अरुणाचल प्रदेश के लोंगडिंग जिले में भारत-म्यांमार सीमा के पास सुरक्षाबलों और उग्रवादियों के बीच मुठभेड़ हुई है. यह घटना गुरुवार को पोंगचाउ सर्कल क्षेत्र में उस समय हुई जब सुरक्षाबल गश्त पर थे.
न्यूज एजेंसी की रिपोर्ट के मुताबिक सुरक्षाबलों को खुफिया सूत्रों से जानकारी मिली थी कि कुछ संदिग्ध सशस्त्र लोग पोंगचाउ सर्कल क्षेत्र में देखे गए हैं, जो भारत-म्यांमार सीमा के नजदीक आता है. इसी आधार पर सुरक्षाबलों की एक टीम को गश्त के लिए रवाना किया गया.
गश्त के दौरान उग्रवादियों ने की गोलीबारी
गश्त के दौरान सुरक्षाबलों ने कुछ हथियारबंद लोगों की गतिविधियां देखीं और उन्हें ललकारा. इसके जवाब में उग्रवादियों ने अचानक अंधाधुंध गोलीबारी शुरू कर दी. जवाबी कार्रवाई में सुरक्षाबलों ने भी गोलीबारी की.
मुठभेड़ के दौरान संदिग्ध उग्रवादी भागकर म्यांमार की ओर घने जंगलों की आड़ में सीमा पार कर गए. सुरक्षाबलों ने पूरे क्षेत्र की गहन तलाशी ली, लेकिन उग्रवादियों के म्यांमार सीमा पार कर जाने के कारण उन्हें पकड़ने में सफलता नहीं मिल सकी.
हाई अलर्ट पर हैं जवान
रक्षा विभाग के प्रवक्ता ने बताया कि यह इलाका बेहद दुर्गम और घने जंगलों से भरा हुआ है, जिससे उग्रवादियों को छिपने और सीमा पार करने में आसानी हुई. हालांकि, सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट पर हैं और सीमा पर गश्त और निगरानी को और कड़ा कर दिया गया है. भारत-म्यांमार सीमा पर ऐसे कई इलाके हैं जहां उग्रवादी तत्व गतिविधियां करते रहे हैं.