गर्मी की छुट्टियों में अगर आप किसी ठंडी जगह घूमने का प्लान कर रहे हैं तो आईआरसीटीसी आपके लिए एक बेहतरीन टूर पैकेज लॉन्च कर रहा है. 06 रात्रि और 07 दिन यह हवाई टूर पैकेज 23 मई 2024 से 29 मई 2024 तक रहेगा. इस टूर पैकेज में पर्यटकों के लखनऊ से लेह जाने-आने की व्यवस्था फ्लाइट से की गई है. इसके साथ ही पर्यटकों के खान-पान और ठहरने के लिए तीन सितारा होटल में व्यवस्था की गई है.
इन स्थानों का कराया जाएगा भ्रमण
यात्रा के दौरान लेह में होटल स्टे के साथ स्तूप और चुंबकीय पहाड़ी, शाम को वैली में लेह पैलेस, शांतिस्तूप, गुरुद्वारा, नुब्रा वैली में स्थित कैंप में रात्रि विश्राम, दिस्कीत, हुण्ड व तुरतुक गांव, थांग वैली एवं स्थानीय जगहों की सैर के साथ पैगोंग झील का भ्रमण कराया जाएगा.
जानिए कितना होगा किराया
इस टूर पैकेज के लिए एक व्यक्ति के ठहरने पर पैकेज का मूल्य प्रति व्यक्ति रू. 60100/- दो व्यक्तियों के एक साथ ठहरने पर पैकेज का मूल्य प्रति व्यक्ति रू. 55100/- और तीन व्यक्तियो के एक साथ ठहरने पर पैकेज का मूल्य प्रति व्यक्ति रू. 54600/- निर्धारित किया गया है. माता-पिता के साथ ठहरने पर प्रति बच्चे का पैकेज मूल्य रू0- 53300/- (बेड सहित) और मूल्य रू 0- 48400/- (बिना बेड के) होगा.
ऐसे करें बुकिंग
इस संदर्भ में जानकारी देते हुए आईआरसीटीसी उत्तरी क्षेत्र के मुख्य क्षेत्रीय प्रबंधक अजीत कुमार सिन्हा ने बताया कि इस पैकेज की बुकिंग पहले आओ पहले पाओ के आधार पर की जाएगी. उन्होंने बताया कि इस यात्रा की बुकिंग के लिए पर्यटन भवन, गोमती नगर, लखनऊ स्थित आईआरसीटीसी कार्यालय और आईआरसीटीसी की वेबसाइट https://irctctourism.com/pacakage_description से ऑनलाइन बुकिंग भी कराई जा सकती है, जिसका packageCode=NLA96 है.
उन्होंने बताया कि अधिक जानकारी और बुकिंग के लिये नीचे दिए गए मोबाइल नम्बरों पर संपर्क कर सकते हैं:
कानपुर- 8287930927, 8287930930
लखनऊ-8287930911/8287930902/7988676189