गर्मी के छुट्टियों के दौरान ट्रेन से यात्रा करने वाले यात्रियों की संख्या सामान्य महीनों के तुलना में ज्यादा हो जाती है. इन दिनों बढ़ती भीड़ को देखते हुए स्पेशल ट्रेनें चलाई जाती हैं. इस साल भी रेलवे ने यात्रियों की सुविधाओं के मद्देनजर कई स्पेशल ट्रेनों का परिचालन शुरू किया था. फिलहाल गर्मी की छुट्टियां लगभग पूरी हो चुकी हैं. सभी वापस अपने कामकाज पर लौट रहे हैं. ऐसे में ट्रेनों में जबरदस्त भीड़ देखी जा रही है. ऐसे में रेलवे ने समर स्पेशल ट्रेनों की अवधि को बढ़ाने का फैसला लिया है. पूर्व मध्य रेल के क्षेत्राधिकार में चलने वाली 7 जोड़ी यानी 14 ट्रेनों के परिचालन की अवधि बढ़ाने का फैसला लिया गया है.
पूर्व मध्य रेल के सीपीआरओ वीरेंद्र कुमार ने बताया कि गर्मी की छुट्टियों के देखते हुए रेलवे ने कई समर स्पेशल ट्रेनों का परिचालन शुरू किया था. रेलवे स्टेशनों पर जुट रही भीड़ को देखते हुए पहले 16 जोड़ी यानी 32 ट्रेनों के परिचालन अवधि में विस्तार किया गया था. इसी कड़ी में एक बार फिर से 14 अन्य ट्रेनों के परिचालन में विस्तार करने का निर्णय लिया गया.
यहां देखें ट्रेनों की लिस्ट और विस्तार की अवधि :
> दानापुर और आनंद विहार के बीच गाड़ी संख्या 03257 दानापुर-आनंद विहार स्पेशल ट्रेन का परिचालन हर रविवार को 25 जून तक ही किया जाना था. अब इसके परिचालन में रेलवे ने 2 फेरे की वृद्धि करते हुए रेलवे ने इसे 2 और 9 जुलाई को भी चलाने का फैसला लिया है.
>आनंद विहार और दानापुर के बीच गाड़ी संख्या 03258 आनंद विहार-दानापुर स्पेशल ट्रेन का परिचालन हर सोमवार को 26 जून तक किया जाना था. अब इसके परिचालन में रेलवे ने 2 फेरे की वृद्धि करते हुए रेलवे ने इसे 3 जुलाई और 10 जुलाई को चलाने का फैसला किया है.
>पटना और आनंद विहार के बीच गाड़ी संख्या 03255 पटना-आनंद विहार स्पेशल ट्रेन का परिचालन हर गुरुवार और रविवार को 29 जून तक किया जाना है. अब इसके परिचालन में 4 फेरे की वृद्धि करते हुए इसे 02 जुलाई से 13 जुलाई तक रविवार और गुरुवार को चलाने का फैसला किया है.
> आनंद विहार और पटना के बीच गाड़ी संख्या 03256 आनंद विहार-पटना स्पेशल ट्रेन का परिचालन 30 जून तक प्रत्येक शुक्रवार और सोमवार और शुक्रवार को किया जा रहा है. अब इसके परिचालन में 4 फेरे की वृद्धि करते हुए इसे 03 जुलाई से 14 जुलाई तक हर शुक्रवार एवं सोमवार को चलाने का फैसला लिया गया.
>पटना और आनंद विहार के बीच गाड़ी संख्या 02391 पटना-आनंद विहार स्पेशल ट्रेन का परिचालन 24 जून तक सप्ताह के प्रत्येक शनिवार को किया जा रहा था. अब इसके परिचालन में 3 फेरे की वृद्धि करते हुए 1 जुलाई से लेकर 15 जुलाई तक हर शनिवार को चलाने का फैसला किया है.
>आनंद विहार और पटना के बीच गाड़ी संख्या 02392 आनंद विहार-पटना स्पेशल ट्रेन का परिचालन 25 जून तक प्रत्येक रविवार को किया जा रहा था. अब इसके परिचालन में 3 फेरे की वृद्धि करते हुए 2 जुलाई से लेकर 16 जुलाई हर रविवार को चलाने का फैसला किया गया.
>गया और आनंद विहार के बीच गाड़ी संख्या 03635 गया-आनंद विहार स्पेशल ट्रेन का परिचालन 30 जून तक किया जा रहा है. अब इसके 6 फेरे की वृद्धि करते हुए इसे 3 से 14 जुलाई तक प्रत्येक सोमवार, बुधवार एवं शुक्रवार को चलाने का फैसला लिया गया है.
>आनंद विहार और गया के बीच गाड़ी संख्या 03636 आनंद विहार-गया स्पेशल ट्रेन का परिचालन 1 जुलाई तक किया जा रहा है. .इसके परिचालन में अब और 6 फेरे की वृद्धि करते हुए इसे 4 जुलाई से 15 जुलाई तक मंगलवार, गुरुवार एवं शनिवार को चलाने का फैसला लिया गया है.
>बरौनी और आनंद विहार के बीच गाड़ी संख्या 05231 बरौनी-आनंद विहार स्पेशल ट्रेन का परिचालन दिनांक 29 जून तक किया जा रहा है.अब इसके परिचालन में अब और 4 फेरे की वृद्धि करते हुए इसे 2 से 13 जुलाई तक तक प्रत्येक रविवार एवं गुरुवार को चलाने का फैसला किया गया है.
>आनंद विहार और बरौनी के बीच गाड़ी संख्या 05232 आनंद विहार-बरौनी स्पेशल ट्रेन का परिचालन 30 जून तक किया जा रहा है. इसके परिचालन में अब और 4 फेरे की वृद्धि करते हुए इसे 3 से 14 जुलाई तक सोमवार एवं शुक्रवार को चलाने का निर्णय लिया गया है.
>गाड़ी संख्या 05273 समस्तीपुर-अमृतसर स्पेशल ट्रेन - समस्तीपुर और अमृतसर के बीच गाड़ी संख्या 05273 समस्तीपुर-अमृतसर स्पेशल ट्रेन का परिचालन 27 जून तक किया जा रहा है. अब इसके परिचालन में 2 फेरे की वृद्धि करते हुए इसे 4 और 11 जुलाई को प्रत्येक मंगलवार को चलाने का निर्णय लिया गया है.
>अमृतसर और समस्तीपुर के बीच गाड़ी संख्या 05274 अमृतसर-समस्तीपुर स्पेशल ट्रेन का परिचालन 29 जून तक किया जा रहा है.इसके परिचालन में अब और 2 फेरे की वृद्धि करते हुए इसे 6 जुलाई और 13 जुलाई को हर गुरुवार को चलाने का निर्णय लिया गया है.
>जयनगर और अमृतसर के बीच गाड़ी संख्या 05267 जयनगर-अमृतसर स्पेशल ट्रेन का परिचालन 30 जून तक किया जा रहा है. इसके परिचालन में अब और 2 फेरे की वृद्धि करते हुए इसे 7 और 14 जुलाई को प्रत्येक शुक्रवार को चलाने का निर्णय लिया गया है.
> अमृतसर और जयनगर के बीच गाड़ी संख्या 05268 अमृतसर-जयनगर स्पेशल ट्रेन का परिचालन 02 जुलाई तक किया जा रहा है. इसके परिचालन में अब और 2 फेरे की वृद्धि करते हुए इसे 9 जुलाई और 16 जुलाई रविवार को चलाने का निर्णय लिया गया है.