केंद्र सरकार ने मंगलवार को नौकरशाही में फेरबदल किया है. वरिष्ठ आईएएस अधिकारी सुधांश पंत को नया केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव नामित किया गया है.
राजस्थान कैडर से 1991 बैच के आईएएस अधिकारी पंत मौजूदा समय में बंदरगाह, जहाजरानी और जलमार्ग मंत्रालय के सचिव हैं. उन्हें स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग में ऑफिसर ऑन स्पेशल ड्यूटी के तौर पर नियुक्त किया गया है.
मंत्रालय की ओर से जारी किए गए आदेश के मुताबिक, अधिकारी इस साल 31 जुलाई को राजेश भूषण की सेवानिवृत्ति के बाद स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय में सचिव के रूप में पदभार संभालेंगे.
नेशनल हाईवेज एंड इन्फ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट कॉरपोरेशन के प्रबंध निदेशक चंचल कुमार को नागरिक उड्डयन सचिव नामित किया गया है. केंद्र सरकार के विभिन्न विभागों में कुल 15 वरिष्ठ नौकरशाहों को नियुक्त किया गया है.