scorecardresearch
 

गुजरात घूमने के लिए IRCTC ने लॉन्च किया बजट टूर पैकेज, 7 दिन की होगी ट्रिप, जानें डिटेल

IRCTC ने गुजरात घूमने के लिए एक टूर पैकेज लॉन्च किया है. पैकेज में रहने-खाने और घूमने की व्यवस्था होगी. इस पैकेज के जरिए आपको एक साथ कई जगहों पर घूमने का मौका मिलेगा. आइए जानते हैं कैसे बुक कर सकते हैं पैकेज और कितना आएगा खर्च.

Advertisement
X
 Gujarat Tour Package
Gujarat Tour Package

IRCTC Tour Package: अगर आप काफी समय से परिवार या दोस्तों के साथ घूमने के प्लान कर रहे हैं तो आपके लिए  IRCTC का गुजरात टूर पैकेज बेस्ट है. इस पैकेज में आपके घूमने, रहने और खाने-पीने की व्यवस्था होगी. आइए जानते हैं कैसे बुक करना होगा पैकेज. 

ये रही टूर पैकेज की पूरी डिटेल
IRCTC के इस टूर पैकेज का नाम RANN-OF-KUTCH WITH STATUE OF UNITY है. इस पैकेज में आपको 6 रात और 7 दिन घूमने का मौका मिलेगा. इस ट्रिप की शुरुआत दिल्ली से होगी. जिसमें कच्छ, भुज और स्टेच्यू और यूनिटी घूमने का अवसर मिलेगा.

कितने दिनों की होगी ट्रिप?
यह ट्रिप 6 रात और 7 दिन की होगी. इस पैकेज की शुरुआत 23.11.2024  और 12.12.2024 को होगी. आप अपनी सुविधा के अनुसार डेट सेलेक्ट कर पैकेज बुक कर लें.  इस पैकेज को बुक करने पर आपको फ्लाइट से गुजरात ले जाया जाएगा.  

यहां जानें पैकेज में क्या-क्या मिलेगा?


IRCTC Tour Package

कितना आएगा खर्च?
इस पैकेज में अगर आप सिंगल ऑक्यूपेंसी के लिए टिकट बुक करते हैं तो आपको 75,900 रुपये खर्च आएगा, डबल शेयरिंग में 50,700 रुपये, ट्रिपल शेयरिंग में 47,400 रुपये खर्च आएगा. अगर आपके साथ इस ट्रिप में कोई 5 से 11 साल का बच्चा जाता है तो उसके लिए आपके 39300 रुपये लगेंगे. वहीं, अगर 5 से 11 साल के बच्चे के लिए अलग से बेड नहीं लेते हैं तो आपको 37700 रुपये लगेंगे. वहीं, अगर  2 से 5 साल का बच्चा जाता है आपको 21000 रुपये लगेंगे.

Advertisement

पैकेज में क्या-क्या मिलेगा?

Gujarat Tour package

यहां चेक करें कैंसिलेशन पॉलिसी
अगर आप ट्रिप शुरू होने के 21 दिन पहले टिकट कैंसिल करते हैं तो आपको पैकेज के किराए से 30 फीसदी रुपये काट कर दिया जाएगा. पैकेज शुरू होने से 15 से 21 दिन पहले टिकट कैंसिल करने पर पैकेज कॉस्ट से 55 फीसदी काट कर दिया जाएगा. पैकेज शुरू होने से 08 से 14 दिन पहले टिकट कैंसिल करने पर पैकेज किराया का 80 फीसदी काट कर दिया जाएगा. अगर आप पैकेज शुरू होने के 7 दिन पहले पैकेज टिकट कैंसिल करते हैं तो आपको पैकेज टिकट का एक रुपया भी नहीं दिया जाएगा.

किसी भी जानकारी के लिए यहां करें संपर्क
8282930759
8287930622

इसके अलावा किसी भी सहायता के लिए के लिए आप www.irctctourism.com पर जा सकते हैं.

इस लिंक से बुक करें पैकेज

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement