देश की राजधानी नई दिल्ली इस वक्त मेहमानों का स्वागत करने में व्यस्त है. मौका है G-20 सम्मेलन का और इस मौके पर विश्व की महाशक्तियां भारत में इकट्ठा हो रही हैं. मेहमानों के स्वागत के लिए देश की राजधानी सज-धजकर तैयार है. शुक्रवार सुबह से ही मेहमानों के आने के सिलसिला जारी रहा. इनमें अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन, कनाडाई पीएम जस्टिन ट्रूडो, तुर्की के राष्ट्रपति रेसेप तैय्यप एर्दोगन, ब्रिटिश पीएम ऋषि सुनक शामिल हैं.
G20 में कितने देश शामिल
बता दें कि G20 में 19 व्यक्तिगत देश और यूरोपीय संघ शामिल हैं. ये देश हैं ऑस्ट्रेलिया, अर्जेंटीना, ब्राजील, कनाडा, चीन, फ्रांस, जर्मनी, भारत, इंडोनेशिया, इटली, जापान, मैक्सिको, रूस, सऊदी अरब, दक्षिण अफ्रीका, दक्षिण कोरिया, तुर्की, यूनाइटेड किंगडम और संयुक्त राज्य अमेरिका. इसी के साथ, जी 20 के सदस्य देश, वैश्विक सकल घरेलू उत्पाद के लगभग 85 प्रतिशत, वैश्विक व्यापार के 75 प्रतिशत से अधिक और विश्व की जनसंख्या के लगभग दो-तिहाई का प्रतिनिधित्व करते हैं.
जानिए कौन-कौन से राष्ट्राध्यक्ष पहुंचे भारत
राजधानी दिल्ली में G-20 समिट के लिए विदेशी मेहमान लगातार भारत पहुंच रहे हैं. इस समिट में हिस्सा लेने के लिए अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन आज शाम लगभग सात बजे दिल्ली एयरपोर्ट पहुंचे. बाइडेन ने भारत पहुंचकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ द्विपक्षीय वार्ता भी की. उनसे पहले ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक, अर्जेंटीना के राष्ट्रपति अल्बर्टो, ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री अल्बनीज, दक्षिण कोरिया के राष्ट्रपति, इटली की पीएम जॉर्जिया मेलोनी और बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना भारत पहुंची थीं. बांग्लादेश को भारत की ओर से बतौर अतिथि G-20 में बुलाया गया है.
अब तक कितने दिग्गज पहुंचे दिल्ली
जी20 में शिरकत करने के लिए अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन भारत पहुंच चुके हैं. अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने शुक्रवार सुबह ही अमेरिका से उड़ान भरी थी. पहले उनके साथ उनकी पत्नी और अमेरिका की फर्स्ट लेडी जिल बाइडेन भी आने वाली थीं, लेकिन उनके कोविड पॉजिटिव होने के बाद अब जो बाइडेन अकेले ही भारत आए हैं. यहां आने के तुरंत बाद पीएम मोदी के साथ उनकी द्विपक्षीय वार्ता भी हुई है.
1. UAE के राष्ट्रपति: G20 समिट में हिस्सा लेने के लिए संयुक्त अरब अमीरात के राष्ट्रपति शेख मोहम्मद बिन जायद अल नाहयान दिल्ली पहुंच गए हैं.
2. ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री: ऑस्ट्रेलिया के पीएम एंथनी अल्बनीज G20 में शिरकत करने के लिए भारत पहुंच गए हैं.
3. UN महासचिव गुटारेस: संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंटोनियो गुटारेस भी भारत पहुंच चुके हैं. उन्होंने कहा कि भारत ग्लोबल साउथ का प्रतिनिधित्व करने के लिए हरसंभव प्रयास कर रहा है.
4. बांग्लादेश की प्रधानमंत्रीः G20 समिट के लिए बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना से पहुंच चुकी हैं, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ उनकी द्विपक्षीय मुलाकात भी हुई है.
5. दक्षिण कोरिया के राष्ट्रपति: दक्षिण कोरिया के राष्ट्रपति यून सुक-योल अपनी पत्नी के साथ भारत पहुंच गए हैं.
6. मिस्र के राष्ट्रपति: मिस्र के राष्ट्रपति अब्देल फतह अल सीसी भारत पहुंचे. हवाईअड्डे पर जोरदार स्वागत किया गया.
7. ओमान के डिप्टी पीएम: ओमान के उपप्रधानमंत्री ओमान असद बिन तारिक बिन तैमूल अल भी भारत पहुंच गए.
8. रूस के विदेश मंत्री: G20 सम्मेलन में शिरकत करने के लिए रूस के विदेश मंत्री सर्गेइ लावरोव दिल्ली पहुंच गए हैं.
9. ओमान के सुल्तान और पीएम: ओमान के सुल्तान और प्रधानमंत्री हैथम बिन तारिक अल सैद भारत पहुंचे.
10. दक्षिण अफ्रीका के राष्ट्रपति: दक्षिण अफ्रीका के राष्ट्रपति सिरिल रामाफोसा भी भारत पहुंच चुके हैं.
11. जापान के पीएम: G20 सम्मेलन में शिरकत करने के लिए जापान के पीएम किशिदा भी पहुंचे दिल्ली
12. ब्रिटेन के पीएम: ब्रिटेन के पीएम ऋषि सुनक दिल्ली पहुंचे. बतौर ब्रिटिश पीएम यह उनका भारत का पहला दौरा है.
13. मॉरीशस के पीएम: मॉरीशस के पीएम प्रविंद कुमार जगन्नाथ भी शुक्रवार को दिल्ली पहुंचे हैं.
