Rail Electrification: भारतीय रेलवे अपने आधुनिकीकरण पर बेहद जोर दे रहा है. स्टेशन्स पर नए-नए लाउंज खोले जा रहे हैं. हाई स्पी़ड ट्रेनें लॉन्च की जा रही है. इसी कड़ी में भारतीय रेलवे ने विद्युतीकरण की प्रकिया में तेजी लाई है. भारतीय रेलवे ने कुल बीजी नेटवर्क का 81.51% विद्युतीकरण पूरा कर लिया है. अप्रैल-सितंबर 2022 में 851 रूट किलोमीटर (आरकेएम) का विद्युतीकरण किया गया है.
2021-22 में विद्युतीकरण का क्या था आकड़ा
2021-22 के दौरान भारतीय रेल ने 6,366 रूट किलोमीटर का रिकॉर्ड विद्युतीकरण हासिल किया था. 31 मार्च तक, भारतीय रेल (केआरसीएल सहित) के बीजी नेटवर्क के 65,141 रूट किलोमीटर में से 52,247 बीजी रूट किलोमीटर का विद्युतीकरण किया गया था, जो कुल बीजी नेटवर्क का 80.20 प्रतिशत था.
क्या है उद्देश्य
भारतीय रेल, तेजी से विद्युतीकरण द्वारा पेट्रोलियम आधारित ऊर्जा पर देश की निर्भरता को कम करने का बीड़ा उठा रही है. इसके अलावा ट्रेनों के परिचालन में भी सुधार होगा. ट्रेन की औसत गति तेज होगी, जिससे समय पर ट्रेन रहने से यात्रियों की समय की भी बचत होगी.
यात्रियों को विश्वस्तरीय सुविधा देना चाहता है रेलवे
बता दें भारतीय रेलवे अपने यात्रियों की सुख-सुविधाओं का खास ख्याल रखता है. वह अपने यात्रियों को विश्वस्तरीय सुविधाएं देना चाहता है. विद्युतीकरण के साथ-साथ रेलवे कई सारी अन्य योजनाओं पर भी काम कर कर रहा है. इन योजनाओं का उद्देश्य रेलवे का विकास करने के साथ-साथ यात्रियों की सहूलियतों का ध्यान रखना है.