़ावा देने के लिए IRCTC समय-समय पर देश-विदेश घूमने के लिए नए-नए पैकेज लॉन्च करता रहता है. अब इसी कड़ी में आईआरसीटीसी आपको दुबई घूमने का मौका दे रहा है. अगर आप फरवरी के महीने में विदेश घूमने का प्लान कर रहे हैं तो आप दुबई की बड़ी-बड़ी इमारतों और अन्य टूरिस्ट प्लेस घूम के आ सकते हैं. आइए जानते हैं पैकेज से जुड़ी बाकी जरूरी डिटेल्स. 

इस दिन से पैकेज की शुरुआत
IRCTC की आधिकारिक वेबसाइट के मुताबिक, 5 दिन और 4 रातों के इस पैकेज की शुरुआत 1 फरवरी से होगी. इसके लिए आपको भोपाल से फ्लाइट पकड़नी होगी. इस पैकेज का नाम Dazzling Dubai Tour Package Ex Bhopal है. इस पैकेज के तहत 30 सीटें उपलब्ध हैं. 

कहां-कहां घूमने का मिलेगा मौका?


पहला दिन: इस पैकेज के तहत आपको 1 फरवरी को भोपाल एयरपोर्ट से फ्लाइट के जरिए मुंबई लाया जाएगा. मुंबई एरपोर्ट से आपको दुबई की फ्लाइट में बैठाया जाएगा. उसके बाद आप 1 फरवरी की शाम को दुबई पहुंचेंगे. दुबई पहुंचते ही आपको होटल में चेक इन करवा दिया जाएगा. इसके बात आप रात में होटल में डिनर करके आराम कर सकेंगे. 

दूसरा दिन: सुबह ब्रेकफास्ट के बाद आपको होटल से शहर के दर्शन करवाने ले जाया जाएगा. इसके बाद आपको दुबई के सबसे बड़े मॉल में घूमने का मौका मिलेगा. दुबई मॉल में शॉपिंग के बाद आपको बुर्ज खलीफा देखने का मौका मिलेगा. यहां आपको लाइट शो का आनंद उठाने का मौका मिलेगा. दूसरे दिन ये सब घूमने के बाद आपको वापस होटल ले जाया जाएगा. यहां आपके डिनर की व्यवस्था IRCTC द्वारा की जाएगी. 

Advertisement

तीसरा दिन: सुबह ब्रेकफास्ट के बाद आपको दुबई के मिरेकल गार्डन घूमने का मौका मिलेगा. गार्डन घूमने के बाद आप शॉपिंग करने जा सकते हैं. आपको दुबई के पारंपरिक बाजार घूमने का मौका मिलेगा. इसके बाद दोपहर दो बजे आपको होटल से रेगिस्तान सफारी के लिए ले जाया जाएगा. सफारी के बाद आप बारबीक्यू और बेली डांस का लुत्फ उठा सकेंगे. इसके बाद आपको होटल वापस ले जाया जाएगा जहां आप रात में रुकेंगे. 

चौथा दिन: ब्रेकफास्ट के बाद आप शेख जायद शाही मस्जिद सहित अबू धाबी सिटी टूर के लिए प्रस्थान करेंगे. इसके बाद शाम के वक्त आप ढो क्रूज पर ले जाया जाएगा, यहां आपके डिनर की व्यवस्था की जाएगी. इसके बाद आप होटल वापस जाएंगे और वहीं रुकेंगे. 

पांचवा दिन: पांचवें दिन आपको ब्रेकफास्ट के बाद होटल से चेक आउट करवाके दुबई एयरपोर्ट ले जाया जाएगा. यहां आपको भोपाल के लिए फ्लाइट मिलेगी. पहले आप दुबई से मुंबई पहुंचेंगे. यहां आपको भोपाल के लिए दूसरी फ्लाइट में शिफ्ट किया जाएगा. इसके बाद आप मुंबई से भोपाल पहुंचेंगे. 

कितना होगा किराया?
पांच दिन और चार रातों के इस पैकेज के तहत अगर आप अकेले बुकिंग करा रहे हैं तो आपको  1,08,100 रुपये खर्च करने होंगे. वहीं, दो लोगों की बुकिंग पर आपको 1,04,900 रुपये प्रति व्यक्ति खर्च करने होंगे. तीन लोगों की बुकिंग के लिए आपको प्रति व्यक्ति 1,03,900 रुपये खर्च करने होंगे. अगर आप बच्चों के साथ यात्रा कर रहे हैं तो उस हिसाब से किराय में बदलाव होंगे. अधिक डिटेल्स के लिए यहां क्लिक करें.

Advertisement

 

 

Advertisement
Advertisement