भारतीय रेलवे से हर रोज लोग बड़ी संख्या में यात्रा करते हैं. ऐसे में यात्रियों को किसी भी तरह की परेशानी ना हो इसके लिए रेलवे लगातार काम करता रहता है. वहीं, कई बार यात्रियों की संख्या बढ़ जाने पर रेलवे स्पेशल ट्रेन चलाता है, तो कभी पहले से चल रही स्पेशल ट्रेनों की अवधि को बढ़ा देता है. हालांकि फिर भी यात्रियों के लिए वेटिंग लिस्ट एक बड़ी समस्या है. इसी कड़ी में वेटिंग लिस्ट को ध्यान में रखते हुए रेलवे राजधानी एक्सप्रेस में एक कोच बढ़ा रहा है.
वेटिंग लिस्ट को ध्यान में रखते हुए अतिरिक्त यात्री यातायात क्लियर करने और यात्रियों की सुविधा के लिए गाड़ी संख्या 22221/22222 छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस-हजरत निजामुद्दीन-छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस राजधानी एक्सप्रेस में वातानुकूलित तृतीय श्रेणी का एक अतिरिक्त कोच स्थायी रूप से लगाने का निर्णय लिया गया है.
यह अतिरिक्त कोच गाड़ी संख्या 22221 छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस-हजरत निजामुद्दीन राजधानी एक्सप्रेस में दिनांक 01 अप्रैल 2024 से और गाड़ी संख्या 22222 हजरत निजामुद्दीन-छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस राजधानी एक्सप्रेस में दिनांक 02 अप्रैल 2024 से प्रारंभिक स्टेशन से गन्तव्य के लिए लगाया जायेगा.