भारतीय रेलवे, ट्रेनों से लेकर स्टेशन्स तक को कायाकल्प कर रहा है. यात्रियों को बेहतर सुविधाएं देने के साथ-साथ रेलवे द्वारा लोगों को रोजगार के अवसर भी प्रदान करने की कोशिश हो रही है. इसी कड़ी में असम के गुवाहाटी रेलवे स्टेशन पर 'ट्रांस टी स्टॉल' की शुरुआत की गई. रेलवे द्वारा इस टी स्टॉल की शुरुआत ट्रांसजेंडर समुदाय के लोगों को सशक्त बनाने के लिए की गई है.
ट्रांसजेंडर समुदाय के होंगे सभी कर्मचारी
ट्रांस टी स्टॉल गुवाहाटी रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर एक पर शुरू की गई है. पूर्वोत्तर सीमांत रेलवे के मुताबिक इस टी स्टॉल को चलाने की जिम्मेदारी ट्रांसजेडर समुदाय की होगी. इसमें काम करने वाले सभी कर्मचारी भी ट्रांसजेंडर समुदाय के होंगे. बता दें कि ट्रांसजेंडर समुदाय के लिए रोजगार के उतने बेहतर विकल्प उपलब्ध नहीं है. ऐसे में रेलवे का ये फैसला उनकी सशक्तिकरण के लिए बेहद महत्वपूर्ण साबित हो सकता है.
Assam: Guwahati railway station gets first-of-its-kind transgender tea stall
Read @ANI Story | https://t.co/rjR0Aze4sY#Assam #Transgender #Guwahatirailwaystation pic.twitter.com/b5jwUsIMCt— ANI Digital (@ani_digital) March 10, 2023
रेलवे के इतिहास में ये अपनी तरह की पहली पहल
पूर्वोत्तर सीमांत रेलवे के महाप्रबंधक अंशुल गुप्ता ने इस टी स्टॉल का उद्घाटन किया है. इस दौरान उन्होंने कहा कि एनएफआर ने ट्रांसजेंडरों के सशक्तिकरण के लिए पहल की है. ये भारतीय रेलवे के इतिहास में अपनी तरह की पहली पहल है. पूर्वोत्तर सीमांत रेलवे इस तरह के और भी कदम उठाएगा.
ट्रांसजेंडर समुदाय को सशक्त करने की कोशिश
भारत सरकार ने ट्रांसजेंडर समुदाय के लोगों के कल्याण और उनके व्यापक पुनर्वास के लिए ‘सपोर्ट फोर मार्जिनल इंडिविजुअल फोर लाइवलीहुड एंड एंटरप्राइज’ सहित विभिन्न योजनाओं को मंजूरी दी है. इसके तहत ट्रांसजेंडर समुदाय के लोगों को रोजगार से लेकर स्टार्ट अप के लिए भी सरकार द्वारा मदद की जाएगी. बता दें कि पूर्वोत्तर सीमांत रेलवे इस तरह के "टी स्टॉल' क्षेत्र अन्य कई स्टेशनों पर भी शुरू करने की योजना बना रहा है.