भारतीय रेल को देश की लाइफ लाइन कहा जाता है क्योंकि देश की आबादी का एक बड़ा हिस्सा रोजाना रेलवे के सफर में रहता है. एक तरफ जहां भारतीय रेलवे ट्रेनों को समयबद्ध तरीके से चलाने के लिए तमाम तकनीकी बदलाव करती रहती है. वहीं दूसरी तरफ यात्री सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए यात्रा के दौरान यात्रियों को मिलने वाली सुविधाओं में समय-समय पर बढ़ोतरी भी करती रहती है. इसी क्रम में अब भारतीय रेलवे ने ट्रेन के एसी कोच में सफर करने वाले आरएसी टिकट धारकों को बेडरोल किट (लिनन और ब्लेंकेट) उपलब्ध कराए जाने की सुविधा बहाल करने के निर्देश दिए हैं.
गौरतलब है कि बहुत से ऐसे रेलवे के यात्री होते हैं जिनका टिकट कंफर्म नहीं होता और उनका टिकट आरएसी (रिजर्वेशन अगेंस्ट कैंसिलेशन) श्रेणी में कंफर्म हो पाता है. ऐसे में यात्री को साइड लोअर बर्थ उपलब्ध कराई जाती है. जिस पर एक साथ दो यात्रियों का टिकट कंफर्म किया जाता है. ताकि साइड लोअर बर्थ को चेयर में बदलकर इस पर बैठ जा सके और यात्रा को कंप्लीट किया जा सके. ऐसे यात्रियों को एसी कोच में बेडरोल की सुविधा उपलब्ध नहीं हो पाती थी. जिससे उनको सफर करने में काफी दिक्कत का सामना करना पड़ता था.

लेकिन RAC वाले यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए रेलवे बोर्ड ने अपने सभी जोन के जनरल मैनेजर को विगत 18 दिसंबर 2023 को इस बात का पत्र जारी किया है कि आरएसी टिकट धारकों को भी यात्रा के दौरान कंप्लीट बेडरोल किट की सुविधा उपलब्ध कराई जाए. इस पत्र में स्पष्ट रूप से लिखा गया है कि आरएसी टिकट धारकों से भी बेडरोल किट का किराया टिकट के साथ ही वसूल किया जाता है. लिहाजा एकसी क्लास में यात्रा करने वाले आरएसी टिकट धारकों को भी बेडरोल किट उपलब्ध कराया जाए. पत्र में यह भी स्पष्ट किया गया है कि यह सुविधा एसी चेयर कार यात्रियों के लिए नहीं है.
इस संदर्भ में जानकारी देते हुए पूर्वोत्तर रेलवे के सीपीआरओ पंकज कुमार सिंह ने बताया कि एकसी क्लास में सफर करने वाले आरएसी टिकट धारकों को कंप्लीट बेडरोल किट उपलब्ध कराए जाने के संदर्भ में मंत्रालय द्वारा पत्र प्राप्त हुआ है. जिस पर कार्रवाई अमल में लाई जा रही है.