
Indian Railways Train Cancellation Updates: भारतीय रेलवे ने कोविड-19 की वर्तमान स्थिति और लॉकडाउन के बीच यात्रियों की संख्या में कमी होने के कारण कई ट्रेनों को रद्द करने का फैसला किया है, जबकि कुछ रेल सेवाओं के फेरो में कटौती की है.
उत्तर रेलवे (Northern Railways) के मुताबिक यात्रियों की संख्या में कमी एवं अन्य परिचालनिक कारणों से रेलवे द्वारा निम्नलिखित रेलगाड़ियों को निरस्त करने और फेरों में कमी करने का निर्णय लिया गया है. इन ट्रेनों में दिल्ली और राजस्थान की रेलगाड़ियां शामिल हैं.

ये ट्रेनें भी रहेंगी रद्द
> ट्रेन नंबर 04678 हापा-वैष्णो देवी कटरा एक्सप्रेस स्पेशल 18 मई 2021 को रद्द रहेगी.
> ट्रेन नंबर 04679 जामनगर-वैष्णो देवी कटरा एक्सप्रेस स्पेशल 19 मई 2021 को कैंसिल रहेगी.
इसके अलावा पश्चिम रेलवे (Western Railways) ने गुजरात के तटीय इलाकों में Cyclone Tauktae के कारण ट्रेन नंबर 09217 बांद्रा टर्मिनस-वेरावल स्पेशल सहित कुछ विशेष ट्रेनें 18 एवं 19 मई, 2021 को निरस्त रहेंगी.
यात्री कृपया नोट करें ।
— Western Railway (@WesternRly) May 18, 2021
गुजरात के तटीय इलाकों में #CycloneTauktae के कारण 18/5/2021 की 09217 बांद्रा टर्मिनस - वेरावल स्पेशल सहित कुछ विशेष ट्रेनें 18 एवं 19 मई, 2021 को निरस्त रहेंगी ।
इन का विवरण नीचे दिया गया है। @drmbct pic.twitter.com/xSGTE1eZNo