scorecardresearch
 

बिहार के साथ-साथ बंगाल के यात्रियों के लिए खुशखबरी, इस स्टेशन पर भी रुकेंगी ये 6 ट्रेनें, देखें लिस्ट

रेलवे प्रशासन ने आसनसोल मंडल के जामताड़ा स्टेशन पर तीन जोड़ी ट्रेनों का प्रायोगिक तौर पर 6 महीने के लिए 2-2 मिनट का ठहराव प्रदान किया जा रहा है. प्रशासन के मुताबिक इन ट्रेनों के जामताड़ा स्टेशन पर ठहराव दिए जाने से क्षेत्र के लोगों को काफी सुविधा होगी.

Advertisement
X
Indian railway news
Indian railway news

भारतीय रेलवे अपने यात्रियों की सुविधाओं का खास ख्याल रखता है. स्टेशन्स और प्लेटफॉर्म को लगातार हाइटेक किया जा रहा है. रेलवे लाइन्स को अत्याधुनिक किया जा रहा है. नए ट्रेन लॉन्च किए जा रहे हैं, ट्रेन की बोगियों को पहले से बेहतर किया जा रहा है. ट्रेन समय से अपने निर्धारित स्टेशनों पर पहुंच सके, इसके लिए तमाम तकनीकी बदलाव भी किए जा रहे हैं. 

जामताड़ा स्टेशन पर रुकेंगी ये 6 ट्रेनें

रेलवे प्रशासन ने आसनसोल मंडल के जामताड़ा स्टेशन पर तीन जोड़ी ट्रेनों का प्रायोगिक तौर पर 6 महीने के लिए 2-2 मिनट का ठहराव प्रदान किया जा रहा है. इन ट्रेनों में 13287/13288 दुर्ग-राजेन्द्रनगर-दुर्ग साउथ बिहार एक्सप्रेस,18449/18450 पुरी-पटना-पुरी बैद्यनाथ धाम एक्सप्रेस और 13185/13186 सियालदह-जयनगर-सियालदह गंगा सागर एक्सप्रेस ट्रेंनें शामिल हैं.

यात्रियों को होगी सुविधा

इस संदर्भ में जानकारी देते हुए पूर्व मध्य रेल के सीपीआरओ वीरेंद्र कुमार ने बताया कि इन ट्रेनों के जामताड़ा स्टेशन पर ठहराव दिए जाने से क्षेत्र के लोगों को काफी सुविधा होगी.

कब कितने जामताड़ा पहुंचेंगी ये ट्रेनें

>  गाड़ी संख्या 13287 दुर्ग-राजेन्द्रनगर साउथ बिहार एक्सप्रेस 1 मई को दुर्ग से खुलकर 2 मई को जामताड़ा पहुंचने वाली 01.04 बजे जामताड़ा स्टेशन पहुंचेगी. यहां 2 मिनट के ठहराव के बाद ये ट्रेन 01.06 बजे आगे के लिए प्रस्थान करेगी. वहीं, गाड़ी संख्या 13288 राजेन्द्रनगर-दुर्ग साउथ बिहार एक्सप्रेस  1 मई को राजेंद्रनगर से खुलकर 2 मई को 2.16 मिनट पर जामताड़ा पहुंचेगी. यहां से 2.18 बजे आगे के लिए प्रस्थान करेगी.

Advertisement

> गाड़ी संख्या 18449 पुरी-पटना बैद्यनाथ धाम एक्सप्रेस 1 मई को पुरी से खुलकर 2 मई को  जामताड़ा 2.54 मिनट पर पहुंचेगी. यहां दो मिनट के ठहराव के बाद ये ट्रेन 02.56 बजे आगे के लिए प्रस्थान करेगी.  वहीं, गाड़ी संख्या 18450 पटना-पुरी बैद्यनाथधाम एक्सप्रेस 3 मई से राजेन्द्रनगर से खुलकर 14.00 बजे जामताड़ा पहुंचेगी. यहां दो मिनट रुककर ये ट्रेन 14.02 बजे आगे के लिए प्रस्थान करेगी.

> गाड़ी संख्या 13185 सियालदह-जयनगर गंगा सागर एक्सप्रेस 1 मई को सियालदह से खिलकर 2 मई को 22.48 जामताड़ा पहुंचेगी. वहीं, गाड़ी संख्या 13186 जयनगर-सियालदह गंगा सागर एक्सप्रेस 1 मई से जयनगर से खुलकर  2मई को  00.45 बजे जामताड़ा स्टेशन पहुंचेगी. यहां दो मिनट के ठहराव के बाद ये ट्रेन 00.47 बजे आगे के लिए प्रस्थान करेगी.

 

Advertisement
Advertisement