scorecardresearch
 

Indian Railways: लखनऊ मंडल के टिनिच स्टेशन पर NI कार्य के चलते कई ट्रेनें हुई रद्द, देखें पूरी लिस्ट

लखनऊ मण्डल के टिनिच स्टेशन पर एनआई कार्य के कारण कुछ ट्रेनों को रद्द किया गया है तो वहीं कई ट्रेनों के परिचालन में बदलाव किया गया है, जिससे यात्रियों को किसी भी प्रकार की असुविधा का सामना ना करना पड़े.

Advertisement
X
Indian Railways
Indian Railways

ट्रेनों के परिचालन को सुगम बनाने और यात्रियों की सुविधा के चलते लखनऊ मण्डल के टिनिच स्टेशन पर एन.सी.एम.एल. गतिशक्ति साइडिंग कनेक्टिविटी कार्य के लिए नान इण्टरलॉक कार्य चल रहा है. इस वजह से कई ट्रेनों के परिचालन में बदलाव किया गया है और कुछ ट्रेनों को रद्द किया गया है. 

पूर्व मध्य रेल के सीपीआरओ सरस्वती चन्द्र ने बताया कि नॉन इंटरलॉकिंग की वजह से कुछ ट्रेनों को रद्द किया गया है तो वहीं कई ट्रेनों के मार्ग में परिवर्तन कर चलाया जाएगा.

ये ट्रेनें हुई रद्द

1. लखनऊ और पाटलीपुत्र से 26 जून 2024 को चलने वाली 12530/12529 लखनऊ -पाटलिपुत्र-लखनऊ एक्सप्रेस रद्द कर दी गई है. 
2. आनन्द विहार से 24 जून 2024 को चलने वाली 04058 आनन्द विहार-मुजफ्फरपुर स्पेशल रद्द हो गई है. 
3. मुजफ्फरपुर से 25 जून 2024 को चलने वाली 04057 मुजफ्फरपुर-आनन्द विहार स्पेशल रद्द कर दी गई है.  
4. आनन्द विहार से 25 जून 2024 को चलने वाली 04010 आनन्द विहार-जोगबनी स्पेशल रद्द हो गई है.   
5. जोगबनी से 27 जून 2024 को चलने वाली 04009 जोगबनी-आनन्द विहार स्पेशल रद्द कर दी गई है. 
6. नई दिल्ली से 25 जून 2024 को चलने वाली 04004 नई दिल्ली-सीतामढ़ी स्पेशल रद्द हो गई है. 
7. सीतामढ़ी से 25 जून 2024 को चलने वाली 04003 सीतामढ़ी-नई दिल्ली स्पेशल रद्द कर दी गई है. 

Advertisement

परिवर्तित मार्ग से चलाई जाने वाली ट्रेनें

1. बरौनी से 25 और 26 जून, 2024 को चलने वाली 02563 बरौनी-नई दिल्ली स्पेशल परिवर्तित मार्ग गोरखपुर-बढ़नी-गोण्डा के रास्ते चलाई जायेगी. 
2. दरभंगा से 25 और 26 जून, 2024 को चलने वाली 02569 दरभंगा-नई दिल्ली स्पेशल परिवर्तित मार्ग गोरखपुर-बढ़नी-गोण्डा के रास्ते चलाई जायेगी. 
3. नई दिल्ली से 25 और 26 जून, 2024 को चलने वाली 02570 नई दिल्ली-दरभंगा स्पेशल परिवर्तित मार्ग गोण्डा-बढ़नी-गोरखपुर के रास्ते चलाई जायेगी. 
4. गुवाहाटी से 24 जून, 2024 को चलने वाली 05656 गुवाहाटी-जम्मूतवी स्पेशल परिवर्तित मार्ग गोरखपुर-बढ़नी-गोण्डा के रास्ते चलाई जायेगी. 
5. गुवाहाटी से 24 जून, 2024 को चलने वाली 04679 गुवाहाटी-श्रीमाता वैष्णो देवी कटरा स्पेशल परिवर्तित मार्ग गोरखपुर-बढ़नी-गोण्डा के रास्ते चलाई जायेगी. 

पुनर्निर्धारित कर चलाई जाने वाली ट्रेनें

1. अमृतसर से 25 जून, 2024 को चलने वाली 14674 अमृतसर-जयनगर एक्सप्रेस अमृतसर से 150 मिनट पुनर्निर्धारित कर चलाई जायेगी.
2. काठगोदाम से 25 जून, 2024 को चलने वाली 13020 काठगोदाम-हावड़ा एक्सप्रेस काठगोदाम से 105 मिनट पुनर्निर्धारित कर चलाई जायेगी. 

नियंत्रित कर चलाई जाने वाली ट्रेन

काठगोदाम से 24 जून, 2024 को चलने वाली 13020 काठगोदाम-हावड़ा एक्सप्रेस मार्ग में  45 मिनट नियंत्रित कर चलाई जाएगी. 

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement