scorecardresearch
 

ओवैसी की कार पर हमलाः आज संसद में जवाब देंगे गृह मंत्री अमित शाह

3 फरवरी की शाम को असदुद्दीन ओवैसी की कार पर अचानक दो युवकों ने आकर गोलियां चलानी शुरू कर दी थीं. हालांकि इसमें ओवैसी को किसी तरह की चोट नहीं आई थी.

Advertisement
X
अमित शाह (File Pic)
अमित शाह (File Pic)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • 3 फरवरी को हुआ था ओवैसी की कार पर हमला
  • गोली चलाने वाले युवकों को गिरफ्तार कर चुकी है पुलिस

उत्तर प्रदेश में एआईएमआईएम सांसद असदुद्दीन ओवैसी (Asaduddin Owaisi) की कार पर फायरिंग की घटना पर आज केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Home Minister Amit Shah) संसद में जवाब देंगे. इस मामले में अमित शाह आज लोकसभा और राज्यसभा में सरकार का पक्ष रखेंगे.

दरअसल, 3 फरवरी की शाम को असदुद्दीन ओवैसी मेरठ से चुनावी यात्रा खत्म कर दिल्ली लौट रहे थे. इसी दौरान दो युवकों ने ओवैसी की कर पर गोलियां चलानी शुरू कर दी थी. घटना की जानकारी खुद ओवैसी ने ट्विटर के जरिए दी थी. राहत की बात यह थी कि इस घटनाक्रम में ओवैसी को किसी तरह का नुकसान नहीं पहुंचा था.

कार पर हुई गोलीबारी की घटना के बाद केंद्र सरकार ने असदुद्दीन ओवैसी को जेड कैटेगरी की सुरक्षा देने की बात कही थी, लेकिन ओवैसी ने सुरक्षा लेने से साफ इनकार कर दिया था.हालांकि एआईएमआईम नेता असदुद्दीन ओवैसी गृह मंत्री अमित शाह को खत लिखने की बात कही थी. उन्होंने कहा था कि वह खत में वह अपने खर्चे पर बुलेट प्रूफ गाड़ी रखने की मांग करेंगे. ओवैसी के पास एक हथियार रखने का लाइसेंस है और उसी लाइसेंस के आधार पर ग्लॉक हथियार भी रखने की अनुमति मांगेंगे. 

Advertisement

ओवैसी ने संसद में उठाया था मुद्दा

फायरिंग के बाद सांसद ओवैसी ने लोकसभा में खुद पर हुए हमले को लेकर कई बातें कहीं थी. उन्होंने इस दौरान उन्हें दी जाने वाली सुरक्षा पर भी जवाब दिया और कहा कि, मैं घुटन वाली जिंदगी नहीं जी सकता हूं. ओवैसी ने इस घटना के बाद आरोप लगाया था कि ये एक बड़ी साजिश हो सकती है. ये लोग अकेले इतनी बड़ी घटना को अंजाम नहीं दे सकते, इसके पीछे बड़ी ताकतें हो सकती हैं. 

ओवैसी ने लोकसभा में कहा था, 'मैं सरकार से कहना चाहता हूं कि इस तरह की घटना से आपको नुकसान होगा. मैं लोकसभा अध्यक्ष के जरिए सरकार को बताना चाहूंगा कि जिन लोगों ने ये रैडिकलाइजेशन किया है. उन पर आतंक-रोधी यूएपीए (UAPA) क्यों नहीं लगाते हैं. अगर किसी क्रिकेट मैच पर कोई पाकिस्तान की तारीफ करता है तो उस पर यूएपीए लगता है. लेकिन सांसद पर गोली चलाने वाले पर यूएपीए नहीं लगता है. इस दौरान ओवैसी ने चुनाव आयोग, पीएम मोदी और यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से निष्पक्ष जांच की मांग की थी.

गोली चलाने वाले युवक गिरफ्तार

उल्लेखनीय है कि ओवैसी की कार पर हमला करने वाले दोनों युवकों को पुलिस गिरफ्तार कर चुकी है. पहले हमलावर को ओवैसी की कार चलाने वाले ने टक्कर मारकर गिरा दिया था, जिसे पुलिस ने मौके पर पहुंचकर गिरफ्तार किया. वहीं दूसरे आरोपी ने गाजियाबाद के एक थाने पहुंचकर सरेंडर किया था. दोनों आरोपियों को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. दोनों की पहचान शुभम और सचिन के रूप में हुई है.

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement