scorecardresearch
 

गर्मी ने तोड़ा 122 साल का रिकॉर्ड, फरवरी में ही आग उगल रहा सूरज, औसत तापमान 29.5 डिग्री दर्ज

फरवरी 2023 में मौसम काफी गर्म महसूस किया गया. मौसम विभाग के आंकड़े के अनुसार फरवरी के लिए भारतीय क्षेत्र का औसत अधिकतम मासिक तापमान बढ़कर 29.5 डिग्री सेल्सियस हो गया, जो 1901 के बाद का उच्चतम स्तर है.

Advertisement
X
फरवरी में ही गर्मी ने तोड़ा कई वर्षों का रिकॉर्ड
फरवरी में ही गर्मी ने तोड़ा कई वर्षों का रिकॉर्ड

साल 2023 की शुरुआत कड़ाके की ठंड से हुई. आंकड़ों की मानें तो इस साल की सर्दी ने बीते कई वर्षों के रिकॉर्ड तोड़ दिया. उम्मीद थी कि इस साल सर्दियां बहुत दिनों तक रहेंगीं, लेकिन ऐसा हुआ नहीं. दरअसल जनवरी के खत्म होते-होते उत्तर भारत के मौसम में हल्की गर्मी महसूस की जाने लगी. इसके बाद फरवरी में तो गर्मी का आलम कुछ ऐसा रहा जिसने सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए. 

मौसम विभाग के आंकड़े के अनुसार फरवरी के लिए भारतीय क्षेत्र का औसत अधिकतम मासिक तापमान बढ़कर 29.5 डिग्री सेल्सियस हो गया, जो 1901 के बाद का उच्चतम स्तर है.

दिल्ली की गर्मी ने छुआ ये आंकड़ा

सिर्फ दिल्ली की ही बात की जाए तो फरवरी के महीने में दिल्ली में अब तक का तीसरा सबसे ज्यादा अधिकतम तापमान इस साल दर्ज किया गया. दिल्ली के सफदरजंग इलाके में 1951 से 2023 तक फरवरी में औसत अधिकतम तापमान कुछ ऐसा रहा.  

1. 1960 : 27.9 डिग्री

2. 2006 : 29.7 डिग्री

3. 2023 : 27.7 डिग्री

मार्च में भी रहेगी गर्मी

मार्च में भी बढ़ेगी गर्मी

इसके अलावा अगले महीने यानी मार्च में भी देश के ज्यादातर हिस्सों में अधिकतम तापमान सामान्य से काफी ऊपर रहने की उम्मीद है. इसमें नॉर्थ वेस्ट इंडिया के साथ-साथ सेंट्रल और ईस्ट भारत के भी क्षेत्र शामिल हैं. सिर्फ दक्षिणी प्रायद्वीपीय इलाकों में सामान्य से कम अधिकतम तापमान हो सकता है.

Advertisement

लू को लेकर एडवाइजरी जारी

देश के कुछ जगहों पर तापमान में असामान्य वृद्धि के बीच केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने मंगलवार को एक एडवाइजरी जारी कर संभावित लू से बचाव के लिए क्या करें और क्या न करें सूची जारी की. गर्मी से संबंधित बीमारी पर एक राष्ट्रीय कार्य योजना के हिस्से के रूप में, मंत्रालय ने नागरिकों को सलाह दी है कि वे उच्च प्रोटीन वाले भोजन और गर्मी के चरम घंटों के दौरान खाना पकाने से बचें और विशेष रूप से दोपहर 12 बजे से 3 बजे के बीच धूप में न निकलें.

मंत्रालय ने एडवाइजरी में लोगों से यह भी कहा है कि प्यास न लगने पर भी जब भी संभव हो पर्याप्त मात्रा में पानी पिएं.

क्या खाएं-क्या पिएं?

एडवाइजरी में लोगों से ओरल रिहाइड्रेशन सॉल्यूशन (ओआरएस) का उपयोग करने और घर के बने पेय जैसे नींबू पानी, छाछ/लस्सी, कुछ अतिरिक्त नमक के साथ फलों के रस का सेवन करने और अच्छी तरह हवादार और ठंडी जगहों पर घर के अंदर रहने के लिए भी कहा गया है.

लोगों को यह भी सलाह दी गई है कि वे तरबूज, ककड़ी, नींबू, और संतरे जैसे ताजे फलों का सेवन करें, पतले, ढीले, सूती कपड़े पहनें, अधिकतर हल्के रंग के कपड़े पहनें, छतरी, टोपी, टोपी, तौलिया और अन्य पारंपरिक हेड गियर का उपयोग करके सिर को ढकें. सीधी धूप और नंगे पांव बाहर न निकलें.

Advertisement

इन आदतों में लाएं सुधार

एडवाइजरी में कहा गया है कि अगर लोगों के शरीर का तापमान ज्यादा है तो उन्हें तुरंत 108/102 पर कॉल करना चाहिए. मौसम का बढ़ता तापमान उन लोगों के लिए भी चिंताजनक है जो या तो बेहोश हों, भ्रमित हों, या पसीना आना बंद हो गया. एडवाइजरी में कहा गया है, बच्चों या पालतू जानवरों को पार्क किए गए वाहन में न छोड़ें. वाहन के अंदर का तापमान खतरनाक हो सकता है.

पहाड़ी इलाकों में अब भी मुसीबत

जहां एक ओर मैदानी इलाकों में गर्मी का मौसम है तो वहीं, पहाड़ी राज्यों के लिए अब भी मुसीबत बरकरार है. उत्तराखंड में मौसम विभाग ने एक बार फिर सरकार की मुश्किलों को बढ़ा दिया है. विभाग ने आने वाले दिनों के लिए यहां बारिश और बर्फबारी का येलो अलर्ट जारी किया है. मौसम निदेशालय के मुताबिक प्रदेश के कई इलाको में जबरदस्त बरसात हो सकती है.

बारिश के साथ तूफानी हवाएं

मौसम विभाग के मुताबिक उत्तरकाशी, चमोली, पिथौरागढ़, बागेश्वर, रुद्रप्रयाग और देहरादून में भारी बारिश की संभावना है. मौसम विभाग ने आशंका जताई है कि मैदानी इलाकों में भी हल्की बरसात बनी रहेगी. मौसम डायरेक्टर विक्रम सिंह ने बताया कि प्रदेश के ऊंचाई वाले इलाकों में बरसात के साथ तूफानी हवाएं चल सकती है. विभाग ने खास तौर पर 1 और 2 मार्च को मौसम बदलने का अलर्ट जारी किया है.

Advertisement
Advertisement