scorecardresearch
 

Indian Railway: दिल्ली-यूपी-बिहार की कई ट्रेनें 4 मार्च तक रद्द, कई ट्रेनों का बदला रूट, देखें लिस्ट

खनऊ मंडल के डालीगंज-बादशाहनगर- गोमतीनगर-मल्हौर स्टेशनों के मध्य दोहरीकरण कार्य  के चलते इस रूट से चलने वाली कई ट्रेनों को निरस्त कर दिया है.  इसके अलावा कई ट्रेनों को डायवर्ट और शार्ट टर्मिनेट कर दिया है. अगर आप आने वाले कुछ दिनों में इस रूट से होकर गुजरने वाली ट्रेनों में सफर करने वाले हैं तो ये लिस्ट जरूर देख लें.

Advertisement
X
Indian Railway news
Indian Railway news

भारतीय रेलवे अपने यात्रियों की सुविधाओं का खास ख्याल रखता है. ट्रेन परिचालन की छोटी-छोटी जानकारियों को रेलवे अपने यात्रियों से साझा करता है. इसके लिए वह अपने ऑफिशियल वेबसाइट, सोशल मीडिया हैंडल्स और एसएमएस का उपयोग करता है. बता दें कि पूर्वोत्तर रेलवे ने लखनऊ मंडल के डालीगंज-बादशाहनगर- गोमतीनगर-मल्हौर स्टेशनों के मध्य दोहरीकरण कार्य के चलते इस रूट से चलने वाली कई ट्रेनों को निरस्त कर दिया है. इसके अलावा कई ट्रेनों को डायवर्ट और शार्ट टर्मिनेट कर दिया है.

अगर आप आने वाले कुछ दिनों में इस रूट से होकर गुजरने वाली ट्रेनों में सफर करने वाले हैं तो आपको परेशानी का सामना करना पड़ सकता है. परेशानी से बचने के लिए हम आपको उन ट्रेनों की लिस्ट दे रहे हैं जो लखनऊ मंडल के डालीगंज-बादशाहनगर- गोमतीनगर-मल्हौर स्टेशनों के मध्य चल रहे नॉन इंटरलॉकिंग कार्य चलते प्रभावित रहेंगी.

 ये ट्रेनें रहेगी कैंसिल :

> 20 और 27 फरवरी, 2023 को गोमतीनगर से चलने वाली 15078 गोमतीनगर-कामाख्या एक्सप्रेस निरस्त रहेगी.
> 21 और 28 फरवरी, 2023 को कामाख्या से चलने वाली 15077 कामाख्या-गोमतीनगर एक्सप्रेस निरस्त रहेगी.
>01 से 03 मार्च, 2023 तक लखनऊ जंक्शन से चलने वाली 12530 लखनऊ जंक्शन-पाटलीपुत्र एक्सप्रेस निरस्त रहेगी.
>01 से 03 मार्च, 2023 तक पाटलीपुत्र से चलने वाली 12529 पाटलीपुत्र-लखनऊ जंक्शन एक्सप्रेस निरस्त रहेगी.
> 01 से 03 मार्च, 2023 तक बरौनी से चलने वाली 15203 बरौनी-लखनऊ एक्सप्रेस निरस्त रहेगी.
> 02 से 04 मार्च, 2023 तक लखनऊ से चलने वाली 15204 लखनऊ-बरौनी एक्सप्रेस निरस्त रहेगी.
> 23 फरवरी और 02 मार्च, 2023 को मुजफ्फरपुर से चलने वाली 15269 मुजफ्फरपुर-साबरमती एक्सप्रेस निरस्त रहेगी.
>25 फरवरी और 04 मार्च, 2023 को साबरमती से  चलने वाली 15270 साबरमती-मुजफ्फरपुर एक्सप्रेस निरस्त रहेगी
>22 फरवरी से 02 मार्च, 2023 तक ग्वालियर से  चलने वाली 11123 ग्वालियर-बरौनी एक्सप्रेस निरस्त रहेगी.
>23 फरवरी से 03 मार्च, 2023 तक बरौनी से चलने वाली 11124 बरौनी-ग्वालियर एक्सप्रेस निरस्त रहेगी.

