scorecardresearch
 

Indian Railways: कल से रद्द रहेंगी रेलवे की ये स्पेशल ट्रेनें, जानें किन रूट्स पर पड़ेगा असर, देखें पूरी लिस्ट

उत्तर रेलवे (Northern Railways) के मुताबिक यात्रियों की संख्या में कमी एवं अन्य परिचालनिक कारणों से रेलवे द्वारा निम्नलिखित रेलगाड़ियों को निरस्त करने और फेरों में कमी करने का निर्णय लिया गया है. इन ट्रेनों में दिल्ली और राजस्थान की रेलगाड़ियां शामिल हैं

Advertisement
X
Indian Railways train cancellation latest updates (फाइल फोटो)
Indian Railways train cancellation latest updates (फाइल फोटो)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • रेलवे ने रद्द की कई स्पेशल ट्रेनें
  • कुछ गाड़ियों के फेरो में कटौती

Indian Railways Train Cancellation Updates: भारतीय रेलवे ने कोविड-19 की वर्तमान स्थिति और लॉकडाउन के बीच यात्रियों की संख्या में कमी होने के कारण कई ट्रेनों को रद्द करने का फैसला किया है, जबकि कुछ रेल सेवाओं के फेरो में कटौती की है.


उत्तर रेलवे (Northern Railways) के मुताबिक यात्रियों की संख्या में कमी एवं अन्य परिचालनिक कारणों से रेलवे द्वारा निम्नलिखित रेलगाड़ियों को निरस्त करने और फेरों में कमी करने का निर्णय लिया गया है. इन ट्रेनों में दिल्ली और राजस्थान की रेलगाड़ियां शामिल हैं.

  • ट्रेन नंबर 02481 जोधपुर जं.- दिल्ली सराय रोहिल्ला सुपरफास्ट स्पेशल 19 मई से रद्द रहेगी.
  • ट्रेन नंबर 02482 - दिल्ली सराय रोहिल्ला - जोधपुर जं. सुपरफास्ट स्पेशल 20 मई से रद्द रहेगी.
  • ट्रेन नंबर 04735 - श्री गंगानगर-अंबाला कैंट जं. स्पेशल 19 मई से अगले आदेश तक रद्द रहेगी.
  • ट्रेन नंबर  04735 - अंबाला कैंट जं. - श्री गंगानगर स्पेशल 20 मई से आगामी आदेश तक रद्द रहेगी.
Northern Railways cancelled Trains List

ये ट्रेनें भी रहेंगी रद्द
> ट्रेन नंबर 04678 हापा-वैष्णो देवी कटरा एक्सप्रेस स्पेशल 18 मई 2021 को रद्द रहेगी.
> ट्रेन नंबर 04679 जामनगर-वैष्णो देवी कटरा एक्सप्रेस स्पेशल 19 मई 2021 को कैंसिल रहेगी. 

Advertisement

इसके अलावा पश्चिम रेलवे (Western Railways) ने गुजरात के तटीय इलाकों में Cyclone Tauktae के कारण ट्रेन नंबर 09217 बांद्रा टर्मिनस-वेरावल स्पेशल सहित कुछ विशेष ट्रेनें 18 एवं 19 मई, 2021 को निरस्त रहेंगी.

 

 

Advertisement
Advertisement