आईआरसीटीसी एक तरफ जहां देश के अलग-अलग इलाकों में स्थित पर्यटक और धार्मिक स्थलों के भ्रमण के लिए टूर पैकेज का संचालन करता रहता है. वहीं, दूसरी तरफ विदेशों के भी हवाई टूर का लगातार संचालन कर रहा है. इसी क्रम में आईआरसीटीसी नवाबों के शहर लखनऊ से दुबई का शानदार हवाई टूर पैकेज लॉन्च कर रहा है. 5 दिन और 4 रात का यह टूर होली के बाद 11 मार्च से 15 मार्च तक संचालित किया जाएगा.
दुबई के इन स्थानों का कराया जाएगा भ्रमण
इस टूर पैकेज में दुनिया की सबसे ऊंची इमारत बुर्ज खलीफा देखने का रोमांच, म्यूजिकल फाउन्टेन शो, दूर दूर तक फैले रेगिस्तान में सफारी का आनन्द लेने का मौका मिलेगा. इसी के साथ दुनिया के बेहतरीन मॉल में घूमने, क्रूज़ की सैर, अबू धाबी का सिटी टूर एवं फरारी वर्ल्ड आदि का भ्रमण भी आप कर सकेंगे.
इस हवाई यात्रा पैकेज में जाने/आने का किराया, थ्री स्टार होटलों में ठहरने की व्यवस्था एवं खाने हेतु भारतीय खाने की व्यवस्था (ब्रेकफास्ट, लन्च एवं डिनर) आईआरसीटीसी द्वारा की जायेगी. इस टूर में पर्यटकों को सीधे फ्लाइट से लखनऊ से दुबई और दुबई से लखनऊ वापसी यात्रा की व्यवस्था की गई है.
जानिए कितना होगा किराया?
दुबई के इस हवाई टूर के लिए दो या तीन व्यक्तियों के एक साथ ठहरने पर पैकेज का मूल्य 85100 रुपये प्रति व्यक्ति निर्धारित किया गया है. वहीं, एक व्यक्ति के ठहरने पर पैकेज का मूल्य 101800 रुपये तय किया गया है. इस टूर के लिए प्रति बच्चे का पैकेज मूल्य 84400 रुपये (बेड सहित) और 73300 रुपये (बिना बेड के) प्रति व्यक्ति तय किया गया है.
इस तरह से करें बुकिंग
इस संदर्भ में जानकारी देते हुए आईआरसीटीसी उत्तरी क्षेत्र के मुख्य क्षेत्रीय प्रबंधक अजीत कुमार सिन्हा ने बताया कि पर्यटकों की अत्यधिक मांग को देखते हुए आईआरसीटीसी, क्षेत्रीय कार्यालय, लखनऊ द्वारा होली के बाद लखनऊ से दुबई का 05 दिन एवं 04 रात्रि का विदेश यात्रा टूर पैकेज संचालित किया जा रहा है. यह टूर पैकेज दिनांक 11 मार्च से 15, मार्च, 2023 तक संचालित किया जायेगा.
इस यात्रा की बुकिंग हेतु पर्यटन भवन, गोमती नगर, लखनऊ एवं कानपुर स्थित आईआरसीटीसी कार्यालय एवं आईआरसीटीसी की बेवसाइट www.irctctourism.com से ऑनलाइन बुकिंग भी कराई जा सकती है. उन्होंने आगे बताया कि अधिक जानकारी और बुकिंग के लिए नीचे दिए गए मोबाइल नंबरों पर संपर्क कर सकते हैं.
लखनऊ- 8287930922/02
कानपुर-8287930930