Advertisement

इन ट्रेनों का होगा रूट डायवर्ट :

> 21 फरवरी से 03 मार्च, 2023 तक नई दिल्ली से चलने वाली 02570 नई दिल्ली-दरभंगा विशेष ट्रेन परिवर्तित मार्ग गाजियाबाद-सीतापुर-मुरादाबाद-बुढ़वल के रास्ते चलाई जाएगी.
> 21 फरवरी से 03 मार्च, 2023 तक दरभंगा से चलने वाली 02569 दरभंगा-नई दिल्ली विशेष ट्रेन परिवर्तित मार्ग बुढ़वल-सीतापुर-मुरादाबाद-गाजियाबाद के रास्ते चलाई जाएगी.
>21 फरवरी से 03 मार्च, 2023 तक बरौनी से  चलने वाली 02563 बरौनी-नई दिल्ली विशेष ट्रेन परिवर्तित मार्ग बुढ़वल-सीतापुर-मुरादाबाद-गाजियाबाद के रास्ते चलाई जाएगी.
> 20 फरवरी से 02 मार्च, 2023 तक नई दिल्ली से चलने वाली 02564 नई दिल्ली-बरौनी विशेष ट्रेन परिवर्तित मार्ग गाजियाबाद-मुरादाबाद-सीतापुर-बुढ़वल के रास्ते चलाई जाएगी.
> 24 फरवरी 2023 को एर्नाकुलम से चलने वाली 12522 एर्नाकुलम-बरौनी एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग मानकनगर-लखनऊ-मल्हौर के रास्ते चलाई जाएगी.
>27 फरवरी, 2023 को बरौनी से  चलने वाली 12521 बरौनी-एर्नाकुलम एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग मल्हौर-लखनऊ-मानकनगर  के रास्ते चलाई जाएगी.
>27 फरवरी से 02 मार्च, 2023 तक नई दिल्ली से  चलने वाली 12566 नई दिल्ली-दरभंगा एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग मानकनगर-लखनऊ-मल्हौर के रास्ते चलाई जाएगी.
>02 मार्च, 2023 को कटिहार से  चलने वाली 15707 कटिहार-अमृतसर एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग मल्हौर-लखनऊ-मानकनगर के रास्ते चलाई जाएगी.
> 22, 26 फरवरी और  01 मार्च, 2023 को चंडीगढ़ से चलने वाली 15904 चंडीगढ़-डिब्रूगढ़ एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग रोजा-सीतापुर-बुढ़वल के रास्ते चलाई जाएगी.
>24 फरवरी, 2023 को अमृतसर से  चलने वाली 15934 अमृतसर-न्यूतिनसुकिया एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग लखनऊ-सुल्तानपुर-जफ़राबाद के रास्ते चलाई जाएगी.

Advertisement

इन ट्रेनों  का होगा शार्ट टर्मिनेशन/ऑरिजनेशन:

>पाटलिपुत्र से 24 फरवरी, 2023 को चलने वाली 03219 पाटलिपुत्र-गोमतीनगर विशेष ट्रेन अयोध्या कैंट में यात्रा समाप्त करेगी.
>गोमतीनगर से 25 फरवरी, 2023 को चलने वाली 03220 गोमतीनगर-पाटलिपुत्र विशेष ट्रेन अयोध्या कैंट से चलाई जाएगी.

इन ट्रेनों को किया गया रिशिड्यूल

> 27 फरवरी, 2023 को बरौनी से चलने वाली 12521 बरौनी-एर्नाकुलम एक्सप्रेस बरौनी से 180 मिनट रि-शिड्यूल कर चलाई जाएगी
> 24 फरवरी, 2023 को एर्नाकुलम से चलने वाली करने वाली 12522 एर्नाकुलम-बरौनी एक्सप्रेस एर्नाकुलम से 180 मिनट रि-शिड्यूल कर चलाई जाएगी.

नियंत्रित कर चलायी जाने वाली ट्रेनें:

>21, 22, 27 और 28 फरवरी, 2023 को कटिहार से चलने वाली 15707 कटिहार-अमृतसर एक्सप्रेस मार्ग में 20 एवं 21 फरवरी को 40 मिनट, 22 फरवरी को 90 मिनट, 27 फरवरी को 120 मिनट और 28 फरवरी 75 मिनट नियंत्रित कर चलाई जाएगी
>26 फरवरी, 2023 को मुजफ्फरपुर से  से चलने वाली 19054 मुजफ्फरपुर-सूरत एक्सप्रेस मार्ग में 150 मिनट नियंत्रित कर चलाई जाएगी.

 

Advertisement
Advertisement