14. अफ्रीकी संघ के अध्यक्षः कोमोरोस संघ के राष्ट्रपति और अफ्रीकी संघ (AU) के अध्यक्ष अज़ाली असौमानी दिल्ली पहुंचे.
15. इटली की पीएम: इटली की पीएम जॉर्जिया मेलोनी भी जी20 में शिरकत करने के लिए दिल्ली पहुंच गई हैं.
16. अर्जेंटीना के राष्ट्रपति: अर्जेंटीना के राष्ट्रपति अल्बर्टो फर्नांडीज जी20 समिट के लिए दिल्ली पहुंच चुके हैं.
17. इंडोनेशिया के राष्ट्रपति: इंडोनेशिया के राष्ट्रपति जोको विडोडो भी भारत पहुंच गए हैं.
18. सिंगापुर के राष्ट्रपतिः सिंगापुर के राष्ट्रपति ली सीन लूंग भी भारत पहुंच गए हैं.
19. ब्राजील के राष्ट्रपति: ब्राजील के राष्ट्रपति लूला डी सिल्वा दिल्ली पहुंच गए हैं. रंगारंग कार्यक्रमों के बीच हुआ स्वागत
20. नीदरलैंड्स के प्रधानमंत्री: नीदरलैंड्स के प्रधानमंत्री मार्क रूट भी दिल्ली पहुंच गए हैं.
21. चीन के प्रधानमंत्री: पड़ोसी मुल्क चीन के प्रधानमंत्री ली कियांग भारत पहुंच गए हैं.
22. ब्राजील के राष्ट्रपति: ब्राजील के राष्ट्रपति लूला डी सिल्वा दिल्ली पहुंच गए हैं.
23: नीदरलैंड्स के प्रधानमंत्री: नीदरलैंड्स के प्रधानमंत्री मार्क रूट भी दिल्ली पहुंच गए हैं.
23: चीन के प्रधानमंत्री: पड़ोसी मुल्क चीन के प्रधानमंत्री ली कियांग भारत पहुंच गए हैं.
24. वर्ल्ड बैंक के अध्यक्ष: भारत आने वाले विदेशी मेहमानों की लिस्ट में वर्ल्ड बैंक के अध्यक्ष अजय बंगा भी हैं.
25. सिंगापुर के प्रधानमंत्री: सिंगापुर के प्रधानमंत्री ली सेन लुंग भी G20 समिट के लिए शुक्रवार को भारत पहुंच गए हैं.
वे नेता, जो नहीं आ रहे भारत
राष्ट्रपति शी जिनपिंग इस समिट में शामिल नहीं होंगे. उनकी जगह चीन के पीएम ली कियांग चीनी प्रतिनिधि मंडल का नेतृत्व करेंगे. 2008 में जी-20 समिट के बाद से यह पहली बार होगा कि चीनी राष्ट्रपति G20 नेताओं के शिखर सम्मेलन में शामिल नहीं होंगे. हालांकि 2020 और 2021 में कोरोना महामारी के दौरान शी जिनपिंग ने वर्चुअली हिस्सा लिया था. रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन भी समिट में हिस्सा लेने भारत नहीं आ रहे हैं. उनकी जगह विदेश मंत्री सर्गेई लावरोव रूस का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं. इससे पहले पुतिन दक्षिण अफ्रीका में ब्रिक्स शिखर सम्मेलन में भी शामिल नहीं हुए थे.
भारत आकर कौन कहां ठहरा ?
अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन- आईटीसी मौर्या, दिल्ली
ब्रिटेन के पीएम ऋषि सुनक- होटल शांगरीला, दिल्ली
कनाडा के पीएम जस्टिन ट्रूडो- द ललित होटल, दिल्ली
जापान के प्रधानमंत्री फिमियो किशिदो- द ललित होटल, दिल्ली
ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री एंथोनी अल्बनीज- इंपीरियल, दिल्ली
द कोरिया के राष्ट्रपति यून सुक योल- ओबेरॉय होटल गुरुग्राम
तुर्की के राष्ट्रपति रसीप तैयप एर्दोआन- ओबेरॉय होटल
चीनी पीएम ली कियांग- ताज पैलेस होटल
ब्राजील प्रतिनिधिमंडल- ताज पैलेस होटल
इंडोनेशिया- इंपीरियल होटल, दिल्ली
ओमान- लोधी होटल
बांग्लादेश- ग्रांड हयात होटल गुरुग्राम
इटली- हयात रिजेंसी
सऊदी अरब प्रतिनिधिमंडल- लीला होटल गुरुग्राम
कैसी रहेगी सुरक्षा व्यवस्था?
दिल्ली में मेहमानों की सुरक्षा के बंदोबस्त चाक चौबंद कर दिए गए हैं. सुरक्षा कारणों से 29 अगस्त से 12 सितंबर तक राष्ट्रीय राजधानी में पैराग्लाइडर, हैंग-ग्लाइडर और हॉट एयर बैलून जैसे उप-पारंपरिक हवाई प्लेटफार्मों की उड़ान पर रोक लगाई गई है. आयोजन स्थलों को फुलप्रूफ बनाने के लिए सुरक्षा बल आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) मॉड्यूल का इस्तेमाल कर रही हैं. सुरक्षा के लिहाज से दिल्ली में 50 हजार पुलिस के जवानों समेत 1.5 लाख सुरक्षाबलों को तैनात किया गया है. इसी के साथ, दिल्ली में एंटी टेरर स्क्वॉड भी तैनात की जाएगी. सूत्रों के मुताबिक सुरक्षा के लिए सीआरपीएफ के रक्षकों की पचास टीमें तैयार की गई हैं जिसमें लगभग 1000 जवान शामिल होंगे. इसके अलावा 300 बुलेटप्रूफ वाहनों को भी तैयार किया जा रहा है.