scorecardresearch
 

बिहार और झारखंड के यात्रियों को तोहफा, इन ट्रेनों के बढ़ाए गए स्टॉपेज, देखें रूट

भारतीय रेलवे अपने यात्रियों की सहूलियत का खास ख्याल रखता है. इसी कड़ी में रेलवे ने बिहार और झारखंड के लोगों को तोहफा दिया है. रेलवे ने यात्रियों की मांग के चलते रांची और सासाराम के बीच चलने वाली गाड़ी संख्या 18635/18636 रांची-सासाराम-रांची एक्सप्रेस और 13202/13201 पटना-लोकमान्य तिलक टर्मिनस एक्सप्रेस के अतिरिक्त ठहराव का प्रावधान किया.

Advertisement
X
Indian Railways news
Indian Railways news

भारतीय रेलवे अपने यात्रियों की सुविधाओं का खास ख्याल रखता है. इसके लिए रेलवे सिस्टम में तमाम तकनीकी बदलाव किए जा रहे हैं. विभिन्न स्टेशन और प्लेटफॉर्म हाईटेक किए जा रहे हैं. नई और हाई स्पीड ट्रेनें चलाई जा रही हैं. इसी कड़ी में यात्रियों की सुविधा के लिए रांची और सासाराम के बीच चलने वाली गाड़ी संख्या 18635/18636 रांची-सासाराम-रांची एक्सप्रेस और 13202/13201 पटना-लोकमान्य तिलक टर्मिनस एक्सप्रेस के अतिरिक्त ठहराव का प्रावधान किया गया है. 

इन ट्रेनों के बढ़े स्टॉपेज

गाड़ी संख्या 18635/18636 रांची-सासाराम-रांची एक्सप्रेस पंडित दीन दयाल उपाध्याय मंडल के हैदरनगर और उंटारी रोड स्टेशन पर अगले 6 महीने के लिए प्रयोगिक तौर पर रुकेगी. वहीं, गाड़ी संख्या  13202/13201 पटना-लोकमान्य तिलक टर्मिनस एक्सप्रेस को भी कल्याण और नासिक रोड के मध्य देवलाली स्टेशन पर प्रायोगिक तौर पर रोकने का फैसला रेलवे ने किया है. इन ट्रेनों के इन स्टेशनों पर ठहराव के फैसले के बाद यात्रियों को काफी फायदा होगा.

कब और कहां रुकेगी ये ट्रेनें?

> लोकमान्य तिलक टर्मिनस से खुलने वाली 13202 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-पटना एक्सप्रेस 17.59 बजे देवलाली स्टेशन पहुंचेगी. यहां से 18.00 बजे आगे के लिए प्रस्थान करेगी. वहीं, 13201 पटना-लोकमान्य तिलक टर्मिनस एक्सप्रेस पटना से खुलेगी और 05.44 बजे देवलाली पहुंचकर 05.45 बजे आगे के लिए प्रस्थान करेगी.

> रांची से खुलने वाली गाड़ी संख्या 18635 रांची-सासाराम एक्सप्रेस 22.18 बजे उंटारी रोड पहुंचकर 22.20 बजे प्रस्थान करेगी. इसके बाद ये ट्रेन 22.35 बजे हैदरनगर पहुंचेगी तथा यहां से 22.37 बजे प्रस्थान करेगी. वापसी में सासाराम से खुलने वाली 18636 सासाराम-रांची एक्सप्रेस 04.46 बजे हैदरनगर पहुंचकर 04.48 बजे प्रस्थान करेगी. उंटारी रोड में यह ट्रेन 05.10 बजे पहुंचेगी तथा 02 मिनट बाद 05.12 बजे यहां से प्रस्थान करेगी.

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement