scorecardresearch
 

₹40 हजार के सिक्के लेकर स्कूटी खरीदने पहुंचा किसान...बड़े चाव से घंटों तक गिनते रहे कर्मचारी, शोरूम मालिक की भर आई आंखें

Farmer Buys Scooter with ₹40000 in Coins: होंडा शोरूम में एक किसान अपने परिवार के साथ स्कूटी खरीदने पहुंचा. स्कूटी खरीदने का यह तरीका थोड़ा हटकर था, जिसने शोरूम में मौजूद सभी लोगों को हैरान कर दिया.

Advertisement
X
शोरूम के कर्मचारी घंटों तक गिनते रहे सिक्के.(Photo:Screengrab)
शोरूम के कर्मचारी घंटों तक गिनते रहे सिक्के.(Photo:Screengrab)

छत्तीसगढ़ के जशपुर जिला मुख्यालय में मेहनत की कमाई का एक अद्भुत दृश्य सामने आया, जिसने देवनारायण होंडा शोरूम में मौजूद सभी लोगों को हैरान कर दिया. यहाँ एक किसान अपने परिवार के साथ स्कूटी खरीदने पहुंचा, लेकिन भुगतान का तरीका सबसे हटकर था.

किसान ने स्कूटी की कीमत का एक बड़ा हिस्सा सिक्कों में चुकाया. वह बोरे में भरकर 10 और 20 रुपये के सिक्के लेकर आया था, जिनकी कुल कीमत 40 हज़ार रुपये थी. किसान ने बताया कि उसने ये पैसे पिछले 6 महीनों की कड़ी मेहनत से बचाकर इकट्ठे किए थे.

खास बात यह रही कि सिक्कों की इस बड़ी राशि को गिनने में शोरूम के कर्मचारियों को घंटों का समय लगा. स्कूटी की बाकी की राशि का भुगतान किसान ने नोटों में किया. 

किसान की सादगी और उसकी कड़ी मेहनत से प्रभावित होकर, शोरूम के मालिक आनंद गुप्ता ने एक मिसाल पेश की. आनंद गुप्ता ने न सिर्फ खुशी-खुशी इन सिक्कों को स्वीकार किया, बल्कि किसान की मेहनत को सम्मान देते हुए किसान परिवार को स्कूटी के साथ एक खास उपहार भी भेंट किया. 

Advertisement

यह कहानी न केवल स्कूटी खरीदने के एक अनोखे तरीके को दर्शाती है, बल्कि यह भी बताती है कि मेहनत की कमाई का मूल्य कितना बड़ा होता है. 

(रिपोर्ट: शुभम सिंह)

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement